Jharkhand Assembly Election 2024:BJP कैंडिडेट के नाम लगभग तय !, कभी भी हो सकती है ऑफिसियल घोषणा

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी सेंट्रल लीडरशीप ने कैंडिडेटों के नाम फाइनल कर लिये हैं। बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की मंगलवार को नई दिल्ली में हुई बैठक हुई इसमें कैंडिडेट्स के नाम लगभग तय कर लिये गये हैं।

Jharkhand Assembly Election 2024:BJP कैंडिडेट के नाम लगभग तय !, कभी भी हो सकती है ऑफिसियल घोषणा
दो सीटिंग एमएलए का टिकट कटा।
  • धनबाद से राज सिन्हा, निरसा से अपर्णा, झरिया से रागिनी, बाघमारा से शत्रुघ्न व सिंदरी  तारा को  टिकट

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी सेंट्रल लीडरशीप ने कैंडिडेटों के नाम फाइनल कर लिये हैं। बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की मंगलवार को नई दिल्ली में हुई बैठक हुई इसमें कैंडिडेट्स के नाम लगभग तय कर लिये गये हैं। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand : ACB ने देवघर के सिविल सर्जन 70 हजार रुपये घूस लेते किया अरेस्ट

बीजेपी झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए दो फेज में कैंडिडेट लिस्ट जारी कर सकती है। पहली लिस्ट में तीन दर्जन से ज्यादा सीटों पर कैंडिडेट उतारे जा सकते हैं। रांची, कांके व जमुआ के सीटिंग एमएलए का टिकट कट गया है। हटिया एमएलए नवीन जायसवाल को रांची सीट से उतारा जा रहा है। कांके सीट पर कमलेश राम व जमुआ सीट से कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आयी डॉ मंजू कुमारी का नाम फाइनल किया गया है। मंजू जमुआ की एक्स एमएलए सुकुर रविदास की बेटी है।

बीजेपी ने हटिया सीट से कांग्रेस लीडर रहे अजय नाथ शाहदेव को मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। बीजेपी के इंटरनेनल सोर्सेज के अनुसार, एक्स सीएम अर्जुन मुंडा की वाइफ मीरा मुंडा पोटका व गिरिडीह के एक्स एमपी रवींद्र पांडेय बेरमो से चुनाव लड़ सकते हैं।राजधनवार विधानसभा सीट से एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी, गिरिडीह से निर्भय शाहबादी, चंदनकियारी से अमर बाउरी, बोकारो से बिरंची नारायण,गांडेय से मुनिया देवी,धनबाद से राज सिन्हा, झरिया से रागिनी सिंह, निरसा से अर्पणा सेनगुप्ता, सिंदरी से एमएलए  इंद्रजीत महती की पनी तारा देवी और बाघमारा विधानसभा सीट से एमपी ढुल्लू महतो के भाई शत्रुघ्न महतो को मैदान में उतारा जा रहा है। 
कोडरमा से डॉ नीरा यादव, हजारीबाग से डॉ प्रदीप प्रसाद, मधुपुर से गंगा नारायण सिंह, सारठ से रणधीर सिंह, बगोदर से नागेंद्र महतो, बरकट्ठा से अमित यादव व  बरही से मनोज यादव मैदान में उतरेंगें।चक्रधपुर से रविभूषण समड, जगरनाथपुर से गीता कोड़ा, गोड्डा से अमित मंडल, महगमा से अशोक भगत, नाला से साधन महतो को चुनाव लड़ाया जायेगा। भवनाथपुर से भानु प्रताप शाही, राजमहल से अनंत ओझा, सरायकेला से चंपई सोरेन, खुंटी से नीलकंढ सिंह मुंडा, विश्रामपुर से रामचंद्र चंद्रवंशी, पलामू से आलोक चौरसिया, गढ़वा से सत्येंद्र नाथ तिवारी व हुसैनाबाद विधानसभा सीट से कमलेश सिंह को बीजेपी कैंडिडेट बनायेगी।