Vivah Muhurat 2024: खरमास में 13 अप्रैल तक शादियों पर रहेगी रोक, अब 18 अप्रैल से बजेगी शहनाई
14 मार्च को खरमास शुरु होते ही शादी-विवाह का लग्न मुहूर्त समाप्त हो गया है। खरमास 14 मार्च से शुरू होकर 13 अप्रैल को समाप्त होगा। खरमास में कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं।
- 24 मार्च के बाद शादी का लग्न समाप्त
- अप्रैल के बाद मई व जून में फिर एक भी लग्न नहीं
- जुलाई के बाद फिर नवम्बर में शुरू होगा लग्न
- वर्ष 2024 दो माह लग्न से खाली
पटना। 14 मार्च को खरमास शुरु होते ही शादी-विवाह का लग्न मुहूर्त समाप्त हो गया है। खरमास 14 मार्च से शुरू होकर 13 अप्रैल को समाप्त होगा। खरमास में कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं।
यह भी पढ़ें:Jharkhand:बीजेपी लीडर के दावे से सनसनी, कहा- गोविंदपुर CO का गैंगस्टर प्रिंस खान से संबंध
यह है मान्यता
ज्योतिषाचार्यों की मानें तो दांपत्य सुख के कारक शुक्र ग्रह अभी अस्त चल रहे हैं। शुक्र ग्रह के अस्त होने के कारण इस काल अवधि में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होते हैं। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, 14 मार्च को सूर्य देव मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इस दिन से ही खरमास भी शुरू हो जाता है, जो आने वाले 30 दिनों तक चलेगा। मान्यता है कि खरमास में किये गये मांगलिक कार्य अशुभ फल देते हैं।
जब बजेगी शहनाई
खरमास समाप्त होने के बाद 18 अप्रैल से शादी-विवाह के कार्यक्रम दोबारा शुरू होंगे। अप्रैल माह में 18,19, 20, 21, 23, 24 व 25 को सात शुभ लग्न मुहूर्त हैं। इसके बाद दो माह के लिए फिर से शादियां नहीं होंगी। मई व जून माह में एक भी लग्न नहीं है। इसके बाद सात जुलाई से लग्न शुरू होगा, जो 16 जुलाई को समाप्त हो जायेगा। फिर 17 नवम्बर में लग्न शुरू होगा।।पूरे साल के लग्न में सबसे अधिक मई और जून माह में शादियां होती हैं। बीते साल मई और जून मिलाकर कुल 31 लग्न मुहूर्त थे। इस बार दो माह लग्न से खाली है।
18 अप्रैल 2024 से वैवाहिक लग्न मुहूर्त की तिथियां
माह वैवाहिक लग्न मुहूर्त की तारीखें
अप्रैल 18 से 26 तक एवं 28 तारीख को
जुलाई 9 से 17 तारीख तक
नवबंर 17, 18, एवं 22 से 26 तक
दिसबंर 2 से 5 तक एवं 9, 10, 11, 13, 15 को