Jharkhand: झारखंड सचिवालय में होगी 455 आशुलिपिकों की बहाली, छह सितंबर से भरे जायेंगे फार्म
झारखंड सचिवालय आशुलिपिक सेवा के तहत 455 आशुलिपिकों की नियुक्ति होगी। इनमें 454 नियमित तथा एक बैकलाग पद सम्मिलित हैं। इन पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड आशुलिपिक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा-2024 का आयोजन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा किया जायेगा।
- झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जायेगी परीक्षा
रांची। झारखंड सचिवालय आशुलिपिक सेवा के तहत 455 आशुलिपिकों की नियुक्ति होगी। इनमें 454 नियमित तथा एक बैकलाग पद सम्मिलित हैं। इन पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड आशुलिपिक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा-2024 का आयोजन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा किया जायेगा।
यह भी पढ़ें:Independence Day 2024: झारखंड में अक्टूबर तक 35 हजार पदों पर करेंगे बहाली: CM हेमंत सोरेन
आयोग ने बुधवार को इसका विज्ञापन जारी कर दिया। इसके तहत इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए छह सितंबर से पांच अक्टूबर तक आनलाइन फार्म भरे जायेंगे। आनलाइन आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन सात से 10 अक्टूबर तक होगा। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए संबंधित कौशल योग्यता के साथ-साथ स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।यह प्रतियोगिता परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में कौशल जांच परीक्षा होगी। यह परीक्षा अर्हक प्रकृति की होगी। दूसरे चरण में लिखित परीक्षा होगी, जो कंप्यूटर आधारित या ओएमआर शीट आधारित होगी। लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर ही मेधा सूची तैयार होगी।
अभ्यर्थी एक ही समय में रजिस्ट्रेशन, परीक्षा शुल्क भुगतान, फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले सकते हैं। परीक्षा शुल्क 100 रुपयेपरीक्षा शुल्क 100 रुपये निर्धारित है। झारखंड राज्य के एससी, एसटी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये है। झारखंड राज्य के 40 प्रतिशत अथवा इससे अधिक दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट अनुमान्य है।
परीक्षा का स्वरूप
आयोग द्वारा सीबीटी मोड/ओएमआर आधारित परीक्षा ली जायेगी। झारखंड सचिवालय आशुलिपिक सेवा संवर्ग के अधीन आशुलिपिक कोटि के पद पर नियुक्ति हेतु परीक्षा दो चरण में ली जायेगी। प्रथम चरण में कौशल जांच परीक्षा तथा द्वितीय चरण में लिखित परीक्षा होगी। कौशल जांच परीक्षा के लिए दो पत्र होंगे. दोनों पत्रों की परीक्षा एक ही तिथि को ली जायेगी। इसमें सिर्फ उत्तीर्णता प्राप्त करना आवश्यक होगा। लिखित परीक्षा के लिए दो पत्र होंगे. लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय उत्तरयुक्त होंगे। एक प्रश्न का पूर्ण अंक तीन होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक दिये जायेंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जायेगी। परीक्षा की भाषा हिंदी/अंग्रेजी होगी. लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्रों का पाठ्यक्रम मैट्रिक स्तर का होगा।
किस कटेगरी में कितने पद (नियमित नियुक्ति)
अनारक्षित : 182
एसटी : 118
एससी : 45
अत्यंत पिछड़ा वर्ग : 37
पिछड़ा वर्ग : 27
आर्थिक रूप से कमजोर : 45