Jharkhand: दुमका में 10 हजार रुपये घूस लेते ASI अरेस्ट, ACB ने जरमुंडी में दबोचा
एसीबी की टीम ने दुमका जिले के जरमुंडी पुलिस स्टेशन के एक एएसआई राजकुमार सिंह को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ अरेस्ट किया है। इस मामले में एएसआई के एक सहयोगी स्वरूप सिन्हा को भी पकड़ा गया है।
दुमका। एसीबी की टीम ने दुमका जिले के जरमुंडी पुलिस स्टेशन के एक एएसआई राजकुमार सिंह को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ अरेस्ट किया है। इस मामले में एएसआई के एक सहयोगी स्वरूप सिन्हा को भी पकड़ा गया है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: JJMP नक्सलियों का गढ़वा में उत्पात, दस्ते ने पुल कंस्ट्रक्शन वर्क में लगे मजदूरों को पीटा
गरडी के अभिषेक कुमार ने एएसआइ राज कुमार सिंह विरुद्ध एंटी करप्शन ब्यूरो के दुमका ऑफिस में कंपलेन की थी। अभिषेख उनके विरुद्ध बिजली चोरी का केस हुआ था। एएसआइ सह केस के आइ्ओ रज कुमार सिंह अभिषेख के घर जाकर पैसे की मांग रहा था। टॉर्चर कर रहा था। केस में राहत दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग की जा रही थी।
अंतत: परेशान होकर अभिषेक ने एंटी करप्शन ब्यूरो में कंपलेन की। एसीबी की जांच में एएसआइ के खिलाफ आरोप सही पाया गया। अभिषेक ने जैसे ही उसने रिश्वत की राशि की पहली किश्त 10 हजार रुपये दी, एएसआई ने रुपये लेने के बाद गिनने के लिए नावाडीह निवासी स्वरूप सिन्हा को थमा दिया। मौके पर मौजूद एसीबी ने उसे ट्रैप कर लिया।