झारखंड: मोमेंटम झारखंड में घोटाले की जांच करेगी CID, एक्स CM रघुवर दास की बढ़ीं मुश्किलें
मोमेंटम झारखंड में वित्तीय अनियमितता के आरोपों की जांच की सीआइडी को दी गई है। सीएम हेमंत सोरेन की सहमति के बाद गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। आदेश की कापी उद्योग विभाग के प्रधान सचिव व डीजीपी को भी भेजी गई है।
- हेमंत सोरेन ने जारी किया आदेश
रांची। मोमेंटम झारखंड में वित्तीय अनियमितता के आरोपों की जांच की सीआइडी को दी गई है। सीएम हेमंत सोरेन की सहमति के बाद गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। आदेश की कापी उद्योग विभाग के प्रधान सचिव व डीजीपी को भी भेजी गई है।
यह भी पढ़ें:west bengal ssc scam: पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की बरामद संपत्तियों का मूल्य 100 करोड़ से ज्यादा
आदेश में सीआइडी को मोमेंटम झारखंड-ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2017 के दौरान हुए व्यय की जांच गहनता से करने को कहा गया है। सरकार को संदेह है कि मोमेंटम झारखंड के आयोजन में गंभीर वित्तीय अनियमितता बरती गई है। उद्योग विभाग ने ही सीआइडी से जांच कराने से संबंधित प्रोपोजल सीएम को दिया था। पूर्व में सीएम ने संबंधित मामले की जांच एसीबी से कराने की घोषणा की थी। इसपर विचार-विमर्श हुआ और इसकी तकनीकी पहलुओं की जानकारी ली गई। इसके बाद उद्योग विभाग ने पूरे मामले की जांच सीआइडी से कराने का विचार किया था, जिसपर बतौर मिनिस्टर के तौर पर सीएम ने अपनी स्वीकृति दे डाली।
2017 में हुआ था मोमेंटम झारखंड
मोमेंटम झारखंड का आयोजन वर्ष 2017 में हुआ था। आरोप है कि इसमें जिन 11 कंपनियों के साथ एग्रीमेंट हुआ था, उसका गठन आयोजन से कुछ माह पहले हुआ। इससे यह स्पष्ट है कि सिर्फ मोमेंटम झारखंड का लाभ लेने के उद्देश्य से ही इन कंपनियों का गठन हुआ। मोमेंटम झारखंड के दौरान कुल 238 एमओयू हुए थे, इनमें से 13 एमओयू विदेशी कंपनियों, 74 झारखंड की कंपनियों और शेष अन्य राज्यों की कंपनियों से हुए थे। केवल 25 एमओयू में 22 कंपनियों को 350 एकड़ जमीन आवंटित की गई।
100 करोड़ के घोटाले का आरोप
एक आरटीआइ कार्यकर्ता ने जनवरी 2020 में कंपलेन की थी कि पूर्व की सरकार में मोमेंटम झारखंड की शुरुआती बजट को बढ़ाया गया था। शुरुआत में इसका बजट केवल 8.5 करोड़ रुपये था, जिसे बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये कर दिया गया था। निवेशकों को बुलाने के नाम पर लंदन, जर्मनी, कनाडा और अमेरिका आदि में रोड शो आयोजित किया गया था। इसके नाम पर तत्कालीन सीएम रघुवर दास के बेटे व अन्य लोगों ने सैर-सपाटे भी किए।