Jharkhand: हर वीक थाना दिवस पर पुलिस स्टेशनों में लगेगा जनता दरबार, जमीन विवाद मामलों का होगा निपटारा
बिहार की तरह झारखंड के सभी पुलिस स्टेशनों में प्रत्येक सप्ताह थाना दिवस आयोजित किया जायेगा। थाना दिवस पर पुलिस स्टेशनो ं में जनता दरबार लगेगा। झनता दरबार में जमीन विवाद से संबंधित मामलों का निपटारा किया जायेगा। अलग-अलग जिले में निर्धारित किसी भी दिन थाना दिवस आयोजित किया जा सकता है।
- जनता दरबार में थानेदार व सीओ रहेंगे उपस्थित
- सभी पुलिस स्टेशनों को अनिवार्य रूप से जनता दरबार आयोजित करने का आदेश
- जमीन विवाद में लोगों को पुलिस स्टेशन व अंचल का नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर
रांची। बिहार की तरह झारखंड के सभी पुलिस स्टेशनों में प्रत्येक सप्ताह थाना दिवस आयोजित किया जायेगा। थाना दिवस पर पुलिस स्टेशनो ं में जनता दरबार लगेगा। झनता दरबार में जमीन विवाद से संबंधित मामलों का निपटारा किया जायेगा। अलग-अलग जिले में निर्धारित किसी भी दिन थाना दिवस आयोजित किया जा सकता है।
स्टेट गवर्नमेंट के आदेश के बाद पुलिस हेडक्वार्टर ने झनता दरबार अनिवार्य रूप से लागू करने का आदेश सभी एसएसपी-एसपी को दिया है। थाना दिवस अर्थात जनता दरबार में मामलों के निपटारे के लिए संबंधित थानेदार के अलावा सीओ या एसडीएम भी अनिवार्य रूप से रहेंगे। झारकंड में गवर्नमेंट लेवल पर यह पहल इसलिए की गई है कि ग्रामीणों के छोटे-मोटे विवाद, जमीन विवाद आदि के लिए कभी पुलिस स्टेशन, कभी सीओ ऑफिस आदि का चक्कर लगाना नहीं पड़े। ग्रामीणों की शिकायत रहती है कि वे पुलिस स्टेशन, सीओ ऑपिस का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अफसर से मुलाकात नहीं हो पाती है।
गवर्नमेंट ने जनता की शिकायतों का हल निकालते हुए एक तिथि निर्धारित की है, जहां दोनों ही अफसर जनता की सेवा में मौजूद रहेंगे। कोर्ट में पहुंचने वाले छोटे-मोटे मामले थाना दिवस या जनता दरबार में आसानी से सलट जायेंगे। इससे कोर्ट में बढ़ने वाले बोझ में भी कमी आएगी और लोगों को त्वरित न्याय मिलेगा।
पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से एसपी को निर्देश दिया है कि सभी अपने-अपने जिलों के थानेदारों को स्पष्ट निर्देशित करेंगे कि वे सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार या थाना दिवस का आयोजन करेंगे।अपने जिला के डीसी को पत्राचार कर संबंधित एसडीएम व सीओ को थाना दिवस के दिन उपस्थित रहने के लिए अनुरोध करेंगे। इससे थाना दिवस के दिन जमीन विवाद से संबंधित शिकायतों का निष्पादन त्वरित गति से हो सकेगा।प्रत्येक थाना प्रभारी जनता दरबार या थाना दिवस आयोजन से संबंधित रजिस्टर तैयार करेंगे। इसमें शिकायतकर्ता का नाम पता, तिथि, विवाद का विषय तथा की गई कार्रवाई से संबंधित जानकारी दी जायेगी।
जनता दरबार एवं थाना दिवस आयोजन के संबंध में थाना क्षेत्र के भीतर सभी लोगों को थाना दिवस में उपस्थित होकर अपनी-अपनी समस्याओं के निदान के लिए आमंत्रित करेंगे। आम जनों से प्राप्त शिकायतों का निष्पादन त्वरित गति से कराना सुनिश्चित करेंगे। इससे पुलिस व जनता के बीच आपसी समन्वयता स्थापित होगी एवं अपराध की घटनाओं पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा। सभी एसपी थाना प्रभारियों के जनता दरबार या थाना दिवस आयोजन के दौरान किए जा रहे कार्यों का समय-समय पर औचक निरीक्षण करेंगे।