Jharkhand: CM के प्रिंसिपल सेकरेटरी पर विशाल चौधरी के घर जाकर फाइल निपटाने का आरोप, BJP ने जारी किया Video
झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन के प्रिंसिपल सेकरटेरी सह गृह कारा एवंआपदा प्रबंधन विभाग प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि बिचौलिया विशाल चौधरी के घर श्री एक्का से सरकारी फाइल निबटाने का काम करते रहे हैं। बीजेपी ने इस संबंध में एक 36 सेकेंड वीडियो क्लीप जारी किया है।
रांची। झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन के प्रिंसिपल सेकरटेरी सह गृह कारा एवंआपदा प्रबंधन विभाग प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि बिचौलिया विशाल चौधरी के घर श्री एक्का से सरकारी फाइल निबटाने का काम करते रहे हैं। बीजेपी ने इस संबंध में एक 36 सेकेंड वीडियो क्लीप जारी किया है।
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: डिंडोरी के मिशनरी स्कूल में छात्राओं का यौन शोषण, प्रिंसिपल अरेस्ट, पादरी और नन फरार
देखिए, कैसे हो रहा झारखंड में लूट का खेल.."** पैसा दिए"
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) March 5, 2023
दलाल विशाल चौधरी के घर पर हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का कर रहे सरकारी फाइलों का निपटारा. pic.twitter.com/Y4Fm1M9pru
झारखंड के एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने रविवार (पांच मार्च 2023) प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का के काले कारनामे एवं महालूट का एक वीडियो क्लिप उनके संज्ञान में लाया गया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 36 सेकेंड का वीडियो क्लिप जारी करते हुए कहा कि सीएम के प्रधान सचिव अरुण एक्का के काले कारनामे एवं महालूट का एक वीडियो क्लिप को देखकर आसानी से समझा जा सकता है कि झारखंड में सरकार कैसे चल रही है।इसे कौन लोग चला रहे हैं?
हम मुख्यमंत्री जी मांग करते हैं कि तुरंत प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का पर कार्रवाई करें।
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) March 5, 2023
साथ ही इसकी जांच सीबीआई से कराएं: @yourBabulal जी pic.twitter.com/qx07lzrqlk
बाबूलाला का दावा-वीडियो उसी विशाल चौधरी के अरगोड़ा चौक के पास स्थित ऑफिस का
उुन्होंने दावा किया कहा कि यह वीडियो उसी विशाल चौधरी के अरगोड़ा चौक के पास स्थित ऑफिस का है, जिसके यहां पिछले दिनों ईडी की ओर से रेड की गयी थी। उन्होंने विशाल चौधरी को सत्ता का मशहूर दलाल करार देते हुए दावा किया कि विशाल चौधरी के ही ऑफिस बैठकर एक्का साहब सरकारी फाइलें निबटा रहे हैं। फाइल पर साइन करवानेवाली महिला सरकारी कर्मचारी नहीं है। इस वीडियो में जो आवाज आ रही है, वह विशाल चौधरी की है। वह महिला कर्मचारी सेपूछ रहा है कि पैसे आये नहीं। जब महिला ने कहा कि पैसे नहीं मिले हैं, तो विशाल किसी को फोन करता है और उससे पैसे के बारे में पूछता है।
झारखण्ड में लूट का सिलसिला जारी है..
— Babulal Marandi (@yourBabulal) March 5, 2023
पूजा सिंघल, प्रेम प्रकाश, अमित अग्रवाल, पंकज मिश्रा, विशाल चौधरी के बाद अब गृह सचिव राजीव एक्का की संलिप्तता..
अब इन सबके बाद अगला कौन ?
न जाने इस सरकार में लूट का यह सिलसिला कब ख़त्म होगा?
