Jharkhand : रांची के चुटूपालूघाटी में भीषण हादसा, चार वाहन टकराये, तीन की मौत, कई घायल
झारखंड की राजधानी रांची के ओरमांझी पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत चुटूपालूघाटी में मंगलवार की सुबह भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ है। इस घटना में एक ट्रेलर, एक ट्रैक्टर और दो कार टकराये गये। इस, हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। दो मृतक उत्तराखंड में फंसे मजदूर राजेंद्र बेदिया व सुकराम बेदिया के चचेरे भाई बताये जा रहे हैं।
रांची। झारखंड की राजधानी रांची के ओरमांझी पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत चुटूपालूघाटी में मंगलवार की सुबह भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ है। इस घटना में एक ट्रेलर, एक ट्रैक्टर और दो कार टकराये गये। इस, हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। दो मृतक उत्तराखंड में फंसे मजदूर राजेंद्र बेदिया व सुकराम बेदिया के चचेरे भाई बताये जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:Bihar: मधेपुरा DM की गाड़ी ने मधुबनी में चार को कुचला, मां-बेटी समेत दो की मौत, दो की हालत गंभीर
मरनेवालों में ट्रैक्टर का ड्राइवर, ट्रेलर का ड्राइवर और खलासी शामिल हैं। ट्रैक्टर के खलासी की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। कार में सवार लोग भी घायल हैं। सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। घटना के बाद दोनों ओर रोड जाम हो गया। आरोप है कि एक पीसीआर वैन घाटी के रास्ते से गुजरनेवाली गाड़ियों को रोककर पैसे वसूलती है। रास्ते से होकर गुजरनेवाली ट्रैक्टर को पीसीआर वैन ने पैसे वसूलनेके लिए रोका।इसी दौरान पीछे से एक ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दिया। इसके बाद लगातार दो कारें भी पीछे से आ गईं। इससे चारों वाहन आपस में टकरा गये। सभी गाड़ियां रांची से रामगढ़ की ओर जा रहीं थीं।
घटना के बाद से ही रामगढ़-रांची फोर लेन जाम हो गया। एनएच-33 के दोनों ओर जाम में सैंकड़ों गाड़ियां फंस गईं।लगभग पांच घंटे बाद 2.30 बजे जाम को हटाया गया। इसके बाद धीरे-धीरे गाड़ियों को जाम से निकाला गया।मृतकों में शामिल दो युवक उत्तराखंड टनल हादसा में फंसे मजदूर राजेंद्र बेदिया व सुकराम बेदिया के चचेरे भाई हैं। दिनेश बेदिया (24), राजेंद्र बेदिया का और शंकर बेदिया (27), सुकराम बेदिया के चचेरे भाई हैं। दोनों मृतक ओरमांझी के ही रहनेवाले थे। दिनेश बेदिया का दो बेटा और एक बेटी है। शंकर बेदिया का एक पुत्र है, जो अभी काफी छोटा है. दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।