झारखंड: MP निशिकांत दूबे का CM हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप, कहा-क्रिमिनलों को संरक्षण देकर कराना चाहते हैं मेरा मर्डर
दिल्ली पुलिस की की स्पेशल सेल ने गोड्डा एमपी निशिकांत दूबे और राजमहल एमएलए अनंत ओझा को धमकी देने व रंगदारी मांगने के आरोपी विष्णुकांत झा को अरेस्ट कर लिया है। इसके बाद गोड्डा के बीजेपी एमपी निशिकांत दूबे ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर अपनी व फैमिली की मर्डर कराने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।
रांची। दिल्ली पुलिस की की स्पेशल सेल ने गोड्डा एमपी निशिकांत दूबे और राजमहल एमएलए अनंत ओझा को धमकी देने व रंगदारी मांगने के आरोपी विष्णुकांत झा को अरेस्ट कर लिया है। इसके बाद गोड्डा के बीजेपी एमपी निशिकांत दूबे ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर अपनी व फैमिली की मर्डर कराने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।
उस अपराधी को रिवाल्वर का लाइसेंस दिया । लगता है कि मुख्यमंत्री इन अपराधियों को संरक्षण देकर मेरी व मेरे परिवार की हत्या कराना चाहते हैं । दिल्ली पुलिस एक साल की मशक़्क़त के बाद आज उसे गिरफ़्तार कर दिल्ली ला रही है 3/3
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 8, 2022
उन्होंने एक एक-एक कर तीन ट्वीट कर किसी एक वीडियो शेयर कर कहा कि यह वही क्रिमिनल है, जिसे दिल्ली पुलिस ने पकड़ा है। निशिकांत ने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गये इसने क्रिमिनल ने वर्ष 2018 में मुझे जान से मारने की धमकी दी थी। एमपी ने ट्वीच किया कि इन क्रिमिनलों को संरक्षण देकर मेरी व मेरे फैमिली की मर्डर कराना चाहते हैं। एमपी के ट्वीट के बाद से झारखंड में नीचे से ऊपर तक खलबली मच गई है। निशिकांत दूबे ने इस ट्वीट में पीएमओ, अमित शाह, हेमंत सोरेन, दीपक प्रकाश, दिल्ली पुलिस, अनंत ओझा और बाबूलाल मरांडी को टैग किया है।
अपराधी पकड़ा गया,उसके अनुसार मुझे मारने की सुपारी देवघर निवासी विष्णुकान्त झा जिसके उपर बलात्कार की कोशिश व हत्या का केस अलग-अलग थाना में दर्ज है ने दी थी । पिछले ३ वर्षों में झारखंड के मुख्यमंत्री,बड़े पदाधिकारी उससे मेरे उपर केस करवाते रहे,उसको बचाते रहे 2/3 — Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 8, 2022
निशिकांत व अनंत ओझा को पीके ग्रुप द्वारा धमकी और रंगदारी मांगने के आरोपी विष्णुकांत को दिल्ली नॉर्थ एवेन्यू की स्पेशल सेल की टीम ने देवघर से अरेस्ट किया है। चार साल पुराने मामले में आरोपी के खिलाफ इश्तेहार भी निर्गत हो चुका था। अब कुर्की की तैयारी भी चल रही थी।विष्णुकांत के खिलाफ दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में 17 जुलाई, 2018 में कांड संख्या-32/18 के तहत एफआइआर दर्ज हुआ था। पुलिस को लंबे समय से आरोपी की तलाश थी।दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की चार सदस्यीय टीम एसआई पंकज पराशर के नेतृत्व में देवघर पहुंची। टाउन पुलिस स्टेशन की पुलिस के सहयोग से बंपास टाउन से आरोपी विष्णुकांत को अरेस्ट कर लिया। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले गयी है।
