झारखंड: सरकारी गवाह बनेंगे IAS अफसर पूजा सिंघल के हसबैंड अभिषेक झा? ED को बताये राज, सौंपे एवीडेंस
झारखंड की सस्पेंड आइएएस अफसर पूजा सिंघल के हसबैंड बिजनसमैन अभिषेक झा को ईडी सरकारी गवाह बना सकता है। मनी लांड्रिंग अधिनियम के तहत इन्विस्टीगेशन के दौरान छह मई को आइएएस अफसर पूजा सिंघल व उनके सहयोगियों से जुड़े देश के पांच राज्यों के 20 से अधिक ठिकानों पर ईडी ने रेड किया था। इसके बाद से ही अभिषेक झा ईडी की हर कार्रवाई में साथ-साथ हैं।
- अभिषेक झा बने सरकारी गवाह तो बढ़ जाएंगी उनकी मुसीबतें
- अभिषेक ने ब्लैक मनी के इन्वेस्टमेंट से संबंधित कई दस्तावेज ईडी को उपलब्ध कराये
रांची। झारखंड की सस्पेंड आइएएस अफसर पूजा सिंघल के हसबैंड बिजनसमैन अभिषेक झा को ईडी सरकारी गवाह बना सकता है। मनी लांड्रिंग अधिनियम के तहत इन्विस्टीगेशन के दौरान छह मई को आइएएस अफसर पूजा सिंघल व उनके सहयोगियों से जुड़े देश के पांच राज्यों के 20 से अधिक ठिकानों पर ईडी ने रेड किया था। इसके बाद से ही अभिषेक झा ईडी की हर कार्रवाई में साथ-साथ हैं।
झारखंड: IASअफसर पूजा सिंघल मामले में रवि केजरीवाल व अभिषेक झा से पूछताछ में ED को मिली अहम जानकारी
पहले चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन व उसके बाद आइएएस पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के समय भी अभिषेक झा ईडी ऑफिस में मौजूद रहे।
बताया जाता है कि ईडी को इन्विस्टीगेशन में अभिषेक झा पूरा सहयोग कर रहे हैं। वे ईडी को एक-एक जानकारी व दस्तावेज उपलब्ध करा रहे हैं। पिछले 10 दिनों से दिनभर उनका ईडी के ऑफिस में आना-जाना लगा हुआ है। उन्होंने पल्स हॉस्पिटल में इन्विस्टीगेशन से संबंधित दस्तावेज भी उन्होंने ईडी को दे दिया है। ईडी सोर्सेज का कहना है अभिषेक झा सरकारी गवाह बन सकते हैं।
आइएएस पूजा सिंघल व उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार की रिमांड अवधि सोमवार को समाप्त हो जायेगी। सूचना ही है कि दोनों रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए सोमवार ईडी के अफसर स्पेशल कोर्ट में अरजी देंगे। रिमांड अवधि बढ़ी तो ठीक नहीं तो पूजा सिंघल को फिर जेल जाना पड़ सकता है।
अभिषेक झा बनेंगे सरकारी गवाह तो बढेंगी पूजा की परेशानी
अगर अभिषेक झा ईडी के सरकारी गवाह बन जायेंगे तो सस्पेंड आइएएस अफसर पूजा सिंघल की परेशानी बढ़ जायेंगी। अभिषेक झा वे सभी राज जान रहे हैं, जो बतौर हसबैंड के तौर पर सबको होती है। रुपयों के लेन-देन, इन्वेस्टमेंट आदि की पूरी जानकारी अभिषेक झा को है। ऐसे में ईडी के अफसरों को सबकुछ आसानी से मिल जायेगा। अभिषेक झा पूजा सिंघल के सेकेंड हैं। उनके पहले हसबैंड आइएएस राहुल पुरवार थे, जिनसे डाइवोर्स के बाद पूजा सिंघल ने अभिषेक झा से दूसरी शादी की थी। सोर्सेज का कहना है कि अब भी पूजा सिंघल का पहले हसबैंड के साथ कई संपत्तियां ज्वाइंट में हैं। अब अभिषेक झा से इन सभी संपत्तियों की जानकारी भी ईडी को मिल जायेगी।
डा. निशिकांत दूबे ने भी ट्वीट कर दी जानकारी
गोड्डा एमपी डा. निशिकांत दूबे ने भी ट्वीट किया है कि क्या पूजा सिंघल व उनके पति सरकारी गवाह बनना चाहते हैं? डा. निशिकांत दूबे के ट्वीट पर एक नजर दौड़ाया जाय तो उनके सभी संकेत आगे चलकर ईडी की कार्रवाई से मिल-जुल रहे हैं। ऐसे में उनके ट्वीट को भी एक सिरे से खारिज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने आगे यह भी ट्वीट किया है कि अगर काली कमाई का पैसा पाने वालों में सभी नेताओं का नाम सामने आये तो जेएमएम के एक विधायक विधानसभा में नहीं बैठ पायेंगे।
पूजा से मिलाने के लिए बेटा व बेटी को लेकर पहुंचे अभिषेक
ईडी ऑफिस में रविवार को आइएएस अफसर पूजा सिंघल से मिलाने के लिए उनके बेटे व बेटी को लेकर हसबैंड अभिषेक झा पहुंचे थे। चार दिनों के बाद पहली बार पूजा सिंघल से मिलने के लिए उनके दोनों बच्चे ईडी ऑफिस पहुंचे थे। अभिषेक झा दोनों बच्चों को लेकर दोपहर में ही सीधे ईडी ऑफिसके भीतर पहुंचे। काफी देर तक सभी ईडी ऑफिसमें ही रहे। शाम को वे बच्चों को लेकर वापस लौट गये। चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार के परिजन भी ईडी ऑफिस पहुंचे थे।
आज तीन जिलों के डीएमओ से पूछताछ करेगा ईडी
ईडी सोमवार (16 मई) को तीन जिलों के डीएमओ से पूछताछ करेगा। इसके लिए उन्हें समन किया गया है। साहिबगंज के डीएमओ विभूति कुमार, दुमका के डीएमओ कृष्णचंद्र किस्कू और पलामू के डीएमओ आनंद कुमार को समन किया गया है। पहले फेज में इन तीनों जिलों के डीएमओ से पूछताछ होनी है। इसके बाद अन्य जिलों के डीएमओ से भी ईडी की टीम पूछताछ करेगी। इनसे माइनिंग लीज आवंटन व इलिगल माइनिंग के मामले में पूछताछ होनी है। इसके एवज में इन्हें कितने रुपये मिले और ये रुपये और कहां-कहां दिये गये। इन अफसरों का दायित्व जिले में हो रहे खनन से राजस्व की वसूली करना और अवैध खनन पर अंकुश लगाना है।
खूंटी के मनरेगा घोटाले से मनी लांड्रिंग तक पहुंची जांच अब धीरे-धीरे सफेदपोश व सत्ता के करीबियों तक भी पहुंचने लगी है। पूजा सिंघल व उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब स्टेट गवर्नमेंट के महत्वपूर्ण पदों को देख रहे कई अफसर भी ईडी के निशाने पर हैं। संभावना है कि अगले एक-दो दिनों में ईडी कोई हड़कंप मचा देने वाली बड़ी कार्रवाई करे।