झारखंड:एडीजी अनुराग गुप्ता को CAT ने निलंबन मुक्त करने का दिया आदेश, दो साल से सस्पेंड चल रहे हैं IPS

केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण कोर्ट (CAT) ने दो वर्ष से सस्पेंड चल रहे झारखंड कैडर के आईपीएस अफसर एडीजी अनुराग गुप्ता को निलंबन मुक्त करने का आदेश दिया है। झारखंड गवर्नमेट ने एडीजी अनुराग गुप्ता को 14 फरवरी 2020 को सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद आईपीएस अफसर अनुराग गुप्ता ने कैट की शरण ली थी।

झारखंड:एडीजी अनुराग गुप्ता को CAT ने निलंबन मुक्त करने का दिया आदेश, दो साल से सस्पेंड चल रहे हैं IPS

नई दिल्ली। केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण कोर्ट (CAT) ने दो वर्ष से सस्पेंड चल रहे झारखंड कैडर के आईपीएस अफसर एडीजी अनुराग गुप्ता को निलंबन मुक्त करने का आदेश दिया है। झारखंड गवर्नमेट ने एडीजी अनुराग गुप्ता को 14 फरवरी 2020 को सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद आईपीएस अफसर अनुराग गुप्ता ने कैट की शरण ली थी।

झराखंड: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को हाई कोर्ट से मिली बेल, पटना राबड़ी आवास में जश्न
राज्यसभा चुनाव प्रभावित करने के आरोप में हुए थे सस्पेंड
एडीजी अनुराग गुप्ता के खिलाफ 2016 में राज्यसभा चुनाव के बाद बाबूलाल मरांडी ने एक ऑडियो टेप जारी किया था। इस कथित टेप में एडीजी अनुराग गुप्ता, तत्कालीन एमएलए निर्मला देवी, उनके हसबैंड एक्स मिनिस्टर योगेंद्र साव के बीच बातचीत की बात सामने आई थी। मामला सामने आने के बाद पूरे मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की गई थी। प्रथम दृष्टया जांच के बाद आयोग ने एफआईआर का आदेश दिया था. गृह विभाग के अवर सचिव अवधेश ठाकुर के बयान पर सरकार ने तब एफआइआर दर्ज करवाया था। इस मामले में फरवरी 2020 महीने में अनुराग गुप्ता को सस्पेंड करने के बाद स्टेट गवर्नमेंट ने डिपार्टमेंटल प्रोसिडेंग शुरू की थी। इसमें उन्हें क्लीन चिट दिया गया था।
पुलिस हेडक्वार्टर ने की थी सस्पेंशन मुक्त करने की अनुशंसा

झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर ने एडीजी को सस्पेंशन मुक्त करने की अनुशंसा सरकार से की है। एडीजी के फाइल पर सर्विस कोड का हवाला भी दिया गया है। उल्लेख किया गया है कि दो साल से अधिक समय तक किसी भी अफसर को स्टेट गवर्नमेंट सस्पेंड नहीं रख सकती है। इसके लिए स्टेट गवर्नमेंट को सेंट्रल के सामने ठोस साक्ष्य रखना होगा। एडीजी अनुराग गुप्ता ने भी अपने लेवल से इन्हीं सभी तथ्यों को सामने रखते हुए पुलिस हेडकवार्टर व गवर्नमेंट को लेटर लिखा था। पुलिस हेडक्वार्टर एडीजी अनुराग गुप्ता के लेटर के आधार पर कुछ दिन पहले ही गवर्नमेंट से उन्हें सस्पेंशन से मुक्त करने की अनुशंसा की थी। हालांकि यह फाइल सीएम के पास पेंडिंग है। 

दो साल से सस्पेंड हैं एडीजी अनुराग गुप्ता

राज्यसभा चुनाव में हार्स ट्रेडिंग के मामले में आरोपित रहे एडीजी अनुराग गुप्ता को हेमंत सोरेन गवर्नमेंट ने 14 फरवरी 2020 को सस्पेंड कर दिया था। श्री गुप्ता 14 फरवरी 2022 को अपने सस्पेंशन का दो साल पूरा भी कर लिया है। इस अवधि में उनके खिलाफ डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग भी पूरी हो गई। इसमें उनके खिलाफ लगे आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी। एडीजी खिलाफ रांची के जगन्नाथपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR में भी ठोस एवीडेंस नहीं मिल सका है। इस केस का इन्विस्टीगेशन अभी जारी है।