झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने बहनों से बंधवाई राखी, राज्यवासियों को दी शुभकामनाएं

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने रविवार को रक्षाबंधन के अवसर पर अपने आवास पर राखी बंधवाई। सीएम की बहनों ने उन्हें राखी बांधी।  दुमका जिला स्थित शिकारीपाड़ा ब्लॉक के सीतासाल निवासी मति सोरेन ने भी सीएम को राखी बांधी।

झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने बहनों से बंधवाई राखी, राज्यवासियों को दी शुभकामनाएं

रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने रविवार को रक्षाबंधन के अवसर पर अपने आवास पर राखी बंधवाई। सीएम की बहनों ने उन्हें राखी बांधी। दुमका जिला स्थित शिकारीपाड़ा ब्लॉक के सीतासाल निवासी मति सोरेन ने भी सीएम को राखी बांधी।

सीएम ऑफिस की ओर से बताया गया कि सीएम आवास में सीएम हेमंत सोरेन को दुमका जिला के शिकारीपाड़ा ब्लॉकक से मति सोरेन ने राखी बांधी। सीएम ने बहन मति सोरेन को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दी। पिछले कई वर्षों से रक्षाबंधन पर्व पर बहन मति, हेमंत सोरेन को रक्षा सूत्र बांधती आई हैं।

सीएम ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व पर परिवार संग कुछ पल बिताए। सभी को इस पावन अवसर पर पुनः अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार। सीएम ने रक्षाबंधन पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर सभी को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार। आप सभी स्वस्थ, सकुशल और सुखी रहें, यही कामना करता हूँ। रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने भी राखी बंधवाई।

गवर्नर ने भी लोगों को रक्षा बंधन पर दी बधाई
गवर्नर रमेश बैस ने सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि भाई-बहन के पवित्र रिश्ते एवं अटूट बंधन का यह पावन पर्व सभी के जीवन में हर्षोल्लास लाए, सभी भाइयों और बहनों के जीवन में सदा स्नेह बना रहे तथा वे अपने कर्तव्यों का पालन करते रहें।