Jharkhand Assembly Elections 2024: JMM में शामिल हुए लुईस मरांडी सहित BJP के आधा दर्जन बड़े नेता

झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। सीएम हेमंत सोरेन ने एक्स मिनिस्टर लुईस मरांडी सहित आधा दर्जन बड़े नेता को झामुमो में शामिल कराया है।

Jharkhand Assembly Elections 2024: JMM में शामिल हुए लुईस मरांडी सहित BJP के आधा दर्जन बड़े नेता
बीजेपी में भगदड़।
  • हेमंत सोरेन ने मारा बड़ा दांव
  • बीजेको लगा बड़ा झटका

रांची। झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। सीएम हेमंत सोरेन ने एक्स मिनिस्टर लुईस मरांडी सहित आधा दर्जन बड़े नेता को झामुमो में शामिल कराया है।

यह भी पढ़ें:Jharkhand Assembly Elections 2024: AJSU ने जारी की आठ कैंडिडेट की लिस्ट, सुदेश सिल्ली से लड़ेंगे चुनाव

बीजेपी लीडर, दुमका की एक्स एमएलए व एक्स मिनिस्टर लुईस मरांडी, एक्स एमएलए घाटशिला लक्ष्मण टुडू, एक्स एमएलए बहरागोड़ा कुणाल षाड़ंगी, सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के एक्स कैंडिडेट गणेश महली, पूर्वी सिंहभूम के भाजपा जिलाध्यक्ष बारी मुर्मू, बीजेपी लीडर बास्को बेसरा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ले ली है।

जामा या दुमका से चुनाव लड़ सकती है लुईस

लुइस मरांडी ने सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की। वह जामा या दुमका विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम की कैंडिडेट हो सकती हैं। लुइस मरांडी ने कहा कि 24 साल उन्होंने बीजेपी में बिताए। राजनीतिक जीवन की शुरुआत बीजेपी से की। उन्होंने कहा कि पहली बार उन्होंने दुमका में बीजेपी का परचम लहराया। अभी यह महसूस हो रहा है कि पार्टी के निष्ठावान व समर्पित कार्यकर्ताओं को दरकिनार करने की लगातार कोशिश तेज हुई है। अन्य दलों से आये नेता बीजेपी में हावी दिखते हैं।

उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर गुटबाजी चरण पर पहुंच गई है। इसी का परिणाम है कि दुमका जैसी प्रतिष्ठित सीट पर बीजेपी एक बार जीत हासिल करने के बाद लगातार हार का सामना कर रही है। पार्टी संगठन में अनुशासन की धज्जियां उडाई जा रही है।