Jharkhand: स्टेट के पहले Cancer Hospital का CM हेमंत सोरेन ने किया उदघाटन, मिलेंगी कई सुविधाएं
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन शुक्रवार को राजधानी के कांके के सुकरहुट्टू रोड स्थित कदमा में टाटा ट्रस्ट के रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उदघाटन किया। सीएम ने कहा कि टाटा ट्रस्ट रांची कैंसर हॉस्पिटल इलाज के लिए नहीं बल्कि यह सेंटर शोध के लिए भी जाना जायेगा। यह हॉस्पिटल स्टेट गवर्नमेंट के सहयोग से बना है, जहां कैंसर के अत्याधुनिक इलाज की सुविधा मिल पायेगी। यह रिसर्च सेंटर देश के लिए मिसाल बनेगा।
रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन शुक्रवार को राजधानी के कांके के सुकरहुट्टू रोड स्थित कदमा में टाटा ट्रस्ट के रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उदघाटन किया। सीएम ने कहा कि टाटा ट्रस्ट रांची कैंसर हॉस्पिटल इलाज के लिए नहीं बल्कि यह सेंटर शोध के लिए भी जाना जायेगा। यह हॉस्पिटल स्टेट गवर्नमेंट के सहयोग से बना है, जहां कैंसर के अत्याधुनिक इलाज की सुविधा मिल पायेगी। यह रिसर्च सेंटर देश के लिए मिसाल बनेगा।
यह भी पढ़ें:Bihar: Gaya में दो कुख्यांत नक्स लियों ने किया पुलिस के समक्ष किया सरेंडर, दर्जनों मामले में वांछित थे दोनों
The Ranchi Cancer Hospital & Research Centre (RCHRC), set up by Tata Trusts, was today inaugurated by Shri @hemantsorenjmm, Chief Minister, Government of Jharkhand. The #hospital will be operated under the aegis of the #TataCancerCareFoundation. pic.twitter.com/Nk98evHUdQ
— Tata Trusts (@tatatrusts) May 12, 2023
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में पहले कैंसर के पेसेंट की इलाज की सुविधा नहीं के बराबर थी। कई लोग समस्या से ग्रसित थे। दूसरे स्टेट में इलाज के लिए जाते थे। सरकार प्रयास कर रही थी कि स्टेट में एक कैंसर हॉस्पिटल का संचालन हो। आज रांची में स्टेट गवर्नमेंट एवं टाटा ट्रस्ट के प्रयास से आज वह दिन आया, जब एक भव्य कैंसर हॉस्पिटल का उदघाटन हुआ है। सरकार टाटा के साथ कदम से कदम मिला कर आगे चलेगी। सरकार चाहती है कि यह आदर्श कैंसर केयर सेंटर हो। यहां होनेवाला अनुसंधान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का हो।
माइलस्टोन साबित होगा कैंसर हॉस्पिटल
उन्होंने कहा कि अभी यह 25 एकड़ का कैंपस है। आगे और भव्य रूप लेगा। यहीं पर सरकार मेडिको सिटी विकसित करने जा रही है। रांची कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर राज्य के लिए माइलस्टोन साबित होगा। रांची कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर में विश्वस्तरीय आधुनिक मशीनें लगायी गयी हैं। इससे कैंसर मरीजों का गुणवत्तापूर्ण जांच तथा चिकित्सा सेवा मिल सकेगी। सीएम ने कहा कि सरकार ने पिछले कुछ महीनों में रिम्स में भी कई नयी तकनीक की मशीनें स्थापित की हैं। अब रिम्स में भी आम जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल रही है।
हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है. टाटा ट्रस्ट और राज्य सरकार मिल कर कैंसर पीड़ितों का बेहतर इलाज करेगी। कैंसर हॉस्पिटल में सिर्फ इलाज ही नहीं बल्कि कैंसर को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जायेगा।
