Jharkahd: DGP पहुंचे चतरा, पांच नक्सलियों को ढेर करने वाले पुलिसकर्मियों को किया पुरस्कृत
झारखंड के चतरा में एनकाउंटर में पांच इनाम नक्सलियों को मार गिराने वाले पुलिसकर्मियों डीजीपी अजय कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया है। पुलिस की सफलता के बाद डीजीपी अजय कुमार सिंह लावालौंग सीआरपीएफ कैंप पहुंचे। डीजीपी ने एनकाउंटर में शामिल सुरक्षा बल के जवानों का हौसला बढ़ाते हुए उनके बीच इनाम की राशि वितरण की।
रांची। झारखंड के चतरा में एनकाउंटर में पांच इनाम नक्सलियों को मार गिराने वाले पुलिसकर्मियों डीजीपी अजय कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया है। पुलिस की सफलता के बाद डीजीपी अजय कुमार सिंह लावालौंग सीआरपीएफ कैंप पहुंचे। डीजीपी ने एनकाउंटर में शामिल सुरक्षा बल के जवानों का हौसला बढ़ाते हुए उनके बीच इनाम की राशि वितरण की।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: कांग्रेस से सस्पेंड चल रहे MLA का निलंबन वापस लेगी पार्टी, तीनों ने केसी वेणुगोपाल से की मुलाकात
दिनांक – 03.04.2023 को सुरक्षाकर्मी एवं प्रतिबंधित भाकपा(माओ) के साथ हुए मुठभेड़ के बाद लावालौंग,चतरा पहूँचे माननीय महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री अजय कुमार सिंह@JharkhandPolice @DigHazaribagh @Lathkar_IPS @amolhomkar_IPS @crpfindia pic.twitter.com/ZM9w1IZ502
— Chatra Police (@ChatraPolice) April 4, 2023
पुलिस की बड़ी सफलता, नक्सलियों की कमर टूटी:डीजीपी
डीजीपी अजय कुमार सिंह ने कहा कि चतरा-पलामू सीमांत इलाके पर मिली बड़ी सफलता से नक्सलियों की कमर टूट गई है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर हमारे जवान प्रोत्साहन के योग्य हैं और उन्हें आगे की रणनीति के लिए भी कह निर्देश दिये गये हैं। नक्सली गौतम पासवान की टीम को माओवादियों के एक सशक्त दस्ते के रूप में जाना जाता था जो लगातार कई वर्षों से पुलिस बल एवं आम लोगों को क्षति पहुंचा रहा था। यह झारखंड पुलिस के लिए बहुत बड़ी सफलता है। उग्रवाद उन्मूलन में झारखंड पुलिस की चौतरफा कार्रवाई जारी है। झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ कुशल नेतृत्व, रणनीति और दृढ़ संकल्प के साथ नक्सलियों के खात्म के लिए कटिबद्ध है। पुलिस का दावा है अन्य नक्सली भी पुलिस के गोली से घायल हुए जिसकी पड़ताल जारी है। मुठभेड़ के बाद चतरा जिला के पुलिस जावनो के हौसले बुलंद है। आगे भी नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलता रहेगा।
चतरा में सुरक्षाबलों-नक्सलियों के मुठभेड़ के बाद अभियान में शामिल जवानों के हौसलाफजाई के लिये श्री अजय कुमार सिंह #DGP @JharkhandPolice और @crpfindia के श्री वितुल कुमार #ADGमध्यजोन श्री विधि कुमार बिरदी #IGझारखंडसेक्टर और अन्य सीनियर अधिकारी आज पहुंचें लावालौंग कैम्प। pic.twitter.com/j2VWu4i9Le
— Jharkhand Sector CRPF (@CRPF_Jharkhand) April 4, 2023
पिछले दो वर्षों में पुलिस को नक्सलियों के विरुद्ध अच्छी सफलता मिली:सीआरपीएफ एडीजी
सीआरपीएफ के एडीजी वितुल कुमार ने पत्रकारों को बताया कि पिछले दो वर्षों में पुलिस को नक्सलियों के विरुद्ध अच्छी सफलता मिली है। डीजीपी के नेतृत्व में झारखंड राज्य में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के विरूद्ध रणनीति युक्त लगातार करारा प्रहार किया जा रहा है। शीर्ष उग्रवादियों की धर-पकड़ के लिए झारखंड पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे योजनाबद्ध नक्सल अभियान काफी प्रभावशाली सिद्ध हो रहे हैं। झारखंड के चतरा एवं पलामू के सीमांत इलाके में झारखंड पुलिस की गुप्त सूचना पर भाकपा माओवादी के इस इलाके में सबसे सक्रिय एवं कुख्यात मारक दस्ते पर बड़ी कार्रवाई हुई है। चतरा पुलिस, 203 कोबरा टीम तथा सीआरपीएफ 134 बटालियन के जवानों ने पांच शीर्ष नक्सलियों को मार गिराया है। इस ज्वाइंट ऑपरेशन में नक्सलियों का एक बड़ा कैंप भी ध्वस्त कर दिया गया है। अत्याधुनिक आर्म्स, गोलियों के जखीरे के साथ अन्य जरूरी समानों की भी बरामदगी हुई है।
इस मौके पर डीजीपी अजय कुमार सिंह, सीआरपीएफ के एडीजी वितुल कुमार, एडीजी ऑपरेशन संजय आनंद राव लाटकर, आईजी ऑपरेशन एवी होमकर, हजारीबाग डीआइजी नरेंद्र सिंह, सीआरपीएफ के डीआईजी डीके चौधरी, चतरा एशपी एसपी राकेश रंजन, सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार मौजूद थे।
चतरा एसपी राकेश रंजन को मिली सूचना के आधार पर सोमवार की सुबह अति नक्सल प्रभावित लावालोंग पुलिस स्टेशन एरिया के गरहे जंगल में सुरक्षा बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। माओवादियों के भ्रमण की सूचना पर गई पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग के बाद दोनों के बीच हुई एनकाउंटर में 25-25 लाख के दो इनामी स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य गौतम पासवान व अजीत उराव तथा पांच-पांच लाख के इनामी सब जोनल कमांडर अमर गंजू, नंदू तथा संजीत भुजिया को सुरक्षा बलों द्वारा मार गिराया गया। घटनास्थल पर से दो एके-47 व दो इंसास तथा दो बंदूकें समेत कई सामान बरामद किये गये। सुरक्षा बलों द्वारा एक नक्सल कैंप को भी धवस्त कर दिया गया।