Jharkhand : बाबूलाल मरांडी ने सोरेन फैमिली पर साधा निशाना, बसंत पर किया पलटवार, जनता चुनाव में कर देगी विदाई
झारखंड बीजेपी के प्रसिडेंट बाबूलाल मरांडी ने पिछले दिनों जामताड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान जल संसाधन, पथ एवं भवन निर्माण मंत्री बसंत सोरेन द्वारा दी गयी चुनौती पर पलटवार किया है। एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि मिनिस्टर बने बसंत सोरेन की बात पर हंसी आ रही है, बसंत यह भूल चुके हैं कि इसी दुमका लोकसभा क्षेत्र की जनता ने उनके पिता शिबू सोरेन और मां रूपी सोरेन किस्कू को हरा चुकी है।
दुमका। झारखंड बीजेपी के प्रसिडेंट बाबूलाल मरांडी ने पिछले दिनों जामताड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान जल संसाधन, पथ एवं भवन निर्माण मंत्री बसंत सोरेन द्वारा दी गयी चुनौती पर पलटवार किया है। एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि मिनिस्टर बने बसंत सोरेन की बात पर हंसी आ रही है, बसंत यह भूल चुके हैं कि इसी दुमका लोकसभा क्षेत्र की जनता ने उनके पिता शिबू सोरेन और मां रूपी सोरेन किस्कू को हरा चुकी है।
यह भी पढ़ें:Vivah Muhurat 2024: खरमासव में 13 अप्रैल तक शादियों पर रहेगी रोक, अब 18 अप्रैल से बजेगी शहनाई
पहाड़िया जनजाति समाज के भाइयों-बहनों ने कल आवेदन देकर मुझे बताया कि राज्य सरकार ने कुछ महीनों का राशन नहीं दिया है।
— Babulal Marandi (Modi Ka Parivar) (@yourBabulal) March 15, 2024
यानी, प्रधानमंत्री @narendramodi जी गरीबों के लिए जो मुफ्त राशन भेज रहे हैं, उसे भी झामुमो-कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार बाजारों में बेच दे रही है।
झारखंड बिगड़े… pic.twitter.com/ZIG9S4j8t7
दुमका में मीडिया से बातचीत में बाबूलाल ने कहा कि एक साथ जनता ने उनके बड़े भाई दुर्गा सोरेन और हेमंत सोरेन को विधानसभा का मुंह तक नही देखने दिया था। वर्ष 2005 के विधानसभा चुनाव में दुर्गा सोरेन जामा और हेमंत सोरेन दुमका विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम कैंडिडेट थे। श्री मरांडी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है। जनता ने ही उनके परिवार में मां-पिताजी और भाइयों को हराया है। जनता ही उन्हें विदा करेगी।
झारखंड में भ्रष्ट झामुमो-कांग्रेस की सरकार ट्रांसफ़र पोस्टिंग के नाम पर अधिकारियों से उगाही कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप अब सरकारी दफ्तरों में बिना पैसे दिए जनता का कोई काम नहीं हो रहा।@BJP4India @narendramodi @JPNadda @AmitShah @blsanthosh @BJP4Jharkhand pic.twitter.com/qQXRINDxC4
— Babulal Marandi (Modi Ka Parivar) (@yourBabulal) March 15, 2024
कांग्रेस एमएलए अंबा प्रसाद का आरोप राजनीतिक स्टंट
उन्होंने बड़कागांव से कांग्रेस एमएलए अंबा प्रसाद द्वारा यह कहे जाने पर कि बीजेपी ने उन्हें चुनाव लड़ने का ऑफर किया था, ऑफ़र ठुकराये जाने पर इडी की कार्रवाई की गई, को राजनीतिक स्टंट बताया। बाबूलाल ने कहा कि इडी की रेडके बाद यह बयान केवल राजनीतिक है। कांग्रेस एमएलए को स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर किसने, कब उन्हें ऑफर किया था। कोई भी व्यक्ति मिला तो कब और कहां मिला। मोबाइल पर कोई बात करेगा, तो वह भी आज रिकॉर्ड में होता है। उन्होंने इडी अफसरों को नोटिस दिये जाने पर कहा कि आज झारखंड की पुलिस सरकार के टूल्स के रूप में काम कर रही है। पुलिस को ऐसा करने से बचना चाहिए।