टाटा ट्रस्ट कोलकाता और स्टेट आरोग्य सोसाइटी झारखंड के बीच एमओयू किया गया। इसके बाद आयुष्मान भारत के तहत लाभुकों को यह लाभ कोलकाता स्थित टाटा कैंसर हॉस्पिटल से मिल सकेगा। यहां से मरीजों को कोलकाता भेजकर इलाज कराया जा सकेगा।कार्यक्रम में टाटा ट्रस्ट के सीइओ सिद्धार्थशर्मा, टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन भी मौजूद थे। राज्य सरकार और टाटा के बीच इस मौके पर एमओयू हुआ एमओयू पर राज्य सरकार की ओर से निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा भुवनेश प्रताप सिंह और टाटा के संजीव कुमार अग्रवाल ने हस्ताक्षर किये।
सबको एक समान सुविधा : टाटा
टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन और ट्रस्टी नोएल टाटा ने कहा कि 100 साल पहले यहां टाटा ने अपनी कंपनी शुरू की थी। यह आज भी टाटा के लिए गर्व का विषय है। अब यहां टाटा का कैंसर हॉस्पिटल शुरू हो रहा है। यह झारखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कैंसर के मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल पायेंगी। कैंसर एक गंभीर बीमारी है। इससे कई लोगों की जान जा रही है। अभी छह राज्यों में कैंसर का इलाज हो रहा है। सबको एक समान सुविधा देनेका प्रयास हो रहा है। इसके साथ ही कैंसर को लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी चल रहा है। यहां इलाज के साथ-साथ अनुसंधान की भी सुविधा होगी।इस हॉस्पिटल में मरीजों का इलाज भी सस्ता रखा गया है, मरीज सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (सीजीएचएस) की दर से इलाज कर सकेंगे। अभी 82 बेड की सुविधा शुरू की जायेगी। इस हॉस्पिटल में 50 प्रतिशत बेड राज्य के लोगों के लिए आरक्षित होंगे।
चार सौ करोड़ की लागत से बना है हॉस्पिटल
कैंसर हॉस्पिटल 14 ऑपरेशन थिएटर, 28 आइसीयू बेड व ब्लड बैंक है। 400 करोड़ की लागत से 23.5 एकड़ भूमि में अस्पताल बना है। यह जमीन राज्य सरकार ने दी है, जो रिनपास की है। इन सुविधाओं के अतिरिक्त डॉक्टर व कर्मियों के रहने के लिए आवासीय परिसर व धर्मशाला भी है। रिम्स में भी टाटा ट्रस्ट की ओर से कैंसर स्क्रीनिंग हर दिन किया जाता है।
100 में एक्स-रे की सुविधा
टाटा कंपनी ने राज्य सरकार से समझौता किया है कि यहां मरीजों को भारत सरकार द्वारा तय सीजीएचएस दर पर इलाज की सुविधा मिलेगी। अभी मरीजों को रेडियोथेरेपी, एमआरआइ, अल्ट्रासाउंड, सिटी स्कैन जांच की सुविधा दी जायेगी। 100 रुपये में एक्स-रे किया जा रहा है, अल्ट्रासाउंड मात्र 500 रुपये में किया जा रहा है। जब अस्पताल पूर्ण रूप से चालू हो जायेगा तो जन आरोग्य सुविधा, हेल्थ इंश्योरेंस, इएसआइ, सीएम गंभीर बीमारी इलाज योजना के साथ अन्य सुविधाएं भी दी जायेगी।
कैंसर हॉस्पिटल में सुविधाएं
82 बेड की सुविधा
इनडोर और आउटडोर सुविधा
रेडिएशनओपेन और मिनिमल एक्सेस कैंसर सर्जरी
पैलिएटिव केयर
रेडियोलॉजी
लैबोरेट्री सुविधा
कीमोथेरेपी
रेडियो थेरेपी
अपर जीआइ इडोस्कोपी
कोलोनोस्कोपी
ब्रांकोस्कोपी
पेन मैनेजमेंट
एक्सरे (डिजिटल, मैमोग्राफी, सीटी स्कैन, 1.5 टीवी स्कैनर, पोर्टेबल हाइ अल्ट्रासाउंड)।