Uttar Pradesh:वाराणसी में चार मर्डर से सनसनी,तीन बच्चों और वाइफ की मर्डर कर बिजनसमैन ने की सुसाइड

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में भेलूपुर पुलिस स्टेशन एरिया के भदैनी में तांत्रिक के कहने पर एक बिजनसमैन अपने ही फैमिली के चार लोगों की गोली मारकर की मर्डर कर दी। खुद सुसाइड कर ली है। शराब बिजनसमैन राजेंद्र गुप्ता ने अपनी वाइफ और तीन बच्चों को मौत घाट उतार दिया।

Uttar Pradesh:वाराणसी में चार मर्डर से सनसनी,तीन बच्चों और वाइफ की मर्डर कर बिजनसमैन ने की सुसाइड
चारों मृतक (फाइल फोटो)।
  • तांत्रिक के कहने पर बिजनसमैन न पूरे परिवार का किया खात्मा

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में भेलूपुर पुलिस स्टेशन एरिया के भदैनी में तांत्रिक के कहने पर एक बिजनसमैन अपने ही फैमिली के चार लोगों की गोली मारकर की मर्डर कर दी। खुद सुसाइड कर ली है। शराब बिजनसमैन राजेंद्र गुप्ता ने अपनी वाइफ और तीन बच्चों को मौत घाट उतार दिया। इसके बाद दूसरे घर पर जाकर खुद को भी गोली मारकर सुसाइड कर ली। मृतकों में राजेंद्र, उनकी वाइफ नीतू गुप्ता (45 वर्ष), बेटा नवनीत गुप्ता (25 वर्ष), बेटा सुभेंदर गुप्ता (15 वर्ष) और बेटी गौरंगी गुप्ता (16 वर्ष) शामिल हैं। मौके पर डीएम, कमिश्नर के साथ पहुंची पुलिस टीम ने छानबीन की है।  

यह भी पढ़ें:Chhath Puja 2024: नहाय खाय से शुरू हुआ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ, खरना कल

बताया जाता है कि भदैनी स्थित पॉवर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता अपनी फैमिली के साथ रहता था। फैमिली में उसकी वृद्ध मां, वाइफ नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नवनेंद्र व सुबेंद्र थे। राजेंद्र की देशी शराब की दुकान है। पुलिस अब उस तांत्रिक की तलाश कर रही है जिसके कहने पर राजेंद्र ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। पड़ोसियों के अनुसार तांत्रिक ने बिजनसमैन से कहा था कि उसकी वाइफ कारोबार में बाधा है। इस कारण वह दूसरी शादी के चक्कर में भी पड़ा था। अक्सर इसे लेकर वाइफ-हसबैंड में झगड़ा होता था। घर में कारोबारी की मां भी थी

लेकिन काफी बुजुर्ग होने के चलते वह ठीक सेन तो बोल पा रहीं और न चल-फिर पाती हैं। अब वह ही अकेली बची हैं।राजेंद्र गुप्ता की वृद्ध मां घर पर मौजूद हैं, लेकिन उम्र अधिक होने की वजह से वे हिल-डुल पाने में असमर्थ हैं। राजेंद्र के मकान में 15 से 20 किराएदार रहते हैं, लेकिन किसी को भी इस वारदात का अंदेशा नहीं हुआ। घटना का की जानकारी मंगलवार की दोपहर तब लगी जब नौकरानी रेणु वर्मा घर पर काम करने के लिए आयी। नौकरानी ने बताया कि मैं यहां पांच साल से काम कर रही हूं। सब कुछ अच्छा चल रहा था। सोमवार शाम को मैं खाने बनाने आयी तो घर में सिर्फ दो बच्चे थे। मैं खाना बनाकर लगभग 6.30 बजे चली गयी। इसके बाद मंगलवार की सुबह सबसे पहले सफाई करनेवाली रीता पहुंची। उसने आवाज दी लेकिन किसी का जवाब नहीं मिलने पर उसने दरवाजा खटखटाया। हल्के से धक्के में दरवाजा खुल गया। देखा तो कमरे में चारों लोगों की बॉडी पड़ी है। आसपास खून बिखरा था। यह देखते ही रीता बेहोश हो गयी। तत्काल पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।पड़ोसियों की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस राजेंद्र के घर घुसी तो देखा चार बॉडी पड़े हैं। राजेंद्र नहीं था। घटना के समय घर में उसकी वृद्ध मां थी पर उसे कुछ पता नहीं चल सका।

10 किलोमीटर दूर मिली राजेंद्र की बॉडी

पुलिस ने राजेंद्र गुप्ता को पकड़ने के लिए उसके मोबाइल को ट्रेस किया। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। आरोपी राजेन्द्र की बॉडी घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर रोहनिया के सदलपुर-लठियां स्थित निर्माणाधीन मकान में मिला है। उसकी मर्डर की गई या सुसइड, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। फोरेंसिक टीम बुलाई गई है। मृतक की कनपटी पर गोली लगी है। बताया जाता है कि मारा गया बड़ा बेटा नवनेंद्र बेंगलुरु में मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर था। वह दिवाली पर छुट्‌टी लेकर घर आया था। घर पर छठ मनाने की तैयारियां चल रही थीं। छोटा बेटा और बेटी डीपीएस में पढ़ते थे। 

 ज्योतिषी के कहने पर वाइफ से रहती थी अनबन

पड़ोसियों का कहना है कि राजेंद्र किसी ज्योतिषी के कहने पर वाइफ को अपने काम में बाधा मानने लगा था। इस कारण वह वाइफसे दूसरी शादी को लेकर भी अक्सर बहस करता था। पड़ोसियों की माने तो राजेंद्र संपत्ति विवाद में अपने भाई-भाभी, पिता और दो गार्ड की मर्डर के पुराने मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है। राजेंद्र गुप्ता को पैसे की कोई कमी नहीं थी। उसके पास शहर में कुल चार घर हैं। दो घर तो 50-50 कमरों के हैं। जिस घर में मर्डर केस को अंजाम दिया गया है उसमें 20 कमरे का किराया 80 हजार आता था। 30 कमरों का रेंट दो लाख से ज्यादा था। इसके अलावा भदैनी में ही दूसरेघर से भी लगभग दो लाख से ज्यादा रेंट मिलता था। उसके पास देसी शराब के ठेके और रिक्शा का गैराज है। 100 से ज्यादा रिक्शा है।