झारखंड: बोकारो में ACB ने तीन हजार रुपये घूस लेते ASI को किया अरेस्ट

एसीबी की टीम ने बोकारो जिले के जरीडीह पुलिस स्टेशन के ASI गुप्तेश्वर पांडेय को तीन हजार रुपये घूस लेते हुए अरेस्ट किया है।घूसखोर एएसआइ के घर की भी तलाशी ली गयी है। एसीबी टीम उसे धनबाद ऑफिस लाकर पूछताछ की है। 

झारखंड: बोकारो में ACB ने तीन हजार रुपये घूस लेते ASI को किया अरेस्ट

धनबाद। एसीबी की टीम ने बोकारो जिले के जरीडीह पुलिस स्टेशन के ASI गुप्तेश्वर पांडेय  को तीन हजार रुपये घूस लेते हुए अरेस्ट किया है।घूसखोर एएसआइ के घर की भी तलाशी ली गयी है। एसीबी टीम उसे धनबाद ऑफिस लाकर पूछताछ की है। 

यह भी पढ़ें: झारखंड: साहिबगंज में शादी समारोह से लौट रहे जैप नौ के हवलदार की गोली मारकर मर्डर
एसआइ गुप्तेश्वर पांडेयकेस डायरी लिखने के लिए तीन हज़ार रुपये की घूस मांग रहा है। पीड़ित ने एसीबी में कंपलेन की। एसीबी टीम के सत्यापन में आरोप सही पाया गया। एसीबी टीम ने जाल बिछाकर शुक्रवार को एएसआइ गुप्तेश्वर सिंह को तीन हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया। 
बिजली विभाग में बतौर ड्राइवर जरीडीह निवासी महावीर महतो जरीडीह पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले  में जेल गया था। वह अभी बेल पर है। उसने कोर्ट में बताया  कि जबरन उसे फंसाया गया है। केस से आरोप मुक्त करने के लिये एसडीएम को आवेदन दिया है। केस के आइओ एएसआई गुप्तेश्वर पांडेय केस डायरी लिखने के लिये तीन हजार घूस मांग रहा था। महावीर ने ही इसीक शिकायत एसीबी में की। इसके बाद एसीबी ने एएसआइ को रंगेहाथ दबोच लिया।