Jharkhand: IPS इंद्रजीत महथा को सौंपा गया रांची रेंज के DIG का एडीशनल चार्ज
झारखंड कैडर के 2009 बैच के आईपीएस अफसर इंद्रजीत महथा को रांची रेंज के डीआईजी का एडीशनल चार्ज सौंपा गया है। इस संबंध में डीजीपी के आदेश के बाद डीआईजी कार्मिक द्वारा एक ऑफिसियल लेटर जारी किया गया है।

रांची। झारखंड कैडर के 2009 बैच के आईपीएस अफसर इंद्रजीत महथा को रांची रेंज के डीआईजी का एडीशनल चार्ज सौंपा गया है। इस संबंध में डीजीपी के आदेश के बाद डीआईजी कार्मिक द्वारा एक ऑफिसियल लेटर जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें:Bihar: पटना में वकील के मर्डर का खुलासा, बेटी के आशिक मोहम्मद शोएब ने जितेंद्र मेहता को सुपारी देकर मरवाया
लंबित मामलों के डिस्पोजल ना होने के कारण सौंपी गयी वर्तमान में आईपीएस इंद्रजीत महथा झारखंड जगुआर में डीआईजी के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें यह एडीशनल चार्ज इसलिए दी गई है, क्योंकि रांची रेंज के डीआईजी का पद रिक्त है। इस कारण इस क्षेत्र के पुलिस अफसरों और पुलिसकर्मियों से संबंधित कई महत्वपूर्ण मामले लंबित पड़े हैं। इन मामलों में प्रमोशन, एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन (एसीपी), मॉडिफाइड एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन (एमएसीपी) और अन्य प्रशासनिक निर्णय शामिल हैं, जिनका निष्पादन नहीं हो पा रहा था।
नियमित पदस्थापन तक डीआईजी रहेंगे इंद्रजीत महथा
जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जब तक रांची रेंज के डीआईजी के पद पर किसी अफसर की नियमित पदस्थापन नहीं हो जाती, तब तक इंद्रजीत महथा इस कार्यालय के कार्यों का संचालन करेंगे। यह कदम रांची रेंज के अंतर्गत आने वाले जिलों में पुलिस प्रशासन के सुचारू कामकाज और लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।