Jharkhand : चतरा में नक्सली संगठन टीएसपीसी के दो सबजोनल कमांडर समेत पांच उग्रवादी अरेस्ट, आर्म्स व गोलियां बरामद
झारखंड के चतरा में पुलिस ने टंडवा व पिपरवार पुलिस स्टेशन एरिया में आगजनी व फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले टीएसपीसी के पांच उग्रवादियों को अरेस्ट किया है। उग्रवादियों के पास से कई आर्म्स जब्त किये गये हैं।
चतरा। झारखंड के चतरा में पुलिस ने टंडवा व पिपरवार पुलिस स्टेशन एरिया में आगजनी व फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले टीएसपीसी के पांच उग्रवादियों को अरेस्ट किया है। उग्रवादियों के पास से कई आर्म्स जब्त किये गये हैं।
यह भी पढ़ें:Bihar : उपेंद्र कुशवाहा की सीट पर डॉक्टर राजवर्धन आजाद बने MLC
01 AK-56, 01 SLR रायफल, 01 US मेड M1 रायफल, 01 .315 बोल्ट रायफल, 02 देशी कट्टा, 05 मैग्जीन, 275 राउंड जिंदा गोली, मोबाइल, नक्सली पर्चा व अन्य सामान बरामद ।
— Chatra Police (@ChatraPolice) October 14, 2023
गिरफ्तार दोनों सब ज़ोनल कमांडर के खिलाफ़ दर्जनों आपराधिक कांड हैं दर्ज ।@JharkhandPolice @DigHazaribagh @Lathkar_IPS pic.twitter.com/KiRlmoCxnX
पुलिस गिरफ्त में आये उग्रवादियों में टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर लातेहार जिले के बारियातु पुलिस स्टेशन एरिया के रहिया गांव निवासी प्रभात उर्फ विरासत उर्फ प्रेम कुमार गंझु, सलचनवा गांव के विशु गंझु उर्फ अशोक गंझु के अलावा सक्रिय सदस्य रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज पुलिस स्टेशन एरिया के धमधमिया मंगल बाजार के अरुण प्रजापति, जितेंद्र कुमार रजक व पिपरवार पुलिस स्टेशन एरिया के बरवाटोला निवासी नरेश कुमार भोक्ता शामिल हैं। यह जानकारी एसपी राकेश रंजन ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
चतरा एसपी ने कहा कि उग्रवादियों का दिन चला गया है। समय रहते सरेंडर कर सरकार की योजना सरेंडर पॉलिसी का लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि इन उग्रवादियों की गिरफ्तारी से कोयलांचल में टीएसपीसी को बड़ा झटका लगा है। कुछ छिटपुट उग्रवादी इधर-उधर भटक रहे हैं। उन्हें भी जल्द ही अरेस्ट कर लिया जायेगा। उनकी भलाई इसी में है कि वेजल्द से जल्द सरेंडर कर दें। सरकार की योजना का लाभ उठायें।
आर्म्स, गोली व उग्रवादी पर्चा के साथ धराये
चतरा के एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिदालु-सतपहरी पहाड़ के जंगल में टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के आठ-दस की संख्या में हथियारबंद उग्रवादी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से इकट्ठा हुए हैं। सूचना के आलोक में सिमरिया एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने जंगल में छापामारी अभियान चलाकर आर्म्स, गोली व उग्रवादी पर्चा के साथ पांच उग्रवादियों को अरेस्ट किया। उग्रवादियों के पास से एक एके 56 राइफल, एक सेमी ऑटोमेटिक एसएलआर राइफल, एक यूएस मेड एमआई राइफल, एक .315 बोल्ट राइफल, दो देसी कट्टा, 275 राउंड जिंदा गोली, 10 मोबाइल, 88 टीएसपीसी उग्रवादी का पर्चाव एक पिठु बैग जब्त किया गया।
कई मामलों में पुलिस को थी उग्रवादियों की तलाश
एसपी ने बताया कि 30 मई 2023 को टंडवा स्थित रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर लगी पोकलेन मशीन को जलाने व 23 सितंबर 2023 को पिपरवार पुलिस स्टेशन एरिया के पूर्णाडीह कोल प्रोजेक्ट के जामडीह में अगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था। इसमें ये उग्रवादी शामिल थे। उन्होंने ने बताया कि सबजोनल कमांडर अशोक पिपरवार एरिया में कोल बिजनसमैन व रेलवे कंट्रेक्टर के लिए भय व आतंक का पर्याय बना हुआ था। सबजोनल कमांडर प्रेम गंझु के खिलाफ विभिन्न पुलिस स्टेशन में 14, विशु गंझु के खिलाफ 11, सक्रिय सदस्य अरूण प्रजापति के खिलाफ दो, नरेश भोगता के खिलाफ दो व जितेंद्र के खिलाफ दो मामला दर्ज हैं।
छापेमारी टीम में सिमरिया एसडीपीओ के अलावा टंडवा थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार, सिमरिया थाना प्रभारी विवेक कुमार, पिपरवार थाना के एसआई रूपेश कुमार महतो, दिलीप कुमार बास्की, टंडवा थाना के एसआई अभिनव आनंद, रोहित यादव व जिला बल के जवान शामिल थे।