झारखंड:अफसरों का फेसबुक हैक कर ऑनलाइन ठगी करने का आरोपी अरेस्ट, यूपी के मथुरा से दबोचा गया साहिब
झारखंड समेत कई स्टेट के सीनीयर पुलिस-प्रशासन के अफसरों के नाम का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग के एक के मेंबर को कोडरमा पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी साहिब पिता समां खां उत्तरप्रदेश के मथुरा जिला अंतर्गत कोसीकला उटावर नागला का रहने वाला है।
रांची। झारखंड समेत कई स्टेट के सीनीयर पुलिस-प्रशासन के अफसरों के नाम का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग के एक के मेंबर को कोडरमा पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी साहिब पिता समां खां उत्तरप्रदेश के मथुरा जिला अंतर्गत कोसीकला उटावर नागला का रहने वाला है।
पुलिस पूछताछ में साहिब ने अपने गैंग के दो और मेंबरों के नाम व ठिखाना बताये हैं। अब पुलिस उन दोनों गिरफ्तारी की कोशिश हैं। साहिब को पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया।पिछले महीने कोडरमा के डीसी रमेश घोलप, एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब के फेसबुक आईडी से मिलता-जुलता अकाउंट बनाकर मैसेंजर के जरिये लोगों से पैसे की मांग की जा रही थी। हालांकि, समय रहते इसकी जानकारी दोनों अफसरों को मिल गयी। इसके बाद दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस तरह की ठगी से बचने की अपील जारी की थी।
उक्त मामले में तिलैया पुलिस स्टेशन में आईटी एक्ट व अन्य सेक्शन के तहत कांड संख्या 56/21 में एफआइआर दर्ज किया गया था।मामला दर्ज होने के बाद एसपी के निर्देश पर स्पेशल टीम टीम मामले की जांच कर रही थी। इसी क्रम में पुलिस टीम मथुरा से साहिब को अरेस्ट कर कोडरमा लायी। पूछताछ के दौरान साहिब ने स्वीकार किया वह हाल के कई वर्षों से यह काम कर रहा है। उसने कोडरमा एसपी के अलावा महाराष्ट्र पुलिस के एक बड़े अफसर व अन्य का भी फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर ठगी का प्रयास कर चुका है।
कोडरमा एसपी एहतेशाम वकारीब ने बताया कि आरोपी के पास से दो मोबाइल, बैंक अकाउंट व अन्य सामान बरामद किये गये हैं।बैंक अकाउंट स्टेटमेंट देख प्रतीत होता है कि इसके माध्यम से माह में तीन से चार लाख तक का ट्रांजेक्शन होता था। वह लगातार इस तरह फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी का प्रयास करता था।