झारखंड: नैंसी सहाय होंगी देवघर की नई डीसी, इलेक्शन कमीशन ने मंजूनाथ भजंत्री को हटाया
इलेक्शन कमीशन ने मधुपुर उपचुनाव के दौरान शिकायतों के आधार पर अब देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री को भी हटाने का निर्देश दिया है। स्टेट गवर्नमेंट की ओर से तीन अफसरों की लिस्ट भेजी गई थी,जिसमें से नैंसी सहाय के नाम पर निर्वाचन आयोग ने मुहर लगा दी है। नैंसी सहाय को तत्काल प्रभाव से देवघर डीसी का प्रभार लेने का निर्देश दिया गया है।
- पहले हटाये जा चुके हैं मधुपुर के एसडीओ
-
झारखंड: हेल्थ डिपार्टमेंट चार अफसरों का डिपुटेशन
रांची। इलेक्शन कमीशन ने मधुपुर उपचुनाव के दौरान शिकायतों के आधार पर अब देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री को भी हटाने का निर्देश दिया है। स्टेट गवर्नमेंट की ओर से तीन अफसरों की लिस्ट भेजी गई थी,जिसमें से नैंसी सहाय के नाम पर निर्वाचन आयोग ने मुहर लगा दी है। नैंसी सहाय को तत्काल प्रभाव से देवघर डीसी का प्रभार लेने का निर्देश दिया गया है।
निर्वाचन आयोग ने पहले मधुपुर एसडीओ गलत रिपोर्टिंग करने के कारण हटाया है। चुनाव के बाद एसडीओ की ओर से भेजे गये आंकड़े जांच के क्रम में व्यापक पैमाने पर बदल गये। इन्हीं आंकड़ों को डीसी ने भी अग्रसारित कर दिया था। इसी आधार पर यह कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है। हालांकि निर्वाचन आयोग ने डीसी व एसडीओ को हटाने के पीछे कोई कारण स्पष्ट नहीं किया है। कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग नैंसी सहाय शीघ्र देवघर डीसी का प्रभार लेने का आदेश दिया है।
झारखंड: हेल्थ डिपार्टमेंट चार अफसरों का डिपुटेशन
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर स्वा स्थ्रय व कल्याुण विभाग में चार आइएएस अफसरों का डिपुटेशन किया गया है। विभाग की ओर से कहा गया है कि कोरोना से बचाव हेतु कार्य के ससमय निष्पाचदन के लिए और आवश्यमकता को देखते हुए आइएएस अफसरों को तत्कााल प्रभाव से अपने कार्यों के अतिरिक्त अपर मुख्य सचिव, स्वाास्थ्रय, परिवार कल्याोण विभाग के नियंत्रणाधीन प्रतिनियुक्त किया जाता है।
माध्यामिक शिक्षा निदेशक हर्ष मंगला, बागवानी निदेशक वरुण रंजन, आदिवासी कल्यााण आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की संयुक्त सचिव गरिमा सिंह और वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में पदस्थानपन हेतु प्रतिक्षारत सिद्धार्थ त्रिपाठी को झारखंड के राज्येपाल के आदेश से स्वासस्थ्रय व कल्यारण विभाग में प्रतिनियुक्त किया गया है।