झारखंड: लातेहार में JMM बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर मर्डर, कुसुमाही साइडिंग की घटना को अंजाम

लातेहार। जिले के बालूमाथ पुलिस स्टेशन एरिया में कुसुमाही रेलवे साइडिंग पर रविवार की सुबह बाइक सवार छह क्रिमिनलों ने झामुमो बालूमाथ के प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान की गोली मार कर मर्डर कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही बालूमाथ थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल प्रखंड अध्यक्ष को इलाज के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेजा। लातेहार सदर अस्पताल में डा. श्रवण महतो ने श्री खान को मृत घोषित कर दिया।

झारखंड: लातेहार में JMM बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर मर्डर, कुसुमाही साइडिंग की  घटना को अंजाम


लातेहार। जिले के बालूमाथ पुलिस स्टेशन एरिया में कुसुमाही रेलवे साइडिंग पर रविवार की सुबह बाइक सवार छह क्रिमिनलों ने झामुमो बालूमाथ के प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान की गोली मार कर मर्डर कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही बालूमाथ थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल प्रखंड अध्यक्ष को इलाज के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेजा। लातेहार सदर अस्पताल में डा. श्रवण महतो ने श्री खान को मृत घोषित कर दिया।

जान्हवी कपूर की अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर के साथ बेहतर बॉन्डिंग, भाई-बहन के आने ऐसे बदल गई जिंदगी

बताया जाता है कि दो बाइक पर आये छह क्रिमिनलों ने साइडिंग पर मौजूद दिलशेर खान पर अंधाधुंध गोलियां चलाई। मौके पर ही वह गिर गये। हॉस्पिटल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस मर्डर को को कोयलांचल में वर्चस्व की लड़ाई से जोड़कर देखा जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही लातेहार एमएलए वैद्यनाथ राम भी अपने समर्थकों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और हालत का जायजा लिया। सदर अस्पताल परिसर परिजनों की चीत्कार से गमगीन हो गया। लोगों में घटना को लेकर आक्रोश देखा गया। 
दिलशाद की मर्डर के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने रांची चतरा मार्ग को जाम कर दिया।पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम ह।टवाया। बताया जाता है कुसुमाही रेलवे साइडिंग में छह कंपनी कार्य करती थी सभी कंपनियों का साइडिंग इंचार्ज और देखरेख झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दिल शेर खान के द्वारा किया जाता था।झामुमो प्रखंड अध्यक्ष की हत्या के बाद से इलाके में चल रही विकास योजनाओं में कार्य करने वाले कंट्रेक्टर व स्टाफ में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।

बिना पोस्टमॉर्टम कराये हंगामा करते हुए बॉडी को बालूमाथ ले गये परिजन
एमएलए वैद्यनाथ राम, डीसी अबु इमरान , एसडीएम शेखर कुमार, सीएस डॉ. हरेनचन्द्र महतो, एसडीपीओ संतोष मिश्रा व लातेहार थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, सदर अस्पताल उपाधीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ. नीलमणी कुमार ने बॉडी को पोस्टमार्टम कराकर ही ले जाने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने बॉडी को अपने वाहन में लाद निकल गये। एमएलए ने एम्बुलेंस में शव को रखकर बालूमाथ घर पहुंचाया गया। इसके साथ ही सारे प्रशासनिक टीम शव के साथ बालूमाथ पहुंचे। बाद में बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया।