Jharkhand: CM हेमंत सोरेन ने बोकारो में मेडिकल कालेज का किया शिलान्यास

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने मंगलवार को बोकारो से तीन जिलों की जनता को 1240 करोड़ से अधिक की सौगात दी।  सीएम ने चंदनकियारी के चंडीपुरी मैदान से बोकारो में बनने वाले स्वर्गीय जगरनाथ महतो मेडिकल कालेज एवं हॉस्पिटल का शिलान्यास किया। 

Jharkhand: CM हेमंत सोरेन ने बोकारो में मेडिकल कालेज का किया शिलान्यास
सीएम ने मेडिकल कालेज का किया शिलान्यास।
  • तीन जिलों को दी 1240 करोड़ की सौगात
  • बोकारो में पांच सौ बेड के हॉस्पिटल के साथ 100 सीटों पर होगा एडमिशन
  • तीन साल में मेडिकल कालेज बनकर होगा तैयार
  •  2027 के सेशन में हो सकेगा एडमिशन

बोकारो। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने मंगलवार को बोकारो से तीन जिलों की जनता को 1240 करोड़ से अधिक की सौगात दी। सीएम ने चंदनकियारी के चंडीपुरी मैदान से बोकारो में बनने वाले स्वर्गीय जगरनाथ महतो मेडिकल कालेज एवं हॉस्पिटल का शिलान्यास किया। 

यह भी पढ़ें:Surya Grahan 2024: आज लगेगा वर्ष का आखिरी सूर्य ग्रहण, भारत में दिखाई नहीं देगा

सीएम हेमंत ने बोकारो, रामगढ़ और हजारीबाग जिले को 1240 करोड़ 57 लाख रुपये की सौगात दी। उन्होंने 50 विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। 36 करोड़ 46 लाख रुपये की योजनाओं का उद्घाटन एवं 1204 करोड़ 11 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। 
बीजेपी पर जाति-धर्म में बांटने का आरोप 
सीएम ने कहा कि प्रदेश की सरकार गांव-गांव, टोला-टोला जाकर आदिवासी-मूलवासियों की समस्याओं का निदान कर रही है। बहाली शुरू कर नौकरी दी जा रही है। वहीं बीजेपी लोगों को जाति-धर्म में बांटने का काम कर रही है। बीजेपी कभी भी आदिवासियों और मूलवासियों की हितैषी नहीं हो सकती।
हिंदू-मुस्लिम के बीच खाई पैदा कर रही बीजेपी
हेमंत सोरेन ने कहा कि हम एक तरफ झारखंड की चिंता कर रहे हैं तो बीजेपी डेमोग्राफी बदलने का मनगढ़ंत झूठ फैलाकर हिंदू-मुस्लिम के बीच खाई पैदा कर राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को उखाड़ फेंकने से ही झारखंड का भला होगा। गांव-गांव जाकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान करना होगा तभी जाकर सही मायने में ग्रामीणों का विकास हो पायेगा।
बोकारो को मेडिकल कॉलेज की की सौगात
बोकारो में आयोजित कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने बोकारो जिले में 500 बेड के मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटलल और तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन ललपनिया में 50 मेगावाट के सौर ऊर्जा प्लांट का शिलान्यास किया। स्व जगरनाथ महतो के नाम पर जगरनाथ महतो मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटलल की आधारशिला रखी गयी है। कोरोना के दौरान जगरनाथ महतो का निधन हुआ था।
रामगढ़ व हजारीबाग को भी मिली सौगात
सीएम हेमंत सोरेन ने रामगढ़ जिले के पतरातू में रेल ओवर ब्रिज का शिलान्यास किया। हजारीबाग जिले के नगर निगम भवन एवं 5000 मिलियन टम (क्षमता) कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन और झील के सौदर्यीकरण का शिलान्यास शामिल है।
मौके पर मिनिस्टर बन्ना गुप्ता, बेबी देवी, बेरमो एमएलए कुमार जय मंगल सिंह, कांग्रेस लीडर राजेश ठाकुर व जेएमएम नेता योगेंद्र महतो समेत अन्य मौजूद थे। 

सात सौ करोड़ की लागत से बोकारो में बनेगा मेडिकल कालेज 
लगभग सात सौ करोड़ की लागत से बोकारो में बनने वाले इस मेडिकल कालेज के साथ बोकारो वासियों का वर्षों का सपना पूरा हो गया है।मेडिकल कालेज का पूर्व मंत्री स्व. जगरनाथ महतो के नाम पर करने का निर्णय पूर्व की कैबिनेट में हुआ था। इसके लिए उनकी धर्मपत्नी बेबी देवी ने सीएम का आभार प्रकट किया। चांदी का मुकुट पहनाकर सीएम स्वागत किया। मेडिकल कालेज में 100 सीटों पर एडमिशन होगा एवं 500 बेड का हॉस्पिटल बनेगा।
तीन वर्षों में निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा। 2027 में यहां एडमिशन भी प्रारंभ करने का लक्ष्य रखा गया है। मेडिकल कालेज का निर्माण का काम दक्षिण भारत की ठेका कंपनी केएमभी प्रोजेक्ट लिमिटेड को दिया गया है। कंपनी ने बोकारो से पहले दूसरे प्रदेशों में भी इस प्रकार का प्रोजेक्ट पूरा किया है।
10 साल से चल रहा है प्रयास
बोकारो में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज बनने के लिए 2015 के बाद पूर्व की रघुवर सरकार में घोषणा हुई। वर्ष 2016 में बोकारो स्टील ने 25 एकड़ भूमि आवंटित किया। हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने 16 दिसंबर 2023 को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कॉलेज निर्माण को कैबिनेट की मंजूरी दी।फिर चंपाई सोरेन के सीएम बनने के बाद शिलान्यास की चर्चा हुई। मार्च 2024 में खूब चहल-पहल हुई कि लोकसभा चुनाव का आचार संहिता लागू होने के पहले मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास हो जायेगा। फिर ठेका कंपनी का विवाद कोर्ट पहुंच गया। पर वहां से हरी झंडी मिलने के बाद मंगलवार को सीएम ने इसका शिलान्यास किया।
सेक्टर 12 में बनेगा मेडिकल कालेज
मेडिकल कॉलेज के लिए राज्य सरकार को बोकारो सेक्टर-12 में बीएसएल की ओर से 25 एकड़ जमीन उपलब्ध करायी गयी है। 100 बेड के मेडिकल कॉलेज के साथ 500 बेड के अस्पताल होगा।अस्पताल में एकेडमिक ब्लॉक के अलावा एक ऑडिटोरियम, डॉक्टर व पारा मेडिकल कर्मियों के लिए आवास, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग आवास, प्ले ग्राउंड, छात्रों व शिक्षकों के मनोरंजन के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं, मल्टी पर्पस हाल, गेस्ट फैकल्टी के लिए अलग से कक्ष आदि सुविधा रहेगी।मेडिकल कालेज का अपना अलग पावर हाउस होगा, इसमें सोलर सिस्टम की भी व्यवस्था की जायेगी।