झारखंड: क्रास वोटिंग को ले कांग्रेस MLA ने नहीं खोले मुंह, प्रभारी ने एक-एक कर की बात, कई को लगाई फटकार

झारखंड कांग्रेस विधायक दल की गुरुवार को आयोजित बैठक तल गयी। रांची पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय संभावित स्थिति को भांपकर विधायक दल की बैठक को टाल दिया। वे एमएलए से एक-एक कर मिले और उनके विचार पूछे। सभी से नरम लहजे में एक ही सवाल पूछा, आखिर किस कारण से पार्टी लाइन से अलग जाकर प्रसिडेंट इलेक्शन में एनडीए कैंडिडेट को वोट दिया। 

झारखंड: क्रास वोटिंग को ले कांग्रेस MLA ने नहीं खोले मुंह, प्रभारी ने एक-एक कर की बात, कई को लगाई फटकार
  • टल गयी विधायक दल की बैठक
  • 18 में से 12 एमएलए ही पहुंच सके प्रभारी के पास

रांची। झारखंड कांग्रेस विधायक दल की गुरुवार को आयोजित बैठक तल गयी। रांची पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय संभावित स्थिति को भांपकर विधायक दल की बैठक को टाल दिया। वे एमएलए से एक-एक कर मिले और उनके विचार पूछे। सभी से नरम लहजे में एक ही सवाल पूछा, आखिर किस कारण से पार्टी लाइन से अलग जाकर प्रसिडेंट इलेक्शन में एनडीए कैंडिडेट को वोट दिया। 

यह भी पढ़ें:झारखंड: साहिबगंज में 1000 करोड़ तक का हो सकता है इलिगल स्टोन माइनिंग का कारोबार, ED का शिकंजा कसा 
प्रभारी से बातचीत के दौरान किसी भी एमएलए ने यह स्वीकार नहीं किया कि उन्होंने दूसरे कैंडिडेट को वोट दिया। कई एमएलए से सवाल पलटते हुए पूछा गया कि आखिर आपको क्या लगता है कि अपने पार्टी के लोगों ने दूसरों को वोट दिया। इस मामले में भी उन्हें निराशा हाथ लगी।
इस कारण टली विधायक दल की बैठक
प्रभारी ने बातचीत के दौरान संगठन और पार्टी के निर्णय पर सवाल उठानेवाले एमएलए को फटकार भी लगायी। देर शाम तक प्रभारी के साथ बैठक में 18 में से 12 एमएलए के पहुंचने की सूचना थी। अन्य एमएलए पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में होने के कारण नहीं आ सके थे। वे लोग सीधे सीएम आवास में सत्ताधारी गठबंधन की बैठक में पहुंचे। पार्टी एमएलए के संभावित तेवर को देखते हुए गुरुवार को विधायक दल की बैठक को टाल दिया गया। यह रणनीतिक निर्णय पार्टी के लिए कारगर भी साबित हुई। किसी शोरगुल और आरोप-प्रत्यारोप के बगैर एमएलए के साथ लगभग तीन घंटे तक एक-एक कर बैठक चलती रही। कमरे के अंदर अविनाश पांडेय के अलावा विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर मौजूद रहे। विधायकों ने अपने-अपने तरीके से राष्ट्रपतिप्रसिडेंट चुनाव में पार्टी के निर्देश की अनदेखी होने के कारण बताए।

प्रभारी के साथ बैठक में पहुंचनेवाले एमएलए
आलमगीर आलम
डा. रामेश्वर उरांव
बन्ना गुप्ता
प्रदीप यादव
सोनाराम सिंकू
प्रदीप यादव
राजेश कच्छप
शिल्पी नेहा तिर्की
अनूप सिंह
डा. इरफान अंसारी
रामचंद्र सिंह
नमन विक्सल कोंगाड़ी।