Jharkhand: धनबाद में बड़ा हादसा, बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत
कोयला राजधानी धनबाद के तोपचांची में शनिवार सुबह भीषण हादसा हुआ है। बोलरो ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मां-बेटी की मौत हो गयी है। जबकि पांच लोग घायल हैं. इनमें से तीन की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। घायलों का इलाज एसएसएनएमसीएच में चल रहा है
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के तोपचांची में शनिवार सुबह भीषण हादसा हुआ है। बोलरो ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मा-बेटी की मौत हो गयी है। जबकि पांच लोग घायल हैं. इनमें से तीन की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। घायलों का इलाज एसएसएनएमसीएच में चल रहा है।
यह भी पढे़ं:Jharkhand: हर वीक थाना दिवस पर पुलिस स्टेशनों में लगेगा जनता दरबार, जमीन विवाद मामलों का होगा निपटारा
बताया जाता है कि गिरिडीह जिला के सरिया पुलिस स्टेशन एरिया कुबारडीह गांव निवासी दुलारचंद विश्वकर्मा अपनी पत्नी सुमन देवी, पांच वर्षीय पुत्री शिवांगी कुमारी, सात वर्षीय पुत्र रुद्राक्ष कुमार के साथ बाइक से कतरास जा रहे थे। इसी दौरान तोपचांची के मदैयडीह गांव के पास बाइक सवार लोग अपनी गाड़ी रोड किनारे खड़ी कर पानी पीने लगे। इसी दौरान डुमरी से धनबाद की ओर जा रही हाइ स्पीड अनंकंट्रोल बोलेरो ने बाइक समेत पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो ने बाइक समेत पूरा परिवार 20 फीट नीचे गड्ढे में गिर गया। वहीं, बोलेरो भी पलट गया।
बलेरो व बाइक की टक्रर में बाइक सवार सुमन देवी तथा उनकी पुत्री शिवांगी कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति दुलारचंद विश्वकर्मा तथा उनके पुत्र रूद्राक्ष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए धनबाद के एसएसएनएमसीएच से रांची रेफर कर दिया गया।बलेरो सवार दो लोग भी घायल हुए हैं।