पश्चिम बंगाल: BJP को बड़ा झटका, एमपी अर्जुन सिंह टीएमसी में हुए शामिल

पश्चिम बंगाल में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बैरकपुर से एमपीअर्जुन सिंह रविवार को घर वापसी की है। अर्जुन सिंह ने सीएम ममता बनर्जी की लीडरशीप वाली तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कोलकाता में उन्हें पार्टी ज्वाइन कराई।

पश्चिम बंगाल: BJP को बड़ा झटका, एमपी अर्जुन सिंह टीएमसी में हुए शामिल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बैरकपुर से एमपीअर्जुन सिंह रविवार को घर वापसी की है। अर्जुन सिंह ने सीएम ममता बनर्जी की लीडरशीप वाली तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कोलकाता में उन्हें पार्टी ज्वाइन कराई।

झारखंड: CM हेमंत सोरेन को माइंस लीज देनेवाले DMO सत्‍यजीत की मर्डर की आशंका.निशिकांत ने फिर फोड़ा ट्वीट बम

पश्चिम बंगाल बंगाल के बैरकपुर से बीजेपी एमपी अर्जुन सिंह के हालिया ट्वीट्स ने ही उन अटकलों को जन्म दे दिया था कि वह पार्टी से असंतुष्ट चल रहे हैं। अर्जुन सिंह ने हाल ही में पार्टी में सीनियर पद रहने के बाद भी ठीक से काम नहीं करने देने के लिए पश्चिम बंगाल की बीजेपी नेतृत्व की आलोचना की थी। 

अर्जुन सिंह का राजनीतिक परिचय
अर्जुन सिंह साल 2001 में टीएमसी से एमएलए बनकर विधानसभा पहुंचे। इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में वो बीजेपी में शामिल हो गये। पार्टी ने बैरकपुर से टिकट दिया और वो एमपी बन गये। लगभग तीन साल बाद वो एक बार फिर अपनी पुरानी पार्टी में चले गयेहैं। अर्जुन सिंह के राजनीति जीवन की शुरुआत कांग्रेस पार्टी के साथ हुई थी। बाद में टीएमसी ज्वाइन कर एमएलए बने थे।

अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, 'अर्जुन सिंह का गर्मजोशी से स्वागत, जिन्होंने बीजेपी में विभाजनकारी ताकतों को खारिज कर दिया है और आज टीएमसी परिवार में शामिल हो गए। देश भर के लोग पीड़ित है और उन्हें अब पहले से कहीं ज्यादा हमारी जरूरत है। आइए लड़ाई को जारी रखें।'