झारखंड: बोकारो में बरामद खनिज पदार्थ यूरेनियम नहीं, जांच में हुई पुष्टि
बोकारो में तीन जून को जब्त पदार्थ यूरेनियम नहीं है। इसकी पुष्टि परमाणु ऊर्जा निदेशालय मुंबई ने किया है। जमशेदपुर से यूसीआइएल की टीम आकर इस बात की जानकारी पहले ही दे दी थी कि जब्त पदार्थ में रेडियो एक्टिव तत्व नहीं है।
बोकारो। बोकारो में तीन जून को जब्त पदार्थ यूरेनियम नहीं है। इसकी पुष्टि परमाणु ऊर्जा निदेशालय मुंबई ने किया है। जमशेदपुर से यूसीआइएल की टीम आकर इस बात की जानकारी पहले ही दे दी थी कि जब्त पदार्थ में रेडियो एक्टिव तत्व नहीं है।
यूसीआइएल की प्रारंभिक रिपोर्ट पर अब परमाणु ऊर्जा निदेशालय मुंबई ने भी मुहर लगा दी है। यहां से भी जो रिपोर्ट तैयार हुई है, उसमें यह कहा गया है कि जब्त पदार्थ में रेडियो एक्टिव तत्व नहीं मिला।हालांकि, निदेशालय ने यह नहीं बताया है कि जब्त पदार्थ आखिर है क्या।
उल्लेखनीय है कि पिछले तीन जून को हरला पुलिस स्टेशन पुलिस ने सात लोगों को छह किलो तीन सौ ग्राम कथित यूरेनियम के साथ अरेस्ट की थी। बापी दा उर्फ बापी चंद्रा (मेन रोड चास ), अनिल सिंह(जैनामोड़ फुसरो रोड सब्जी मंडी गली जरीडीह), दीपक कुमार महतो(पुरनाटाड़ रानीपोखर), पंकज कुमार(चौफान), महावीर महतो उर्फ बलराम महतो(चिताही), हरेराम शर्मा(बालीडीह राजेंद्र) को पुलिस अरेस्ट कर जेल भेजी है। पुलिस को निमियाघाट गिरिडीह निवासी मुन्ना उर्फ इशांक और सिद्धी जयपुर पुरुलिया पश्चिम बंगाल निवासी दिनेश महतो की तलाश है।