झारखंड: विधानसभा में बीजेपी एमएलए पढ़ते रहे हनुमान चालीसा, स्पीकर बोले- आसन को फुटपाथ मत बनाइए

झारखंड विधानसभा के मानसूत्र सत्र शुरू होने से पहले ही बीजेपी विधायक सदन के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया। देवघर से बीजेपी विधायक नारायण दास बेलपत्र की माला पहनकर सदन पहुंचे। सत्र शुरू होने पर भी बीजेपी विधायक हनुमान चालीस का पाठ करते रहे। सदन में भी पक्ष-विपक्ष में तनातनी हुई।इससे नाराज स्पीकर रबिंद्रनाथ महतो ने कहा कि आसन को फुटपाथ मत बनाइए।

झारखंड: विधानसभा में बीजेपी एमएलए पढ़ते रहे हनुमान चालीसा, स्पीकर बोले- आसन को फुटपाथ मत बनाइए
  • विपक्षी एमएलए ने कहा- हेमंत सरकार को सद्बुद्धि मिले
  • स्पीकर बोले- भगवान आपको समझदारी दे

रांची। झारखंड विधानसभा के मानसूत्र सत्र शुरू होने से पहले ही बीजेपी विधायक सदन के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया। देवघर से बीजेपी विधायक नारायण दास बेलपत्र की माला पहनकर सदन पहुंचे। सत्र शुरू होने पर भी बीजेपी विधायक हनुमान चालीस का पाठ करते रहे। सदन में भी पक्ष-विपक्ष में तनातनी हुई।

इससे नाराज स्पीकर रबिंद्रनाथ महतो ने कहा कि आसन को फुटपाथ मत बनाइए।स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने कहा, 'विपक्ष को हनुमान जी सद्बुद्धि, बल और विद्या भी दें। बीजेपी एमएलए बता दें कि हनुमान चालीसा का पाठ कब और किस रूप में किया जाता है।

झारखंड विधानसभा में नमाज अदा करने के लिए अलग कमरे आवंटन  सोमवार को BJP एमएलए ने भजन-कीर्तन किया था।  मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान सभी ने गले में जय श्रीराम का पट्‌टा भी बांधा। BJP विधायक दल के नेता और एक्स सीएम बाबू लाल मरांडी ने कहा, 'विधानसभा को संकट से मुक्ति दिलाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।बीजेपी के चीफ ह्विप विरंची नारायण ने कहा कि ये लोकतंत्र का मंदिर है। हम भी चाहते हैं कि यहां हनुमान चालीसा का पाठ न हो, लेकिन जब स्पीकर सरकार के इशारे पर यहां नमाज अदा करवा सकते हैं तो हमें भी यहां हनुमान चालीसा का पाठ करना होगा।

झारखंड: पीएम मोदी गहना रूपी देश की संपत्ति बेच रहे हैं: दीपेंद्र सिंह हुड्डा 

सारठ एमएलए रणधीर सिंह ने कहा कि 'सरकार जब तक नमाज अदा करने के लिए अलग कमरे के अलॉटमेंट का आदेश वापस नहीं ले लेती तब तक हम हनुमान चालीसा का पाठ करते रहेंगे। अमित मंडल ने कहा, 'ये सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। इससे जनता को मुक्ति दिलाने के लिए हम प्रदर्शन कर रहे हैं। देवघर विधायक विधानसभा के बाहर डमरू बजा रहे थे। उनका कहना है कि सरकार नींद में है उसे जगाने का यही उपाय है।

देवघर एमएलए विधानसभा के बाहर डमरू बजा रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार नींद में है उसे जगाने का यही उपाय है।देवघर एमएलए नारायण दास भोले बाबा के भक्त का रूप धारण कर पहुंचे। हाथ में डमरू गले में बेलपत्र की माला और माथे पर त्रिपुंड लगाए ये विधानसभा के बाहर झूम रहे थे। उन्होंने कहा, 'सरकार कुंभकरणी नींद में सोकर पिछले पांच महीने से बाबा बैद्यनाथ को कैद में रखे है। सरकार को जगाने के लिए डमरू बजा रहे हैं।'

नहीं चला सदन, स्पीकर ने विपक्ष से कहा मैं चला जाता हूं, आप सदन चला लीजिए

सेशन शरू होने पर भी बीजेपी एमएलए हनुमान चालीस का पाठ करते रहे. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्षी दल बीजेपी के विधायकों के बीच तनातनी हुई। इसके बावजूद बीजेपी विधायक हनुमान चालीसा का पाठ करते रहे। इससे झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबिंद्र नाथ महतो काफी नाराज हो गये। उन्होंने बीजेपी विधायकों से कहा कि आसन को फुटपाथ मत बनाइए।