झारखंड: विसर्जन जुलूस के दौरान युवक की मर्डर के बाद टेंशन, हजारीबाग,चतरा, कोडरमा में इंटरनेट बंद
हजारीबाग जिले के बरही पुलिस स्टेशन एरिया नईटांड गांव में रविवार शाम सरस्वती पूजा की मूर्ति विसर्जन जुलूस देखने जा रूपेश कुमार (17) की एक दूसरे समुदाय से मारपीट से हुई मौत से टेंशन हो गया है। मृतक रुपेश नईटांड ग्राम निवासी सिकंदर पांडे का पुत्र था।
- पुलिस ने चार आरोपियों को किया अरेस्ट
हजारीबाग। हजारीबाग जिले के बरही पुलिस स्टेशन एरिया नईटांड गांव में रविवार शाम सरस्वती पूजा की मूर्ति विसर्जन जुलूस देखने जा रूपेश कुमार (17) की एक दूसरे समुदाय से मारपीट से हुई मौत के बाद टेंशन व्याप्त है। मृतक रुपेश नईटांड ग्राम निवासी सिकंदर पांडे का पुत्र था।जिला प्रशासन ने युवक की मर्डर के टेंशन देखते हुए रविवार की आधी रात से ही इंटरनेट सेवा पर बैन लगा दी है।
एफआइआर, 27नेम्ड एक्युज्ड बने
शरारती तत्व इस घटना को लेकर कोई अफवाह उड़ा कर माहौल खराब करने की कोशिश रोकने के लिए ऐसा किया गया है। इंटरनेट सेवा ठप होने से लोग परेशान हैं। जब लोग समवार की सुबह सो कर उठे तो पता चला कि इंटरनेट सेवा ठप है। नाबालिग युवक रुपेश कुमार पांडेय की मौत के मामले में सोमवार को FIR दर्ज की गई। इसमें 27 नेम्ड सहित कुल अज्ञात 100 लोगों को आरोपी बनाया गया है। मामले में मो. असलम उर्फ पप्पू मियां पिता स्व इस्माइल मिया, मो अनीस पिता मो नौशाद, मो कैफ पिता मो. आताउल तीनों ग्राम दुलमहा,मो. गुफरान पिता मो. मुसताक ग्राम करियातपुर ,मो. चांद पिता मो. जावेद,मो. ओसामा पिता आरिफ मियां, मो. एहताम पिता मो. नौशाद, मो. नाहिद पिता मो. इकबाल, मो. सोनू पिता मो. नईम मियां, मो. शहबान पिता मो. नईम, मो फैसल पिता मो तस्लीम मियां, मो चांद पिता मो रब्बानी मियां, मो अमन पिता मो उमर मिया, मो आसिफ पिता मो जावेद, मो जशीद पिता मो जावेद, मो रिजवान पिता मो हासिम मियां,मो सलमान, मो इरफान पिता मो याकूब मिया,मो सलमान उर्फ माले,मो छोटे पिता रियाज मियां,मो इस्तेखार पिता स्व इशाक मियां,मो तैयब पिता मो अयूब, मो सदीक पिता मो इस्तेखार मियां, मो इकबाल पिता मो याकूब मियां, मो हसन पिता मो अहिया, मो अनीस पिता मो नौशाद,मो साहेब पिता मो नौशाद (सभी दुलमहा निवासी) नेम्ड आरोपी हैं। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।
युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के घर व दुकानों में आग लगा दी थी। इसमें एक घर, दो दुकाने तथा सात वाहन जल गये। वहीं दुलमहा पंचायत के मुखिया तब्बसुम आरा ने कहा कि उनके पति मो असलम उर्फ पप्पू को राजनीतिक का शिकार बनाया जा रहा है। इस घटना से इनके पति को कोई लेना-देना नहीं है। वह हमेशा समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलते हैं। बिना जांच किए इस मामले में उन्हें आरोपी बनाया गया है। घटना के विरोध में सोमवार को इलाके में दुकानें बंद रहीं। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर GT रोड जाम किया गया। डीसी आदित्य कुमार आनंद व मनोज रतन चौथे सहित सीनीयर पुलिस अफसर मौके पर पहुंची। लगभग दो घंटे की लंबी वार्ता के बाद जाम खत्म कराया गया।
हजारीबाग, चतरा और कोडरमा में इंटरनेट सेवा ठप
हजारीबाग के अलावा कोडरमा जिले में भी प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसक झड़प की बात सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने आधी रात से इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद कर दी है। चतरा, कोडरमा और हजारीबाग जिला आपस में एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने इन तमाम जिलों में एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाएं ठप कर दी हैं।
पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया गया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एमएलए उमाशंकर अकेला व एक्स एमएलए मनोज कुमार यादव और विधायक पर पहुंचे। दोनों ने प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर हालात को संभालने का अनुरोध किया। प्रशासन के अनुरोध पर पीड़ित परिवार ने सोमवार को दुलमहा नदी घाट पर युवक का अंतिम संस्कार कर दिया। युवक की मौत के मामले में चाचा अनिल कुमार पांडेय ने एफआइआर दर्ज कराई। इसमें बताया गया कि उनका भतीजा रूपेश कुमार पांडेय उदय मोबाइल दुकान में काम करता था। शाम साढ़े पांच बजे उनके दो दोस्तों ने मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उसे बुलाया। पांच मिनट में वापस आने की बात कह कर युवक दुकान से निकला। वह जैसी ही दुलमहा देवी मंडप के पास पहुंचा। पहले से मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। मारपीट की गई। इसमें युवक बेहोश हो गया।उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बरही ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि सुनियोजित तरीके से षड्यंत्र रचकर घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित परिवार की मांग है कि राज्य में भीड़ की हिंसा के लिए बने नए कानून के तहत इस मामले में कार्रवाई की जाए। युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के घर व दुकानों में आग लगा दी थी। इसमें एक घर, दो दुकाने तथा सात वाहन जल गये। दूसरे पक्ष की तरफ से दुलमहा पंचायत के मुखिया तब्बसुम आरा ने कहा कि उनके पति मो असलम उर्फ पप्पू को राजनीतिक का शिकार बनाया जा रहा है। इस घटना से इनके पति को कोई लेना-देना नहीं है। वह हमेशा समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलते हैं। बिना जांच किए इस मामले में उन्हें आरोपी बनाया गया है।
नईटांड़ गांव में बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित
बरही का नईटांड़ गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। गांव में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। इस गांव में एसपी खुद भी कैंप कर रहे हैं। सूचना है कि उपद्रवियों ने दो वाहनों में भी आग लगा दी है। बताया जा रहा है की रविवार देर रात उपद्रवियों ने दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। गांव के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। पुलिस हालात पर नजर बनाये हुए हैं। एसपी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। थ्री सोसइटी भी अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करता है।
सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस देखने जा रहा था रुपेश
ग्रामीणों के अनुसार रूपेश सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस देखने जा रहा था। इसी बीच दूसरे समुदाय के साथ मारपीट हो गई। मारपीट क्यों किस बात को लेकर हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। रुपेश की मौत को लेकर इलाके में तनाव फैल गया। ग्रामीणों द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। घटना के बाद शांति व विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर प्रशासन द्वारा इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ पूनम कुजूर, डीएसपी नजीर अख्तर, पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को नियंत्रित किया पुलिस की तत्परता से स्थिति पूरी तरह नियंत्रित हो गया। पुलिस के के अनुसार, यह मामला प्रेम प्रसंग का है। चार आरोपितों को पुलिस ने कस्टडी में लिया है।। उनसे पूछताछ की जा रही है।