Jharkhand Assembly Election 2024: BJP के साथ एनडीए गठबंधन में आजसू को मिली 10 सीटें

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी, आजसू, जेडीयू व एलजेपी में गठबंधन हो गया है। एनडीए गठबंधन में आजसू के हिस्से में 10 सीटें जा सकती है।जेडीयू को दो व लोजपा रामबिलास को एक सीट दी जा रही है।बीजेपी का आजसू के साथ मांडू और बड़कागांव सीट को लेकर अबी किचकिच चल रही है। बीजेपी मांडू और बड़कागांव दोनों ही विधानसभा सीट आजसू को नहीं देना चाहती है।

Jharkhand Assembly Election 2024: BJP के साथ एनडीए गठबंधन में आजसू को मिली 10 सीटें
दो सीटों पर किचकिच।
  • रोशन चौधरी BJP में हो सकते हैं शामिल
  • सुदेश महतो टुंडी से भी लड़ सकते हैं चुनाव

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी, आजसू, जेडीयू व एलजेपी में गठबंधन हो गया है। एनडीए गठबंधन में आजसू के हिस्से में 10 सीटें जा सकती है।जेडीयू को दो व लोजपा रामबिलास को एक सीट दी जा रही है।बीजेपी का आजसू के साथ मांडू और बड़कागांव सीट को लेकर अबी किचकिच चल रही है। बीजेपी मांडू और बड़कागांव दोनों ही विधानसभा सीट आजसू को नहीं देना चाहती है।

यह भी पढ़ें:Jharkhand Assembly Election 2024:BJP कैंडिडेट के नाम लगभग तय, कभी भी हो सकती है ऑफिसियल घोषणा

मांडू और बड़कागांव दोनों ही विधानसभा सीट को लेकर आजसू अड़ी है। कहा जा रहा है कि बड़कागांव से आजसू के कैंडिडेट रहे रोशन चौधरी को बीजेपी में में शामिल कराने की तैयारी है। हालांकि, आजसू सोर्सेज का का कहना है कि इस पर पूरी तरह से सहमति नहीं बनी है। बीजेपी अब टुंडी सीट आजसू को देने के लिए तैयार है, लेकिन यहां से यह सीट सुदेश महतो के लिए ही छोड़ेगी। सोर्सेज के अनुसार NDAमें सीट बंटवारे पर तय फार्मूला के अनुसार आजसू को सिल्ली, रामगढ़, गोमिया, जुगसलाई, मनोहरपुर, पाकुड़, डुमरी, टुंडी, ईचागढ़, लोहरदगा विधानसभी सीट दी गयी है। जेडीयू को जमशेदपुर पश्चिमी व तमाड़ सीट मिली है।