झारखंड: बाबूलाल मरांडी का सीएम पर बड़ा हमला..., दंगाइयों को बचा रहे हेमंत सोरेन
झारखंड की राजधानी रांची में हुई हिंसा को लेकर झारखंड के एक्स सीएम व बीजेपी विधायकल दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने आज फिर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा शहर में लगाए गए उपद्रवियों के पोस्टर हटाना तुष्टिकरण की राजनीति है।
- पुलिस द्वारा शहर में लगाये गये उपद्रवियों के पोस्टर हटाना तुष्टिकरण की राजनीति
रांची। झारखंड की राजधानी रांची में हुई हिंसा को लेकर झारखंड के एक्स सीएम व बीजेपी विधायकल दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने आज फिर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा शहर में लगाए गए उपद्रवियों के पोस्टर हटाना तुष्टिकरण की राजनीति है।
यह भी पढ़ें:बिहार: अग्निपथ स्कीम के विरोध में बवाल, बक्सर में ट्रेन रोकी, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय में रोड पर आगजनी
.@ranchipolice के द्वारा शहर में लगाए गए उपद्रवियों के पोस्टर चंद घंटों में JMM के दबाव में उतार लिए गए।जाहिर है कि सत्ता में बैठे लोग अभी जोड़-घटाव में जुटे हैं।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) June 15, 2022
तुष्टिकरण के नुकसान न पहुंचे, भले ही शहर को आग में झोंकने वाले उपद्रवियों को बचाकर इसकी कीमत चुकाई जाए।@HMOIndia
बाबूलाल ने बुधवार को ट्वीट किया- रांची पुलिस के द्वारा शहर में लगाए गए उपद्रवियों के पोस्टर चंद घंटों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के दबाव में उतार लिये गये। जाहिर है कि सत्ता में बैठे लोग अभी जोड़-घटाव में जुटे हैं। तुष्टिकरणको नुकसान न पहुंचे, भले ही शहर को आग में झोंकने वाले उपद्रवियों को बचाकर इसकी कीमत चुकाई जाए।
मीडिया के माइक को AK47 और कैमरे को दूरबीन बताकर उपहास करना आपकी हताशा को दर्शाता है हेमन्त सोरेन जी।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) June 15, 2022
मीडिया का काम ही है सवाल पूछना।
अब सारे सवाल आपके हित में हो ऐसा तो संभव नहीं।
वैसे भी जिस संदर्भ में आपसे सवाल पूछा जा रहा है, उसपर आपकी सरकार ने राज्य की छवि तो धूमिल की ही है।