Jharkhand: जामताड़ा में 20 दिन में करोड़ों का खेल, बिहार के बैंक अकाउंट्स से तेलंगाना-महाराष्ट्र तक हेरफेर
झारखंड मेंआईसीआईसीआई जामताड़ा ब्रांच के छह अकाउंट्स से लगभग 20 दिनों में हुए करोड़ों के ट्रांजेक्शन के मामले में पुलिसिया जांच में कई चौंकाने वाली बातें सामने आयी है।
जामताड़ा। झारखंड मेंआईसीआईसीआई जामताड़ा ब्रांच के छह अकाउंट्स से लगभग 20 दिनों में हुए करोड़ों के ट्रांजेक्शन के मामले में पुलिसिया जांच में कई चौंकाने वाली बातें सामने आयी है।
यह भी पढ़ें:Bihar: लालू यादव ने नीतीश कुमार की जीवनी 'अंतरंग दोस्तों की नजर से' का किया विमोचन
पुलिस की प्रारंभिक जांच में जो उक्त बैंक अकाउंट्स में बिहार से ट्रांसफर होकर रकम आने की बात सामने आ रही है। जबकि, पैसे अकाउंट में आते ही इन्हें तेलंगाना व महाराष्ट्र समेत अन्य स्टेट के अकाउंट्स में ट्रांसफर कर दिया गया है। इस बात की भनक यहां के आईसीआईसीआई बैंक के मैनेजर व जिनके अकाउंट्स में करोड़ों रुपये आये उन्हें भी पता नहीं चला। इस मामले में जामताड़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फतेहपुर निवासी अकाउंट होल्डर चौकीदार नरसिंह हांसदा के बयान पर जांच कर बैंक के सेल्स मैनेजर गौरव कुमार सिंह व मामले के सरगना उज्ज्वल महथा को अरेस्ट कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। मामले के तीन आरोपित जामताड़ा के अग्निवेश, फतेहपुर क्षेत्र के भोलू कोल और बिहार के नालंदा जिला स्थित बिहारशरीफ का रहने वाला आरोपित शुभम राज फरार चल रहा है। इन छह अकाउंट्स में 20 दिनों के दौरान ही ढाई से तीन करोड़ रुपयों के ट्रांजेक्शन का अनुमान है।
बैंक स्टाफ ने ही कमीशन देकर उज्ज्वल के जरिए खुलवाए थे अकाउंट्स
जानकार सोर्सेज के अनुसार, फतेहपुर निवासी उज्ज्वल महथा, अग्निवेश, भोलू कोल और शुभम राज की पुरानी जान-पहचान है। बैंक स्टाफ ने उज्ज्वल महथा को लोन दिलवाने के नाम पर सभी छह लोगों के अकाउंट खुलवाये। इस एवज में उज्जवल महथा को बैंक स्टाफ की ओर से कमीशन भी देने की बात सामने आ रही है। उज्जवल ने ही अपने सभी दोस्तों के साथ मिलकर फतेहपुर के रहने वाले नरसिंह हांसदा समेत छह लोगों का जामताड़ा आईसीआईसीआई ब्रांच में अकाउंट्स खुलवाये। इन अकाउंट्स से करोड़ों का ट्रांजेक्शन करवा लिया। सभी छह अकाउंट्स के पासबुक और चेकबुक भी इन्हीं जालसाजों के पास थे।
अब कितने रुपये चेकबुक के जरिए और कितने ऑनलाइन अलग-अलग अकाउंट्स में ट्रांसफर किये गये इसकी जांच पुलिस की टेक्निकल सेल कर रही है। अब तक पुलिस की जांच में जो बात सामने आई है, उससे पता चला है कि इन सभी अकाउंट्स में रुपये बिहार के अलग-अलग अकाउंट से ट्रांसफर कर भेजे गये थे। इन अकाउंट्स में आये पैसे तेलंगाना समेत अन्य स्टेट के रहने वाले के अकाउंट्स में ट्रांसफर किये गये। जामताड़ा एसपी मनोज स्वर्गियारी मामले की गहन पड़ताल कर सभी कड़ियों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके।