झारखंड: विधानसभा घेराव मामले में एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी, दीपक प्रकाश सहित 22 के खिलाफ नेम्ड FIR
विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटित करने के विरोध में बीजेपी द्वारा विधानसभा घेराव के कार्यक्रम में हंगामा मामले में धुर्वा थाना पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गयी है।मौके पर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात अरगोड़ा के सीओ अरविंद कुमार ओझा के लिखित आवेदन पर दर्ज मामले में एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी, बीजेपी स्टेट प्रसिडेंट सहित 22 लोगों पर नेम्ड और लगभग 2000 अज्ञात अननोन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
रांची। विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटित करने के विरोध में बीजेपी द्वारा विधानसभा घेराव के कार्यक्रम में हंगामा मामले में धुर्वा थाना पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गयी है। मौके पर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात अरगोड़ा के सीओ अरविंद कुमार ओझा के लिखित आवेदन पर दर्ज मामले में एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी, बीजेपी स्टेट प्रसिडेंट सहित 22 लोगों पर नेम्ड और लगभग 2000 अज्ञात अननोन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
धनबाद: खरखरी बस्ती में शेख गुड्डू के घर बंधक बनी कमला देवी व उसके हसबैंड, पुलिस ने देर रात छुड़ाया
बीजेपी द्वारा बुधवार को आहूत विधानसभा घेराव के कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय, एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, एमपी संजय सेठ, धनबाद के एमपी पीएन सिंह, एमएलए सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, समरी लाल ,भानु प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, मेयर आशा लकड़ा, भाजपा के प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती कुजूर, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू सहित 22 लोगों को केस में नेम्ड कया गया है।
धनबाद के जज उत्तम आनंद मौत मामला : हाईकोर्ट ने CBI जांच की गति से असंतुष्ट, जताई नाराजगी
लगभग दो हजार अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। इनलोगों पर मारपीट, सरकारी काम में बाधा, दंगा फैलाना, रोड जाम करना, सुरक्षाकर्मियों पर पर मारपीट करना, कोविड-19 के निर्देशों का उल्लंघन करना, धार्मिक सौहार्द्र बिगाड़ने, धार्मिक नारेबाजी करना सहित अन्य संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।