Jharkhand: जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि देने बोकारो पहुंचे CM हेमंत सोरेन, कहा- उनके विचारों को रखा जायेगा जिंदा
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के श्राद्धकर्म में भाग लेने बोकारो जिला के चंद्रपुरा ब्लॉक के अंतर्गत अलारगो गांव स्थित उनके आवास पहुंचे। सीएम ने जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि दी। सीएम हेमंत ने जगरनाथ महतो के पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू व उनकी पत्नी बेबी देवी से बात किया। काफी देर तक उनके घर में रूके।
- 1932 का मुद्दा अभी जिंदा, इसे जगरनाथ दा की सोच के अनुरूप आगे बढ़ायेंगे
बोकारो। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के श्राद्धकर्म में भाग लेने बोकारो जिला के चंद्रपुरा ब्लॉक के अंतर्गत अलारगो गांव स्थित उनके आवास पहुंचे। सीएम ने जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि दी। सीएम हेमंत ने जगरनाथ महतो के पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू व उनकी पत्नी बेबी देवी से बात किया। काफी देर तक उनके घर में रूके।
यह भी पढ़ें:IPL 2023 SRH vs MI: मुंबई इंडियंस ने लगाई जीत की हैट्रिक, सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से हराया
मौके पर मीडिया से बातचीत में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जगरनाथ जी के नहीं रहने उनके परिवार के ऊपर तो दुखों का पहाड़ टूटा है, वहीं हमारे पार्टी व संगठन के लिए तकलीफदेह घटना है। लेकिन विधि के विधान से कोई अलग नहीं हो सकता है। यह बात साफ स्पष्ट है कि उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है। लेकिन यह बात जरूर है और यह संभव भी है कि जो उनकी सोच-विचार को कैसे जिंदा रखा जाए। उनके नाम को अमर रखा जाए।
1932 का विषय अभी खत्म नहीं हुआ
सीएम ने कहा कि पार्टी व संगठन के प्रति जो उनकी सोच रही है और जो सफर रहा है, इस सफर को हम सभी लोग मिलकर आगे बढ़ायेंगे। उनके विचारों को हमलोग सदैव अमर रखेंगे। एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि 1932 का विषय अभी खत्म नहीं हुआ है। यह जिंदा है।जगरनाथ दा के सोच के अनुरूप इसे आगे बढ़ायेंगे।सीएम के साथ हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता, पेयजल व स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर व अलंप्संख्यक कल्याण मिनिस्टर हफीजुल हसन, झारखंड कांग्रेस के प्रसिडेंट राजेश ठाकुर,जेएमएम लीडर सुप्रियो भट्टाचार्य , राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त योगेंद्र महतो आदि पहुंचे थे।