झारखंड: CM हेमंत सोरेन को माइंस लीज देनेवाले DMO सत्यजीत की मर्डर की आशंका.निशिकांत ने फिर फोड़ा ट्वीट बम
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ लगातार आक्रामक तेवर के साथ मोरचा खोलने वाले उनके धुर राजनीतिक विरोधी बीजेपी एमपी निशिकांत दूबे ने शुक्रवार को एक बार फिर से एक पर एक कई सनसनीखेज ट्वीट किया है। निशिकांत के ट्विटर बम से सियासी राजनीतिक में उपर नीचे से ऊपर तक खलबली मचा दिया है। बीजेपी एमपी ने निशिकांत ने ने अपने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लिखा है कि रांची के डीएमओ सत्यजीत कुमार ने अपनी मर्डर की आशंका के चलते नौकरी से इस्तीफा दिया था।
- बीजेपी एमपी ने ट्वीट किया रांची के डीएमओ सत्यजीत कुमार ने मर्डर की आशंका के चलते दिया था इस्तीफा
रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ लगातार आक्रामक तेवर के साथ मोरचा खोलने वाले उनके धुर राजनीतिक विरोधी बीजेपी एमपी निशिकांत दूबे ने शुक्रवार को एक बार फिर से एक पर एक कई सनसनीखेज ट्वीट किया है। निशिकांत के ट्विटर बम से सियासी राजनीतिक में उपर नीचे से ऊपर तक खलबली मचा दिया है। बीजेपी एमपी ने निशिकांत ने ने अपने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लिखा है कि रांची के डीएमओ सत्यजीत कुमार ने अपनी मर्डर की आशंका के चलते नौकरी से इस्तीफा दिया था।
झारखंड: IAS पूजा सिंघल के हसबैंडअभिषेक झा के पल्स हॉस्पिटल की जांच रिपोर्ट मिली, खुला कच्चा चिठ्ठा
सूत्रों ने बड़ी ही सनसनीख़ेज़ खुलासा किया झारखंड के मुख्यमंत्री ने माइनिंग लीज़ लेने के लिए तत्कालीन ज़िला खनन पदाधिकारी सत्यजीत कुमार को खुद से फ़ोन करके दबाव बनाया? भविष्य के डर यानि जेल जाने या हत्या की आशंका के कारण सत्यजीत कुमार ने नौकरी से इस्तीफ़ा दिया था?
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 20, 2022
निशिकांत ने लिखा कि सूत्रों ने बड़ी ही सनसनीखेज खुलासा किया है। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने माइनिंग लीज लेने के लिए रांची के तत्कालीन डीएमओ सत्यजीत कुमार को खुद से फोन करके दबाव बनाया? ऐसे में भविष्य के डर यानी जेल जाने या फिर हत्या की आशंका के कारण सत्यजीत कुमार ने नौकरी से इस्तीफा दिया था?
भारत सरकार की एजेंसियों को यह पता था कि झारखंड की सरकार जॉंच रोकने के लिए बंद लिफ़ाफ़े का नाटक करेगी,इसलिए कल @dir_ed ने अपने हलफ़नामे को खुले में दे दिया कि पूजा सिंघल के भ्रष्टाचार के तार मुख्यमंत्री से जुड़े हैं,वैसे उनके पैसे का लेनदेन का भी हिसाब खुले में ही मिल जाएगा
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 20, 2022
इधर निशिकांत दूबे ने एक दूसरे ट्वीट में बीते दिन झारखंड हाई कोर्ट में सीएम हेमंत सोरेन की माइंस लीज मामले की सीबीआइ जांच वाली याचिका की सुनवाई का उल्लेख करते हुए लिखा कि भारत सरकार की एजेंसियों को यह पता था कि झारखंड की सरकार जांच रोकने के लिए बंद लिफाफे का नाटक करेगी। इसलिए कल ईडी ने अपने हलफनामे को खुले में दे दिया। जिसमें कहा गया है कि आइएएस अफसर पूजा सिंघल के भ्रष्टाचार के तार सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े हैं। वैसे उनके पैसे का लेनदेन का भी हिसाब खुले में ही मिल जायेगा।