अब बड़ा सवाल है..इन सब के पीछे कौन? pic.twitter.com/aOLfCgABUY
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सीएम के प्रधान सचिव एवं राज्य के गृह सचिव अगर ऐसे काम कर रहे हैं, तो अन्य अफसरों के कारनामों की क्या बात की जाये।उन्होंने कहा कि राजीव अरुण एक्का और विशाल चौधरी जैसे और न जाने कितने अफसर और सत्ता के दलाल हैं, जो मिल बैठकर टेंडर, ट्रांसफर-पोस्टिंग आदि की फाइल पैसे लेकर अपने घरों से निपटा रहे हैं। मरांडी नेदावा किया कि इसकी विस्तृत जांच होगी, तो इस सरकार के मुखिया और उनके गुर्गों के कारनामों के बारे हैरान करनेवाली जानकारियां सामने आयेंगी।
राजीव अरुण एक्का को तत्काल पद से हटायें सीएम
बाबूलाल ने कहा कि सीएम के घर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की एके-47 दलाल प्रेम प्रकाश के घर में मिलती है। उनका प्रधान सचिव दलाल विशाल चौधरी के प्राइवेट ऑफिस मेंसरकारी टेंडर की फाइल ले जाकर पैसे वसूलवाता है। वहीं से सीएम ऑफिस का काम करता है। बाबूलाल ने कहा कि मैं सीएम से मांग करता हूं कि इस गंभीर अपराध के लिए राजीव अरुण एक्का पर तुरंत एफआइआर दर्ज कराकर उन्हें जेल भिजवायें। उन्हें पद से हटायें, भ्रष्टाचार विरोधी कानून के तहत इनके खिलाफ कार्रवाई करें।
सत्ता और दलालों का यह गठजोड़ राज्य में भ्रष्टाचार की एक तस्वीर मात्र है.
— Babulal Marandi (@yourBabulal) March 5, 2023
कभी दलाल प्रेम प्रकाश के यहाँ से AK47 निकलते हैं, तो कभी दलाल विशाल चौधरी के निजी कार्यालय से गृह सचिव सरकारी और गोपनीय फाइलों निपटाते हुए दिखते हैं..
सोचिये राज्य की कानून व्यवस्था किनके भरोसे है? pic.twitter.com/wZkV7cp8bm
एक्का प्रकरण की सीबीआई जांच का आदेश दें सीएम
श्री मरांडी नेकहा कि राजीव अरुण एक्का गृह विभाग जैसे महत्वपूर्णऔर संवेदनशील विभाग के भी प्रधान सचिव हैं। इसलिए राज्य की पुलिस इनके खिलाफ जांच और कार्रवाई कैसे कर सकती है? इसलिए सीएम इस मामल की जांच सीबीआइ से कराने का आदेश जारी करें।
मुख्यमंत्री के पास गृह एवं कारा जैसे महत्वपूर्ण विभाग हैं, उनके प्रधान सचिव एक दलाल के निजी कार्यालय में भ्रष्टाचार की गाथा लिखते हैं..
— Babulal Marandi (@yourBabulal) March 5, 2023
अगर इन सबों से अनभिज्ञ मुख्यमंत्री कहेंगे कि आदिवासी होने पर भाजपा परेशान कर रही है, तो आदिवासियों के नाम पर हेमंत सोरेन जी एक कलंक हैं.. pic.twitter.com/dtgCQvY3ML
गवर्नर को ज्ञापन सौंपेगी बीजेपी
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बीजेपी का एक डेलीगेशन इस वीडियो की सीडी के साथ गवर्नर से मिलेगा और
उनको अनुरोध पत्र सौंपकर मांग करेगा कि इस बेहद महत्वपूर्ण मामले की विस्तृत एवम निष्पक्ष जांच करायी जाये। उन्होंने कहा कि पार्टी का ईडी अफसरों मिलेगा और इस मामले की विस्तृत जांच की मांग करेगा।
चीफ सेकरटेरी धृतराष्ट्रन बनें, कार्रवाई का प्रोपोजल भेजें
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि स्टेट के चीफ सेकरटेरी की गिनती अच्छे अफसरों में होती है। मैं उनसेअनुरोध करता हूं कि वे धृतराष्ट्र न बनें। इस गंभीर मामलेपर कठोर कार्रवाई का प्रोपोजल सीएम को देने में विलंब न करें। उन्होंने कहा कि घोटाला करनेवाले कितने लोगों को बचानेके लिए सीएम फाइल रोकते रहेंगे। कागजात कभी नहीं मरते। कभी न कभी कार्रवाई तो होगी ही। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने पशुपालन घोटाले की फाइल लंबे अरसे तक दबा रखी थी। लेकिन, उसका अंजाम दुनिया देख चुकी है।
आदिवासी के नाम पर कलंक हैं सीएम हेमंत सोरेन
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन आदिवासी के नाम पर कलंक हैं। इसने देश-दुनिया में आदिवासियों की इज्जत मिट्टी में मिलाने और बदनाम करने का काम किया है।
प्रेस कांफ्रेस में बीजेपी के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह एवं सोशल मीडिया प्रभारी राहुल अवस्थी भी उपस्थित थे।