झारखंड: MP निशिकांत दूबे के ट्वीट से मची खलबली, विशाल चौधरी के 12 मोबाइल से लगभग 210 GB डाटा मिला
झारखंड में भ्रष्टाचार व ब्लैक मनी मामले में आइएएस अफसर पूजा सिंघल की गि्रफ्तापी के ईडी की रेड व पूछताछ में लगातार नये खुलासे हो रहे हैं। सत्ता शीर्ष के नये-नये राजदार दलाल भी सामने आ रहे हैं। सीएम हेमंत सोरेन के मुखर विरोधी गोड्डा के बीजेपी एमपी निशिकांत दूबे खिलाफ आक्रामक होकर रोज बड़े-बड़े ट्विटर बम फोड़ रहे हैं।

- अब अमित अग्रवाल, विनोद सिंह, प्रेम प्रकाश के परिवार से पूछताछ करेगी ईडी
रांची। झारखंड में भ्रष्टाचार व ब्लैक मनी मामले में आइएएस अफसर पूजा सिंघल की गि्रफ्तापी के ईडी की रेड व पूछताछ में लगातार नये खुलासे हो रहे हैं। सत्ता शीर्ष के नये-नये राजदार दलाल भी सामने आ रहे हैं। सीएम हेमंत सोरेन के मुखर विरोधी गोड्डा के बीजेपी एमपी निशिकांत दूबे खिलाफ आक्रामक होकर रोज बड़े-बड़े ट्विटर बम फोड़ रहे हैं।
झारखंड माल मुद्रा पार्टी के आदेश का पालन करते हुए लेट से ट्वीट कर रहा हूँ । विशाल चौधरी के १२ मोबाइल से लगभग 210GB डाटा मिला,यानि लगभग १ लाख पेज काग़ज़ या ६० फ़िल्म का मैटेरियल । इसके अंदर की कहानी बाद में
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 28, 2022
निशिकांत दूबे इधर पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद से ही सीएम व गवर्नमेंट पर आक्रामक है। निशिकांत ईडी की रेड, जांच या आगे की कार्रवाई संबंधी ट्वीट कर रोज नये-नये बम फोड़ हड़कंपत रहे हैं। निशिकांत दूबे ने जीएमएम को निशाने पर लेते हुए ट्वीट कर लिखा- झारखंड माल मुद्रा पार्टी के आदेश का पालन करते हुए लेट से ट्वीट कर रहा हूं। विशाल चौधरी के 12 मोबाइल से लगभग 210 GB डाटा मिला, यानी लगभग 1 लाख पेज कागज या 60 फिल्म का मैटेरियल। इसके अंदर की कहानी बाद में...।
जॉंच को आगे बढ़ाते हुए ED ने अमित अग्रवाल,विनोद सिंह व प्रेम प्रकाश के परिवार को बुलाने का फ़ैसला किया है
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 28, 2022
ED ने अमित अग्रवाल, विनोद सिंह व प्रेम प्रकाश की फैमिली को बुलाने का फैसला किया
एमपी निशिकांत दूबे ने शनिवार को ट्वीट किया- जांच को आगे बढ़ाते हुए ED ने अमित अग्रवाल, विनोद सिंह व प्रेम प्रकाश के परिवार को बुलाने का फैसला किया है। दूबे के इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद एक बार फिर सत्ता, सियासत से लेकर ब्यूरोक्रैट्स तक में नीचे से ऊपर तक खलबली मच गई है।
प्रेम प्रकाश ने अपने शातिराना दांव पेंच का पूजा सिंघल जी के यहाँ @dir_ed के छापे के बाद पूरा उपयोग किया ,सभी दलालों के,सेटरों के,लाभान्वित व्यापारियों के,भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों व नेताओं के मोबाइल को बदल कर सबूत नष्ट करने की कोशिश की ।सब कुछ बेकार गया,उल्टा ?
