Jharkhand: 2023 में शुरू होगी बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान सेवा : एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मनोज गंगल
झारखंड में बोकारो एयरपोर्ट से इसी वर्ष उड़ान सेवा शुरू हो जायेगी। यह जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के इस्टर्न जोन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मनोज गंगल ने दी है।
- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के इस्टर्न जोन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मनोज गंगल ने किया निरीक्षण
बोकारो। झारखंड में बोकारो एयरपोर्ट से इसी वर्ष उड़ान सेवा शुरू हो जायेगी। यह जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के इस्टर्न जोन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मनोज गंगल ने दी है।
यह भी पढे़ं:Sharda Sinha: बिहार कोकिला के निधन की अफवाह, आहत शारदा सिन्हा ने फेसबुक पर लिखा- मैं जिंदा हूं
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की हाई लेवल टीम ने शुक्रवार को बोकारो एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। बोकारो एयरपोर्ट से रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत भारत सरकार उड़ान सेवा शुरू करने वाली है। इसको लेकर एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है। उड़ान को लेकर लाइसेंस लेने में आ रही त्रुटियों को दूर करने को ले इस्टर्न जोन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मनोज गंगल टीम के साथ बोकारो एयरपोर्ट पहुंचे। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के साथ इस्टर्न जोन के ऑपरेशनल हेड धनंजय तिवारी भी थे। श्री गंगल ने बोकारो एमएलए बिरंची नारायण के साथ रनवे सहित एयरपोर्ट के अन्य जगहों का निरीक्षण किया।
दुमका से पहले बोकारो से शुरु होगी शुरू उड़ान सेवा
श्री गंगल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इसी वर्ष बोकारो एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होगी। झारखंड में दुमका से पहले बोकारो से यह सेवा शुरू होने वाली है। लाइसेंस मिलने में जो त्रुटि है, उसको दूर करने के लिए वो लोग वहां निरीक्षण करने आये हैं। उन्होंने कहा कि हवाई सेवा शुरू करने को लेकर राज्य सरकार की तरफ से जो भी छोटी-मोटी कार्रवाई करनी है, उसके लिए वो लोग सरकार को पत्र लिखेंगे। उन्होंने बोकारो एयरपोर्ट की बिल्डिंग की सराहना करते हुए कहा कि काफी बेहतर निर्माण कार्य हुआ है।
श्री गंगल ने कहा ने कहा कि सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट के आसपास जो भी बड़े पेड़ हैं, उनको हटाने का काम होगा, ताकि सुरक्षा से किसी प्रकार की चूक ना रह जाये। एमएलए विरंची नारायण ने कहा कि बोकारो से उड़ान को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की अभी तक की सबसे बड़ी टीम आयी है। उम्मीद है कि वर्ष 2023 बोकारो के लिए उड़ान का वर्ष होगा।