झारखंड: मानव तस्कर पन्ना लाल महतो की 3.36 करोड़ की संपत्ति ईडी ने किया जब्त
ईडी ने झारखंड में मानव तस्करी के किंग पिन पन्ना लाल महतो की 3.36 करोड़ की संपत्ति जब्त कर लिया है। करोड़पति पन्ना लाल महतो के खिलाफ मनी लांड्रिंग एक्ट में केस दर्ज कर ईडी जांच कर रही है।
रांची। ईडी ने झारखंड में मानव तस्करी के किंग पिन पन्ना लाल महतो की 3.36 करोड़ की संपत्ति जब्त कर लिया है। करोड़पति पन्ना लाल महतो के खिलाफ मनी लांड्रिंग एक्ट में केस दर्ज कर ईडी जांच कर रही है।
झारखंड के सभी जिले इस कोरोना संक्रमण की चपेट में, रांची में 615, जमशेदपुर में 128 व धनबाद में 109 पॉजिटिव मिले
ईडी ने मानव तस्कर पन्ना लाल महतो की तीन करोड़, 36 लाख 65 हजार 968 रुपये 86 पैसे की चल-अचल संपत्ति को जब्त किया है। उक्त संपत्ति पन्ना व उसके रिश्तेदारों के नाम पर है। पन्ना लाल महतो खूंटी जिले के मुरहू पुलिस स्टेशन एरिया के गनालोया गांव का निवासी है। उसके खिलाउ 15 साल में झारखंड की 5000 लड़कियों का सौदा कर 80 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित करने का भी आरोप है। पन्ना के खिलाफ झारखंड पुलिस के अलावा एनआइए भी एफआइआर दर्ज कर जांच कर रही है। ईडी ने भी मनी लॉड्रिंग एक्ट में मामला दर्ज कर पन्ना लाल महतो के खिलाफ जांच शुरू किया था।
एनआइए ने पिछले साल फरवरी महीने में पन्ना लाल महतो के भाई शिव शंकर गंझू उर्फ शिव शंकर महतो उर्फ शंकर को भी अरेस्च किया था। शिव शंकर गंझू दो प्लेसमेंट एजेंसी का मेसर्स लक्ष्मी प्लेसमेंट सर्विस व बिरसा सिक्यूरिटी एंड प्लेसमेंट का संचालक था। इसनमें एक एजेंसी एजेंसी है, जिसे पन्ना लाल महतो संचालित करता था।पन्ना लाल महतो की जब्त संपत्ति में दो करोड़ 96 लाख 54 हजार 713 रुपये की अचल संपत्ति, विभिन्न बैंक खाते में पड़े 17 लाख 71 हजार 525 रुपये 86 पैसे व एक फारच्यूनर कार, जिसकी कीमत 22 लाख 39 हजार 712 रुपये हैं, शामिल हैं।
ईडी द्वारा जब्त की गयी पन्ना की संपत्ति
रांची के अरगोड़ा मौजा में 70 डिसमिल जमीन, जिसकी कीमत एक करोड़ 89 लाख 75 हजार रुपये।
रांची के अरगोड़ा मौजा में ही पत्नी सुनीता कुमारी के नाम पर नौ डिसमिल जमीन, जिसकी कीमत 24 लाख 29 हजार 500 रुपये।
रांची के अरगोड़ा में पन्ना की पांच डिसमिल जमीन, जिसकी कीमत 31 लाख 70 हजार रुपये।
अरगोड़ा में ही पन्ना के नाम पर नौ डिसमिल जमीन, जिसकी कीमत पांच लाख 22 हजार 831 रुपये है। यह जमीन झारखंड आवास बोर्ड से खरीदी गई थी।
खूंटी के हुटार मौजा में पन्ना लाल महतो की 1.12 एकड़ जमीन, जिसकी कीमत 4 लाख 72 हजार 100 रुपये ।
खूंटी के हुटार मौजा में ही पन्ना की चार एकड़ जमीन, जिसकी कीमत 16 लाख 86 हजार रुपये।
खूंटी के खूंटी टोला में 1.27 एकड़ जमीन, जिसकी कीमत 11 लाख 51 हजार 300 रुपये ।
खूंटी के फुदी थाना मौजा में 2.54 एकड़ जमीन, जिसकी कीमत तीन लाख 12 हजार रुपये ।
रांची के अरगोड़ा में 2.16 डिसमिल जमीन जिसकी कीमत 9 लाख 36 हजार रुपये ।
पन्ना लाल महतो, हीरामनी देवी, बिरसा भगवान ट्राइबल वेलफेयर सोसाइटी, मेसर्स सिक्योरलॉक कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड, सुनीता कुमार व गोपाल उरांव के बैंक ऑफ बड़ौदा करोलबाग दिल्ली, बैंक ऑफ बड़ौदा खूंटी, एचडीएफसी बैंक कनॉट पैलेस, आइसीआइसीआइ बैंक पंजाबी बाग नई दिल्ली, इंडसइंड बैंक पंजाबी बाग, बैंक ऑफ इंडिया गुमला व एचडीएफसी खूंटी में कुल 17 लाख 71 हजार 525 रुपये 86 पैसे।
फारच्यूनर कार जिसकी कीमत 22 लाख 39 हजार 712 रुपये ।
एनआइए ने किया था पन्ना लाल महतो को अरेस्ट
जेल में है पन्ना लाल महतो
पन्ना लाल महतो को एनआइए ने वर्ष 2020 में अरेस्ट किया था। खूंटी के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) पुलिस स्टेशन में 19 जुलाई 2019 को दर्ज एक केस में में वह पकड़ा गया था। अभी भी वह जेल में है। इस केस को टेकओवर करते हुए एनआइए ने चार मार्च 2020 को एफआइआर दर्ज की थी। एनआइए को इन्विटिगेशन के दौरान जानकारी मिली कि आरोपित पन्ना लाल महतो व उसकी पत्नी सुनीता देवी दिल्ली में तीन प्लेसमेंट एजेंसी से बड़े पैमाने पर मानव तस्करी कर रही हैं। आरोपित झारखंड से गरीब व निर्दोष बच्चे-बच्चियों को नौकरी दिलाने के नाम पर तस्करी करते हैं और दिल्ली तथा आसपास के राज्यों में उनका सौंदा कर देते हैं। वहां उनका शोषण होता है। पन्ना लाल महतो झारखंड, ओडिशा के सुदूरवर्ती इलाकों की लड़कियों का स्वयं व दलालों के माध्यम से मुंबई, पंजाब, हरियाणा, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ, कानपुर, पटना, बंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद, गोवा व देश के बाहर भी घरेलू काम, बंधुआ मजदूरी, कारखाना में मजदूरी व देह व्यापार के लिए बेच देता था।
पन्ना लाल महतो के खिलाफ 10 पुलिस स्टेशन में दर्ज हैं मामले
पन्ना लाल महतो के खिलाफ 10 पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज हैं। खूंटी जिले के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट पुलिस स्टेशन में छह अलग-अलग केस दर्ज हैं। वहीं, जगन्नाथपुर थाना रांची, सुल्तानीपुर पुलिस स्टेशन दिल्ली में एक-एक और मुरहू पुलिस स्टेशन में में भी दो एफआइआर दर्ज हैं।