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 27, 2022
निशिकांत दूबे ने ट्वीट में लिखा है - सत्ता के करीबी प्रेम प्रकाश ने अपने शातिराना दांव पेंच का आइएएस पूजा सिंघल जी के यहां ईडी की रेड के बाद पूरा उपयोग किया। उसने सभी दलालों के, सेंटरों के, लाभान्वित बिजनसमैन के, भ्रष्टाचार में लिप्त अफसरों और नेताओं के मोबाइल को बदल कर सबूत नष्ट करने की पूरी कोशिश की। लेकिन ईडी की कड़ी कार्रवाई और विशेषज्ञता के आगे सब कुछ बेकार गया, उल्टा यह दांव उनपर भारी पड़ गया।
चौधरी जी के मोबाइल का सब डीटेल लैब ने निकाल लिया है,मैं किश्त में बताउँगा,नहीं तो झारखंड माल मुद्रा पार्टी कहेगी कि पहले क्यों बताए ? पहले पत्रकार,फिर मेरा वार,होगा ख़त्म झारखंड का भ्रष्टाचार
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 27, 2022
निशिकांत दूबे ने एक अन्य ट्वीट में लीडर-अफसरों के ब्लैक मनी का इन्वेस्ट करने वाले विशाल चौधरी के बारे में भी खुलासा किया। निशिकांत ने लिखा- चौधरी जी के मोबाइल का सब डीटेल लैब ने निकाल लिया है, मैं किश्त में बताउंगा, नहीं तो झारखंड माल मुद्रा पार्टी कहेगी कि पहले क्यों बताए? पहले पत्रकार, फिर मेरा वार, होगा खत्म झारखंड का भ्रष्टाचार।
उल्लेखनीय है की जेएमएम की ओर से यह आरोप लगाया गया है कि वे ईडी की कार्रवाइयों की जानकारी बीजेपी एमपी निशिकांत दूबे पहले ही लीक करते हैं। जेएमएम ईडी की रेडऔर जांच पर पहले ही सवाल उठा चुकी है। पिछले दिनों हेमंत सोरेन ने कहा कि ईडी की कार्रवाई पर सरकार की पैनी नजर है। उन्होंने जांच एजेंसी की कार्रवाई को अखबारबाजी और मीडिया जनित मुद्दा बताया था। हेमंत सोरेन ने जांच एजेंसी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि ईडी मीडिया की तरह कार्रवाई को सनसनीखेज बना रहा है।
सही है क्योंकि आप राज्य के तारणहार हैं,चोर,पुलिस,ईमानदार,भ्रष्टाचारी सब पर आपकी नज़र है,इसी पैनी नज़रों ने तो चुन चुन कर ज़िले में भ्रष्टाचारी पदाधिकारीयों को बैठा रखा है? https://t.co/9mhF7CqYmm
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 27, 2022
निशिकांत दूबे ने आगे कहा कि झारखंड सरकार ने बेशर्मी की भी सीमा पार कर दी है। जनता सब देख और समझ रही है। प्रेम प्रकाश के रूप में इनका ऐसा नस पकड़ में आया है कि भ्रष्टाचार का इलाज इसी से हो जाए। उन्होंने कहा कि एक-एक कर भ्रष्टाचार में लिप्त सभी बेईमानों का नाम सबके सामने आयेगा। विधानसभा में सत्ता पक्ष के सारे कुर्सी खाली होना तय है। एमपी ने कहा कि हर विभाग में दलाली, हर जगह भ्रष्टाचार करने वाली झारखंड सरकार का काला चिट्ठा अब सामने आ चुका है। एक दिन ये पूरा कुनबा अंदर जायेगा।
प्रेम भइया का कारनामा रॉंची में राज्य सरकार के सरकारी गजट में प्रकाशित सरकारी ज़मीन,जिस पर विजिलेंस की जॉंच चल रही हो,उस ज़मीन को प्राइवेट बनाकर,जॉंच हटाकर किसी भार्गव के नाम पर बेनामी रजिस्टर कराया,फिर अग्रवाल भैया से मोटा रकम लेकर बेचा,पार्टनर राजा से रंक तक।भ्रष्टाचार का रसूख़
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 27, 2022
इससे पहले निशिकांत दूबे ने ईडी की गिरफ्त में आये सबसे बड़े दलाल प्रेम प्रकाश के बारे में कहा कि प्रेम भइया का कारनामा यह है कि उन्होंने राज्य सरकार के सरकारी गजट में प्रकाशित सरकारी जमीन तक को बेच दिया। रांची की इस जमीन पर विजिलेंस जांच चल रही थी, लेकिन उस जमीन को प्राइवेट बनाकर भार्गव के नाम पर बेनामी रजिस्ट्री करा दी गई। भाजपा सांसद ने आज एक बार फिर से किसी अग्रवाल भैया का जिक्र करते हुए कहा कि उनके पार्टनर राजा से रंक तक हैं। ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाने पर हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए निशिकांत दूबे ने कहा कि आप सही हैं, क्योंकि आप राज्य के तारणहार हैं। चोर, पुलिस, ईमानदार, भ्रष्टाचारी सब पर आपकी नजर है। इसी पैनी नजरों ने तो चुन-चुन कर जिले में भ्रष्टाचार में लिप्त पदाधिकारियों को बैठा रखा है?