झारखंड: सियासी संकट के बीच खूंटी के लतरातू में पिकनिक मनाकर रांची लौटे UPA के सभी MLA

झारखंड सियासी संकटके बीच गवर्शनर रमेश बैस ने सीएम हेमंत सोरेन को विधानसभा की सदस्यता के अयोग्य ठहराया है। अब निर्वाचन आयोग इसे लेकर अधिसचूना जारी करेगा। सीएम हमंत सोरेन शनिवार को  झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी एमएलए को लेकर तीन बसें खूंटी के लतरातू डैम पहुंचे।लतरातू डैम में सीएम ने एमएलए के संग बोटिंग का लुत्फ उठाया।

झारखंड: सियासी संकट के बीच खूंटी के लतरातू में पिकनिक मनाकर रांची लौटे UPA  के सभी MLA
  • सीएम आवास में रात के 8.30 बजे से विधायक दल की बैठक


रांची। झारखंड सियासी संकटके बीच गवर्शनर रमेश बैस ने सीएम हेमंत सोरेन को विधानसभा की सदस्यता के अयोग्य ठहराया है। अब निर्वाचन आयोग इसे लेकर अधिसचूना जारी करेगा। सीएम हमंत सोरेन शनिवार को  झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी एमएलए को लेकर तीन बसें खूंटी के लतरातू डैम पहुंचे।लतरातू डैम में सीएम ने एमएलए के संग बोटिंग का लुत्फ उठाया।

यह भी पढ़ें:IIT ISM में  स्टूडेंट्स से रूबरू हुए SSP, बोले-आगे बढ़ने से अधिक महत्वपूर्ण है कि आपने समाज के लिए क्या किया!

खूंटी के लतरातू में पिकनिक मनाकर यूपीए के एमएलए रांची लौट आये हैं। रात 8:30 बजे से सीएम आवास में विधायक दल की बैठक होगीबताया जाता है कि है कि सीएम हेमंत सोरेन इस वक्त मुश्किलों की मझधार से गुजर रहे हैं, लेकिन इस बोट राइड से उन्होंने विपक्षी दल को अपनी मजबूती का संदेश दिया है। सीएम हेमंतसोरेन ने ट्वीट किया, 'हमारे विरोधी राजनीतिक रूप से हमसे मुकाबला करने में असमर्थ हैं। वे संवैधानिक संस्थानों का दुरुपयोग कर रहे हैं। लेकिन हम चिंतित नहीं हैं। यह वे लोग हैं जिन्होंने हमें कुर्सी दी है। आप जो कर सकते हैं करो, मेरे लोगों के लिए मेरा काम कभी नहीं रुक सकता।

कांग्रेस ने कहा है कि वह सोरेन को सर्वसम्मति के उम्मीदवार के रूप में समर्थन देगी। कांग्रेस एमएलए आलमगीर आलम ने कहा, 'हमारा गठबंधन मजबूत है। हम हेमंत सोरेन को सीएम के रूप में समर्थन देंगे।बीजेपी एमपी निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया, 'झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सूत्रों के अनुसार कुछ विधायक सुबह दो बजे लातूर पहुंचे। अधिकांश एमएलए जाने से हिचक रहे हैं। जेएमएम के सीनीयर लीडर बसंत सोरेन के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। कुछ बसें हैं एमएलए के लिए रांची में खड़ी है।'