झारखंड: कांग्रेस MLA इरफान, नमन विक्सल, राजेश कच्छप की विधानसभा सदस्यता रद होगी, नोटिस जारी
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 30 जुलाई की शाम 49 करोड़ रुपये कैश के साथ पकड़े गये झारखंड कांग्रेस एमएलए इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोनगाड़ी और राजेश कच्छप की विधानसभा सदस्यता समाप्त की जा सकती है। कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के आग्रह पर विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने तीनों एमएलए को नोटिस भेजा है।
- 49 लाख कैश के साथ पकड़ाये थे पश्चिम बंगाल के हावड़ा में
रांची। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 30 जुलाई की शाम 49 करोड़ रुपये कैश के साथ पकड़े गये झारखंड कांग्रेस एमएलए इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोनगाड़ी और राजेश कच्छप की विधानसभा सदस्यता समाप्त की जा सकती है। कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के आग्रह पर विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने तीनों एमएलए को नोटिस भेजा है।
यह भी पढ़ें:झारखंड: CM हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द, गवर्नर ने चुनाव आयोग की सिफारिश पर लिया फैसला
विधानसभा सचिवालय ने तीनों एमएलए को नोटिस भेजे जाने की पुष्टि की है। कोलकाता हाइ कोर्ट से अंतरिम सशर्त जमानत मिलने के कारण तीनों एमएलए वहीं ही रह रहे है। तीनों एमएलए को विशेष दूत के माध्यम से नोटिस पहुंचाया जा चुका है। कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो को पत्र लिखकर दल विरोधी गतिविधियों का हवाला देते हुए आग्रह किया है कि तीनों एमएलए की सदस्यता रद कर दी जाए। विधानसभा अध्यक्ष के न्यायाधिकरण में एक सितंबर को इसपर सुनवाई आरंभ होगी। तीनों एमएलए को स्वयं या एडवोकेट के माध्यम से एक सितंबर तक आरोपों से संबंधित जवाब स्पीकर न्यायाधिकरण को सौंपना है।
यह है नोटिस का मजमून
विधानसभा अध्यक्ष द्वारा तीनों एमएलए को भेजी गई नोटिस में कहा गया है कि आपके खिलाफ कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने अयोग्यता संबंधी याचिका दायर की है। इसका आधार कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की और भूषण बाड़ा द्वारा उन्हें की गई शिकायत है। शिकायत में है कि आपने दस करोड़ रुपये का आफर और मंत्री पद का लोभ दिया। आप स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से स्पीकर न्यायाधिकरण में एक सितंबर तक अपना पक्ष प्रस्तुत करें।
हमें पार्टी आलाकमान पर विश्वास
आरोपों के घेरे में आए कांग्रेस के तीनों एमएलए ने कोलकाता से मोबाइल पर बातचीत करते हुए स्वीकार किया कि उन्हें विधानसभा अध्यक्ष की नोटिस मिली है। तीनों ने कहा कि हमलोगों को कांग्रेस आलाकमान पर पूरा विश्वास है। हम किसी भी स्तर से गलत नहीं हैं। हमारे खिलाफ तथ्यहीन आरोप लगाये जा रहे हैं। हमलोग पार्टी अलाकमान के साथ-साथ प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय और महासचिव केसी वेणुगोपाल के समक्ष बातें रखेंगे। हमें पूरा विश्वास है कि न्याय मिलेगा।
झारखंड के तीनों MLA 30 जुलाई को 49 लाख कैश के साथ हुए थे अरेस्ट
हावड़ा जिला के पांचला में एनएच 16 पर हावड़ा रूरल पुलिस ने झारखंड के तीन कांग्रेस एमएलए इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगारी सहित पांच लोगों को 49 लाख रुपये कैश के साथ अरेस्ट किया था। रानीहाटी मोड़ पर 30 जुलाई की शाम पुलिस चेकिंग में 49 लाख रुपये कैश एमएलए की फारचुनर गाड़ी से मिली थी।गा ड़ी में तीनों एमएलए के साथ ड्राइवर व एक नेता भी शामिल था।हावड़ा में तीनों एमएलए के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120बी, 171ई व 34 के साथ-साथ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 8 व 9 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद मामले की जांच सीआइडी को सौंप दी गयी।
हावड़ा जिला कोर्ट ने तीनों एमएलए को 10 दिनों की सीआईडी कस्टडी में भेजा था। सीजेएम कोर्ट ने सभी आरोपियों को चार दिन अर्थात् 14 अगस्त तक सीआईडी कस्टडी में भेज दिया था। 14 अगस्त को पूछताछ पूरी होने के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआइडी ने तीनों को जेल भेज दिया था। झारखंड के तीन कांग्रेस एमएलए राजेश कच्छप, नमन बिक्सल कोंगारी और इरफान अंसारी,गाड़ी ड्राइवर चंदन कुमार और कांग्रेस नेता कुमार प्रतीक को भी अरेस्ट किया गया था। झारखंड कांग्रेस ने तीनों एमएलए को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। तीनों एमएलए के खिलाफ बेरमो एमएलए कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने पुलिस में सरकार गिराने, नयी सरकार में मिनिस्टर बनाने व 10 करोड़ रुपये प्रलोभन देने का आरोप लगाया था। अनूप को फोन कर असम सीएम से मिलाने की बात कही गयी थी। तीनों एमएलए को कलकत्ता हाई कोर्ट ने 17 अगस्त को तीनों एमएएलए को सशर्त बेल दे दी है।