२०१८ में मुझे व राजमहल के विधायक अनंत ओझा जी को जान से मारने की धमकी व पैसे की मॉंग फ़ोन पर की गई थी । मैंने दिल्ली में व अनंत ओझा जी ने साहिबगंज में FIR 2018 में दर्ज की थी। 1/3@PMOIndia @AmitShah @DelhiPolice @HemantSorenJMM @yourBabulal @dprakashbjp @Anant_Ojha_BJP pic.twitter.com/uApma6N2uY
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 8, 2022
एमपी-एमएलए को पीके ग्रुप द्वारा धमकी देकर रंगदारी मांगने के मामले की जांच में विष्णुकांत का नाम आया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस तीन से चार बार देवघर आकर लौट चुकी थी. इस क्रम में 14 फरवरी को कोर्ट से इश्तेहार भी ले चुकी थी। इश्तेहार की प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में कुर्की-जब्ती का आदेश लेने की तैयारी में जुटी हुई थी. इस क्रम में मंगलवार को पहुंची स्पेशल टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
निशिकांत ने ट्विट किया- ‘’2018 में मुझे और राजमहल एमएलए अनंत ओझा को जान से मारने की धमकी और पैसे की मांग फोन पर की गई थी। मैंने दिल्ली में और अनंत ओझा जी ने साहिबगंज में FIR दर्ज कराई थी। क्रिमिनल पकड़ा गया, उसके अनुसार मुझे मारने की सुपारी देवघर निवासी विष्णुकान्त झा जिसके उपर रेप की कोशिश व मर्डर का केस अलग-अलग पुलिस स्टेशन में दर्ज है।पिछले तीन वर्षों में झारखंड के सीएम व सीनीयर अफसर से मेरे उपर केस करवाते रहे, उसको बचाते रहे। उस क्रिमिनल को रिवाल्वर का लाइसेंस दिया। लगता है कि सीएम इन क्रिमिनलों को संरक्षण देकर मेरी व मेरे परिवार की मर्डर कराना चाहते हैं। दिल्ली पुलिस एक साल की मशक्कत के बाद आज उसे अरेस्ट कर दिल्ली ला रही है।
सेंट्रल स्कूल को लेकर सीएम हेमंत सोरेन पर भड़के निशिकांत दूबे
बीजेपी एमपी निशिकांत दूबे हेमंत सोरेन को लेकर बेहद आक्रामक ट्वीट करते रहते हैं। भ्रष्टाचार के आरोपों में आइएएस पूजा सिंघल के अरेस्ट होने के बाद हाल के दिनों में वे बेहद मुखर होकर झारखंड सरकार और हेमंत सोरेन पर निशाना साध रहे हैं।बीजेपी एमपी निशिकांत दूबे के एक नये ट्वीट से झारखंड में सत्ता की साझीदार कांग्रेस और झामुमो में नीचे से ऊपर तक खलबली मच गई है।
गोड्डा के सैनिक स्कूल जो कॉंग्रेस विधायक @DipikaPS जी के क्षेत्र महगामा में बनना है को मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी दुमका ले जाना चाहते हैं, दुमका @DumkaDc को ज़मीन खोजने का फ़रमान जारी किया @INCIndia की ऐसी स्थिति मैंने नहीं सोची pic.twitter.com/5GLDDzCsbB
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 7, 2022
निशिकांत दूबे के अनुसार कांग्रेस एमएलए दीपिका पांडेय सिंह के क्षेत्र महगामा में बनने वाले गोड्डा के सैनिक स्कूल को हेमंत सोरेन अपने विधानसभा क्षेत्र दुमका में शिफ्ट कराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। सैनिक स्कूल के लिए जमीन खोजने का फरमान दुमका के डीसी को हेमंत सोरेन सरकार की ओर से जारी किया गया है। झारखंड में झामुमो के साथ सरकार चलाने वाली कांग्रेस की ऐसी स्थिति हो जाएगी, ऐसा मैंने कभी सोचा नहीं था।निशिकांत दूबे ने इस ट्वीट में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से जारी की गई चिट्ठी भी लगाई है, जिसमें सैनिक स्कूल गोड्डा की स्वीकृति के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।