झारखंड: सेंट्रल डिपुटेशन पर जायेंगे स्टेट के चार आईपीएस, दो को मिल चुकी है मंजूरी
चार IPS Officers नये साल की शुरुआत में ही झारखंड छोड़ देंगे। आइपीएस साकेत कुमार सिंह, कुलदीप द्विवेदी, प्रशांत आनंद व शिवानी तिवारी 2021 में Central deputation पर जायेंगे।
- अफसरों की कमी से एडीशनल चार्ज में कई पोस्ट
रांची। चार IPS Officers नये साल की शुरुआत में ही झारखंड छोड़ देंगे। आइपीएस साकेत कुमार सिंह, कुलदीप द्विवेदी, प्रशांत आनंद व शिवानी तिवारी 2021 में Central deputation पर जायेंगे। एक-दो अन्य एसपी रैंक के अफसर भी डिपुटेशन पर जाने की कोशिश है।
आईजी ऑपरेशन व आईजी जगुआर साकेत कुमार सिंह व डीआईजी जगुआर कुलदीप द्विवेदी का सेंट्रल डिपुटेशन अक्तूबर महीने में ही तय हो गयी थी। दोनों के डिपुटेशन का ऑर्डर भी आ गया है। साकेत कुमार सिंह को CRPF व कुलदीप द्विवेदी को ITBP में डिपुटेशन मिली है। लातेहार एसपी प्रशांत आनंद व उनकी वाइफ सह स्पेशल ब्रांच की एसपी शिवानी तिवारी का भी सेंट्रल डिपुटेशन पर जाना फिक्स है। दोनों का सेंट्रल से लेटर भी आ गया है।
स्टेट के उक्त चार आईपीएस अफसरों के अलावा 2021 में एडीजी रैंक में आने वाले एक आईपीएस व डीआईजी रैंक के भी कुछ अफसर सेंट्रल डिपुटेशन पर जाने की जुगात में हैं। अभी झारखंड पुलिस में आईजी लेवल के अफसरों के कई मेन पोस्ट खाली हैं। स्टेट में पहले से ही आइजी लेवल के अफसरों की कमी है। चार जोनल आईजी के पोस्ट फिर से सृजित किया जा रहा है। ऐसे में इन पोस्टों को एडीशनल चार्ज के सहारे देना होगा।
झारखंड में आईजी, डीआईजी व एसपी लेवल के दर्जन भर आइपीएस के पोस्ट खाली पड़े हैं। स्टेट के आधा दर्जन सीनीयर सेंट्रल डिपुटेशन परहैं। इनमें डीजी रैंक में एसएन प्रधान, अजय भटनागर, एडीजी रैंक में संपत मीणा, एमएस भाटिया, संजय आनंट लाटकर, डा. बलजीत, अइजी रैंक में आशीष बात्रा, मनोज कौशिक पहले से डिपुेटेशन पर है। डीआइजी रैंक में अभिषेक, क्रांति गड़देशी, राकेश बंसल, अनुप टी मैथ्यू डिपुटेशन पर हैं। एसीपी मुरुगन, जया राय व माइकल राज डिपुटेशन पर हैं।