Jharkhand Assembly Election 2024: अंबर लकड़ा बने देवघर एसपी, हटाये गये अजित पीटर डुंगडुंग

चुनाव आयोग के निर्देश के बाद झारखंड गवर्नमेंट ने देवघर के एसपी अजित पीटर डुंगडुंग को हटा दिया है। इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी करते हुए गवर्नमेंट ने आयोग को अवगत कराया।

Jharkhand Assembly Election 2024: अंबर लकड़ा बने देवघर एसपी, हटाये गये अजित पीटर डुंगडुंग
अंबर लकड़ा (फाइल फोटो)।

रांची। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद झारखंड गवर्नमेंट ने देवघर के एसपी अजित पीटर डुंगडुंग को हटा दिया है। इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी करते हुए गवर्नमेंट ने आयोग को अवगत कराया। इसके बाद गवर्नमेंट ने एसपीकी पोस्टिंग के लिए ने तीन आइपीएस अफसरों का पैनल आयोग को भेजा। पैनल में अंबर लकड़ा, सरोजनी लकड़ा व मनीष टोप्पो का नाम शामिल था। आयोग ने अंबर लकड़ा के नाम पर मंजूरी दी, जिसके बाद अंबर लकड़ा को देवघर का नया एसपी बना दिया गया है।

यह भी पढ़ें:Uttar Pradesh:वाराणसी में चार मर्डर से सनसनी,तीन बच्चों और वाइफ की मर्डर कर बिजनसमैन ने की सुसाइड

2011 बैच के आईपीएस अफसर अंबर लकड़ा जैप-3 गोविंदपुर के कमांडेंट थे। वे पूर्व में दुमका के एसपी रह चुके हैं। आयोग ने पांच दिन पहले ही राज्य सरकार को आदेश दिया था कि एसपी देवघर अजित पीटर डुंगडुंग को हटाएं। आयोग के आदेश के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो एक दिन पहले ही आयोग ने कड़ी टिप्पणी करते हुए राज्य सरकार से पूछा था कि पूर्व में दिये गयेआदेश का कितना अनुपालन हुआ। इसके बाद सरकार ने सोमवार को इससे संबंधित आदेश जारी किया। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के समय भी अजित पीटर डुंगडुंग को चुनाव आयोग ने एसपी देवघर के पद से हटा दिया था। हालांकि, चुनाव के समाप्त होते ही उन्हें फिर से एसपी देवघर बना दिया गया था।

अजीत पीटर डुंगडुंग के विरुद्ध आयोग को शिकायत मिली थी कि तीन मामलों के फरार आरोपित शिवदत्त शर्मा ने जसीडीह पुलिसस्टेशन पहुंचकर एमपी निशिकांत दुबे के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी थी। इसपर सवाल उठा था कि फरार आरोपित पुलिस स्टेशन पहुंचकर एफआइआर दर्ज कराता है और पुलिस उसे अरेस्ट नहीं करती है।