बिहार: अग्‍न‍िपथ स्‍कीम के विरोध में बवाल, बक्‍सर में ट्रेन रोकी, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय में रोड पर आगजनी

आर्मी में बहाली के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट की अग्‍न‍िपथ योजना का बिहार के युवा विरोध कर रहे हैं। डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह द्वारा अग्‍न‍िवीरों के लिए अग्‍न‍िपथ योजना की घोषणा किए जाने के दूसरे दिन बुधवार को दिन बिहार के अलग-अलग शहरों में हंगामा शुरू हो गया है।

बिहार: अग्‍न‍िपथ स्‍कीम के विरोध में बवाल, बक्‍सर में ट्रेन रोकी, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय में रोड पर आगजनी

पटना। आर्मी में बहाली के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट की अग्‍न‍िपथ योजना का बिहार के युवा विरोध कर रहे हैं। डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह द्वारा अग्‍न‍िवीरों के लिए अग्‍न‍िपथ योजना की घोषणा किए जाने के दूसरे दिन बुधवार को दिन बिहार के अलग-अलग शहरों में हंगामा शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें:Brahamastra Trailer:'ब्रह्मास्त्र' का पहला ट्रेलर रिलीज,  दिखी Vfx रचित भव्य दृश्यों की भरमार  

बक्‍सर में आर्मी बहाली की तैयारी करने वाले युवाओं ने ट्रेनों का परिचालन बाधित किया है।तो मुजफ्फरपुर में आगजनी की गयी है। बेगूसराय में भी हंगामा हुआ है।मुजफ्फरपुर में सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवा बुधवार की सुबह आर्मी बहाली बोर्ड के ऑफिस पहुंच हंगामा किया। हालांकि, मुजफ्फरपुर में हंगामा कर रहे युवाओं का कहना है कि वे पहले से जारी सेना भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए हंगामा कर रहे हैं।

दो साल से सेना बहाली बंद रहने से आक्रोश

मुजफ्फरपुर में सेना भर्ती बोर्ड के पास हंगामा कर रहे युवाओं को प्रशासन ने भगा दिया। इसके बाद  आक्रोसित अभ्यर्थी चक्कर चौक पर रोड पर टायर जलाकर यातायात बाधित कर दिया। भगवानपुर चौक पहुंचे और वहां हंगामा किया।युवाओं का कहना है कि सेना में भर्ती के लिए दो साल पहले ही शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने के बाद भी उन्‍हें नौकरी नहीं मिली है।उनका कहना है कि दो साल से सेना भर्ती कार्यालय का चक्‍कर लगाकर थक गए हैं, लेकिन कोई सही जवाब नहीं दिया जाता। युवाओं ने कहा कि इसके लिए कई बार डीएम को भी ज्ञापन दिया है। युवाओं का कहना था कि नौकरी के लिए उनकी उम्र गुजर रही है और सेना में भर्तियां रोक दी गई हैं। लाठी चार्ज कर प्रशासन ने मुजफ्फरपुर में यातायात बहाल कराया है।

बक्‍सर में जाम रहा रेलवे ट्रैक

दानापुर रेल डिवीजन के पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन - पटना जंक्‍शन रेलखंड के बक्‍सर रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने जमकर बवाल काटा है। छात्रों ने रेल पटरी पर बैठ कर ट्रैक को लगभग 45 मिनट तक जाम किए रखा। इस बीच ट्रैक जाम रहने के कारण बक्सर में जनशताब्दी एक्सप्रेस 25 मिनट तक खड़ी रही। हालांकि, मौके पर मौजूद आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार और जीआरपी थनाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद के काफी समझाने बुझाने के बाद ट्रैक छोड़कर छात्र हट गये। इसके बाद जनशताब्दी एक्सप्रेस यहां से खुली है।

पाटलिपुत्र एक्‍सप्रेस पर पथराव की अफवाह
बक्सर से गुजर रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस पर छात्रों द्वारा पथराव किए जाने की भी अफवाह उड़ी थी। जीआरपी थनाध्यक्ष ने खंडन करते बताया कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद छात्रों ने ट्रैक खाली कर दिया।
बेगूसराय में भी हंगामा
बेगूसराय शहर में भी हंगामा हो गया है। यहां एनसीसी के छात्र एवं सेना की भर्ती की तैयारी करने वाले छात्रों ने हर-हर महादेव चौक को जाम किया। युवाओं के बैनर परलिखा है कि अग्‍न‍िपथ स्‍कीम को वापस लेकर पुरानी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए।

वहीं अग्निपथ योजना के कार्यान्वयन के संबंध में एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, मुख्यालय मध्य वायु कमान एयर मार्शल आर जे डकवर्थ (एबीएसएम, वीएसएम) ने झारखंड बिहार सब एरिया में पत्रकारों से बात की। उन्‍होंने कहा कि अग्निवीर युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है। अग्निपथ योजना से युवाओं को लाभ मिलेगा। कम समय में दो अवसर प्राप्त कर सकेंगे।