झारखंड: कोल मिनिस्टर प्रहलाद जोशी माइंस में उतरे, कहा-कार्यसंस्कृति बदलें अफसर, सिर्फ उत्पादन और डिस्पैच पर दें ध्यान
सेंट्रल कोल मिनिस्टर प्रहलाद जोशी ने देश के पावर सेक्टर में कोयला संकट को देखते हुए खुद मोर्चा संभाल लिया है। मिनिस्टर पूरी टीम के साथ सीआइएल की कोल कंपनियों का दौरा व निरीक्षण कर रहे हैं। SECL के बाद कोल मिनिस्टर गुरुवार को सीसीएल के दौरे पर पहुंचे। वे सीसीएल के मेगा ओपेन कास्ट प्रोजेक्ट (अशोका प्रोजेक्ट) का निरीक्षण किया। मिनिस्टर ने कोल प्रोडक्शन व डिस्पैच का जायजा लिया।
- बिजली घरों को नहीं होगी कोयले की कमी
- BCCL और CCL की उपलब्धियों की किया समीक्षा
रांची। सेंट्रल कोल मिनिस्टर प्रहलाद जोशी ने देश के पावर सेक्टर में कोयला संकट को देखते हुए खुद मोर्चा संभाल लिया है। मिनिस्टर पूरी टीम के साथ सीआइएल की कोल कंपनियों का दौरा व निरीक्षण कर रहे हैं। SECL के बाद कोल मिनिस्टर गुरुवार को सीसीएल के दौरे पर पहुंचे। वे सीसीएल के मेगा ओपेन कास्ट प्रोजेक्ट (अशोका प्रोजेक्ट) का निरीक्षण किया। मिनिस्टर ने कोल प्रोडक्शन व डिस्पैच का जायजा लिया।
श्री जोशी ने अफसरों को कार्यसंस्कृति में बदलाव लाने की नसीहत दी। सिर्फ प्रोडक्शन और डिस्पैच पर ध्यान देने पर जोर दिया। कोल मिनिस्टर ने सीसीएल - बीसीसीएल सीएमडी व अन्य अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
अफसरों ने मिनिस्टर को बताई अपनी समस्या
कोल मिनिस्टर ने सीसीएल के अशोका प्रोजेक्ट का के दौरान कहा कि माइंस को और व्यवस्थित करने की जरूरत है। अशोका मेगा प्रोजेक्ट है। कोल प्रोडक्शन की दिशा में तेजी से काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोयला डिस्पैच की गति में किसी तरह परेशानी न आए इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। अफसरों ने मिनिस्टर को बताया कि जमीन व लॉ एंड ऑर्डर के कारण प्रोजेक्ट विस्तार करने में परेशानी हो रही है। कई नये प्रोजेक्ट चालू करना है, लेकिन जमीन के कारण मामला लंबित पड़ गया है।
मिनिस्टर ने कोयला मजदूरों से किया सीधा संवाद
कोल मिनिस्टर ने झारखंड के चतरा जिले में अवस्थित सीसीएल की अशोक ओपनकास्ट कोल माइंस का निरीक्षण किया। यह माइंस 20 मिलियन टन की सालाना क्षमता वाली है। यहसीसीएल की सबसे बड़ी कोल प्रोजेक्ट में से एक है। कोल मिनिस्टर ने ने यहां कोयला कामगारों से सीधे संवाद किया। उनकी समस्याओं की जानकारी ली। कोल प्रोडक्शन एवं डिस्पैच बढ़ाने के प्रति उत्साहवर्धन किया।
सीसीएल और बीसीसीएल सीएमडी के साथ करेंगे समीक्षा बैठक
सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ही बीसीसीएल के एडिशनल में है। बीसीसीएल के डीपी ही सीसीएल के प्रभार में है। इसी कारण से बीसीसीएल के डीएफ सिमरण दत्ता, डीपी पीवीआर राव सहित कई अधिकारी रांची में कैंप किए हुए है। कोल मिनिस्टर सीसीएल व बीसीसीएल की संयुक्त रूप से समीक्षा करेंगे।