झारखंड: साहिबगंज में शादी समारोह से लौट रहे जैप नौ के हवलदार की गोली मारकर मर्डर

साहिबंगज टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के पुरानी एसपी कोठी के समीप गुरुवार की रात क्रिमिलों ने जैंप 9 को हवलदार  राकेश ओझा उर्फ गुड्डू (26)की गोली मारकर मर्डर कर दी। साहिबगंज ओझा टोली निवासी राकेश रात में एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी मर्डर कर दी गयी।

झारखंड: साहिबगंज में शादी समारोह से लौट रहे जैप नौ के हवलदार की गोली मारकर मर्डर
  • सदर अस्पताल में तोड़फोड़ 
  • मुआवजा की मांग को लेकरक प्रदर्शन व रोड जाम

साहिबगंज। साहिबंगज टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के पुरानी एसपी कोठी के समीप गुरुवार की रात क्रिमिलों ने जैंप 9 को हवलदार  राकेश ओझा उर्फ गुड्डू (26)की गोली मारकर मर्डर कर दी। साहिबगंज ओझा टोली निवासी राकेश रात में एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी मर्डर कर दी गयी।

यह भी पढ़ें:कोरोना वैक्सीन से इंडिया में बची 42 लाख लोगों की जान, Lancet की स्टडी में दावा

घटना की सूचना मिलते ही डीसी राम निवास यादव व एसपी अनुरंजन किसपोट्टा पुलिस टीम के साथ सदर हॉस्पिटल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।एसपी ने क्रिमिनलों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुलिस कई जगहों पर रेड की है लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है। पुरानी साहिबगंज निवासी राकेश ओझा उर्फ गुड्डू रात में कमलटोला में एक शादी समारोह में शामिल होकर अपनी बाइक से घर लौ ट रहे थे। पुरानी एसपी कोठी के पास चार क्रिमिनलों ने उन्हें घेर लिया। क्रिमिनलों से उनकी बहस होने लगी।

इसी बीच राकेश ने अपने भाई ज्ञान प्रकाश ओझा को फोन कर मामले की जानकारी दी। जैसे ही ज्ञान प्रकाश स्कूटी से वहां पहुंचे, क्रिमिनलों उनपर गोली चला दी। ज्ञान प्रकाश ओझा ने किसी तरह जान बचाई। भाई पर गोली चलते देख राकेश क्रिमिनलों से भिड़ गये। इस दौरान एक क्रिमिनलों को उन्होंने दबोच लिया। गुत्थमगुत्थी में क्रिमिनल का सर्ट फट गया। अपने साथी को कमजोर पड़ता देख बाकी तीनों क्रिमिनल भी राकेश से भिड़ गये। रोड के किनारे एक जगह गिट्टी के ढेर में पैर फंसने से राकेश गिर गये। जमीन गिरते ही क्रिमिनलों ने राकेश को गोली मार दी। इसके बाद सभी क्रिमिनल भाग निकले। मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी। 

आनन-फानन में ज्ञान प्रकाश ओझा ने परिजनों के सहयोग से भाई को सदर हॉस्पिटल ले गये,जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से नाराज लोगों ने सदर अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी।सूचना मिलते ही डीसी राम निवास यादव व एसपी  अनुरंजन किसपोट्टा सदर अस्पताल पहुंचे। मामले की जानकारी ली। डीसी व एसपी ने पुलिस अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। पुलिस ने मौके से दो खोखा व एक क्रिमिनलका सफेद रंग का शर्ट बरामद किया है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास घरों व दुकाकानों में सीसीटीवी खंगाली है। 

ओझा टोली में रोड जाम
राकेश के पिता जिला पुलिस में सब इंस्पेक्टर से रिटायर हुए हैं,जबकि राकेश का एक भाई रत्नेश ओझा गोड्डा में पुलिस में हैं। एक अन्य भाई ऋषि ओझा आर्मी में है, जबकि तीन भा ई पढ़ाई कर रहे हैं। राकेश सभी भाइयों में बड़ा था। उसकी पत्नी अपनी पुत्री के साथ रांची में रहती है।राकेश की मर्डर के विरोध में ओझा टोली के मेन चौराहे को लोकल लोगों ने जाम कर दिया। मृतक के परिजन व अन्य लोग मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।