Jharkhand : लातेहार में सुरक्षाबलों को उड़ाने की नक्सली साजिश विफल, बूढ़ा पहाड़ से सात सिलेंडर बम व दो टिफिन बम बरामद
झारखंड के लातेहार जिले के सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों द्वारा सुरक्षाबलों को उड़ाने की साजिश विफल कर दिया है। बारेसांढ़ पुलिस स्टेशन एरिया के बूढ़ा पहाड़ के लाटू जंगल में माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से छिपाकर रखे गयेसात सिलेंडर बम व दो टिफिन बम पुलिस ने बरामद किया है।
लातेहार। झारखंड के लातेहार जिले के सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों द्वारा सुरक्षाबलों को उड़ाने की साजिश विफल कर दिया है। बारेसांढ़ पुलिस स्टेशन एरिया के बूढ़ा पहाड़ के लाटू जंगल में माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से छिपाकर रखे गयेसात सिलेंडर बम व दो टिफिन बम पुलिस ने बरामद किया है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand : चतरा में नक्सली संगठन टीएसपीसी के दो सबजोनल कमांडर समेत पांच उग्रवादी अरेस्ट, आर्म्स व गोलियां बरामद
लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि बूढ़ा पहाड़ का इलाका माओवादियों से खाली करा लिया गया है। नक्सलियों द्वारा बूढ़ा पहाड़ के जंगल में आईईडी बम लगाया गया है। इसमें अधिकांश को सुरक्षाबलों ने बरामद कर नष्ट कर दिया है। बूढ़ा पहाड़ के इलाके में सीआरपीएफ 218 बटालियन, झारखंड जगुआर तथा जिला पुलिस के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। इसी क्रम में सिलेंडर बम व टिफिन बम बरामद किया गया। बरामद सभी बमों को पुलिस ने बम डिस्पोजल टीम की मदद से जंगल में सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया है।
एसपी ने ग्रामीणों से की अपील
एसपी अंजनी अंजन ने बूढ़ा पहाड़ से सटे गांव के लोगों से जंगल में नहीं जानेकी अपील की है। उन्होंने कहा कि बूढ़ा पहाड़ के जंगल में अभी भी कई जगह आईईडी बम लगाया गया होगा, जिसकी चपेट में आने से गांव के लोगों को नुकसान हो सकता है। उन्होंने बताया कि इलाके में सुरक्षाबलों का सघन सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।