IAS Pooja Singhal Case: बैंक स्टाफ की वाइफ से ED की पूछताछ, उगल रही राज, विशाल चौधरी के कारनामों की राजदार
भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद झारखंड कैडर की 2000 बैच की आइएएस अफसर पूजा सिंघल मामले में ईडी अब चार्जशीट करने की तैयारी में है। वहीं दूसरी ब्लैक मनी से बड़ा बिजनस खड़ा करने वालों सत्ता व ब्यूरोक्रैट्स के दलालों पर शिकंजा कसता जा रहा है।
- विशाल पूरा बिजनस संभालती है एक बैंक अफसर की वाइफ
- महिला के इशारे पर चलता है विशाल चौधरी का बिजनस
रांची। भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद झारखंड कैडर की 2000 बैच की आइएएस अफसर पूजा सिंघल मामले में ईडी अब चार्जशीट करने की तैयारी में है। वहीं दूसरी ब्लैक मनी से बड़ा बिजनस खड़ा करने वालों सत्ता व ब्यूरोक्रैट्स के दलालों पर शिकंजा कसता जा रहा है।
यह भी पढ़ें:झारखंड: बाबूलाल ने किया बड़ा इशारा, CM हेमंत पर कस रहा कानून का शिकंजा, डगमगा रही सरकार की नैया
इसकड़ी में स्टेट के चंद ब्यूरोक्रैट्स के करीबी विशाल चौधरी का नाम प्रमुख है। विशाल चौधरी के ऑफिस व ठिकानों पर ईडी की रेड व उससे पूछताछ में कई अहम जानकारियां हासिल हुई है। ईडी अभी एक जूनियर बैंक अफसर की वाइफ से पूछताछ कर रही है। यह महिला विशाल की करीबी है। महिला ने ईडी को विशाल की सभी राजदार के बारे में जानकारी दी है। महिला से ईडी कई राउंड की पूछताछ कर चुकी है। महिला विशाल की करीबी व राजदार रही है। कहा जाता है कि इस महिला के निर्देश पर ही विशाल के ऑफिस में सभी काम होते रहे हैं।
ईडी की पूछताछ में महिला ने विशाल चौधरी की कमाई के श्रोत, उसके कारोबार व अन्य अहम जानकारी दी है। महिला बुर्का पहनकर ईडी ऑफिस पहुंचती है। ईडी अब विशाल चौधरी से नये सिरे से पूछताछ कर रही है। वह ईडी के परमिशन के बिना अभी शहर से बाहर है। महिला से पूछताछ में ईडी को जानकारी मिली है कि विशाल चौधरी अपने ऑफिस में स्टाफ को हमेशा बदलते रहता था। उसकी पहुंच झारखंड के ब्यूरोक्रेसी में अंदर तक थी।
विशाल अक्सर विदेश टूर करता था। महंगी गाड़ियां, कपड़े,ज्वेलरी आदि पर भी खूब पैसे खर्च करता था। उसके अफिस में अफसरों का लगातार आना-जाना लगा रहता था। उससे जुड़ी गोपनीय जानकारी बाहर ज्यादा न फैले, इसे देखते हुए वह अक्सर अपने स्टाफ को बदल देता था। झारखंड के विभिन्न डिपार्टमेंट में ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए भी अफसर विशाल के संपर्क में रहते थे।