Jharkhand:झारखंड में नौ PS अफसरों को मिला प्रमोशन छह SP बने  DIG

झारखंड गवर्नमेंट ने एक जनवरी 2025 से  छह एसपी डीआइजी रैंक में प्रोमोशन दिया है।तीन डीआइजी को भी प्रमोट कर आइजी बनाया गया है। सेंट्रल डिपुचेशन पर तैनात तीन आइपीएस अफसरों को भी प्रोफार्मा प्रोमोशन दिया गया है।

Jharkhand:झारखंड में नौ PS अफसरों को मिला प्रमोशन छह SP बने  DIG
पुलिस महकमा में प्रमोशन व ट्रांसफर।
  • तीन डीआइजी बनें आइजी
  • संजीव कुमार बने हजारीबाग डीआईजी

रांची। झारखंड गवर्नमेंट ने एक जनवरी 2025 से  छह एसपी डीआइजी रैंक में प्रोमोशन दिया है।तीन डीआइजी को भी प्रमोट कर आइजी बनाया गया है। सेंट्रल डिपुचेशन पर तैनात तीन आइपीएस अफसरों को भी प्रोफार्मा प्रोमोशन दिया गया है। दुमका डीआईजी संजीव कुमार को हजारीबाग डीआईजी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:Dhanbad:पाथरडीह व हरिहरपुर में नये थानेदार की पोस्टिंग, पांच ओपी प्रभारी भी बदले

डीआईजी से आइजी रैंक में मिला प्रमोशन
2007 बैच के आइपीएस अफसर डीआइजी रांची अनूप बिरथरे, डीआइजी हजारीबाग सुनील भास्कर व डीआइजी जैप मयूर पटेल कन्हैया लाल को आईजी में प्रमोशन मिला है।अनूप बिरथरे डीआइजी रांची को आईजी एसटीएफ बनाया गया है। सुनील भास्कर डीआईजी हजारीबाग को आईजी पलामू की जिम्मेवारी मिली है।मयूर पटेल कन्हैयालाल, डीआईजी जैप को प्रमोट कर आईजी मानवाधिकार बनाया गया है। नरेंद्र कुमार सिंह को आईजी पलामू से हटाकर आईजी रेल की जिम्मेवारी दी गयी है।

डीआइजी रैंक में प्रमोशन पाये अफसर
2011 बैच के आइपीएस अफसर एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा, एसपी देवघर अजीत पीटर डुंगडुंग, एसपी स्पेशल ब्रांच चंदन कुमार झा, एसपी झारखंड जगुआर प्रियदर्शी आलोक, एसपी सीआइडी अनुरंजन किस्पोट्टा व कमांडेंट जैप-3 अंबर लकड़ा अब डीआईजी बन गये हैं। अंबर लकड़ा  जब 3 कमांडेंट गोविंदपुर को डीआईजी दुमका बनाया गया है। चंदन कुमार सिन्हा एसएसपी रांची के पद को डीआइजी में उत्क्रमित किया गया। वे रांची के एसएसपी बने रहेंगे। अजीत पीटर डुंगडुंग एसपी देवघरके पद को डीआइजी में उत्क्रमित किया गया है। वे एसपी देवघर बने रहेंगे।

चंदन कुमार झा एसपी स्पेशल ब्रांच से डीआईजी एसआइबी,अनुरंजन किस्पोट्टा  एसपी सीआईडी से डीआईजी स्पेशल ब्रांच व  प्रियदर्शी आलोक: एसपी एसटीएफ से डीआईजी रेल बनाये गये हैं। कार्तिक एस, डीआईजी स्पेशल ब्रांच से डीआईजी जैप भेजे गये हैं। धनबाद के एसएसपी हृदीप पी. जनार्दन को जैप 3 गोविंदपुर धनबाद के कमांडेंट का एडीशनल चार्ज दिया गया है।

किशोर कौशल समेत चार आईपीएस को मिला सिलेक्शन ग्रेड
पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के एसएसपी किशोर कौशल समेत झारखंड के चार आईपीएस अफसरों को सिलेक्शन ग्रेड मिला है।  किशोर कौशल के अलावा अंजनी कुमार झा, मोहम्मद अर्शी और आनंद प्रकाश  को सीनीयर सलेक्शनग्रेड मिला है।

तीन अफसरों को मिलेगी प्रोफार्मा प्रोमोशन
सेंट्रल गवर्नमेंट के कैबिनेट सचिवालय में निदेशक के रूप में कार्यरत राकेश बंसल को आइजी रैंक में प्रोफार्मा प्रोमोशन दिया गया है। एनआइए की एसपी जया राय व सीबीआइ की एसपी शिवानी तिवारी को डीआइजी रैंक में प्रोफार्मा प्रोमोशन मिला है।