Puneet Suicide Case:वाइफ और ससुराल वालों से परेशान रेस्टोरेंट संचालक ने किया सुसाइड

बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की तरह देश की राजधानी दिल्ली में  एक मामला सामने आया है। वाइ्फ और ससुराल के लोगों से परेशान रेस्टोरेंट संचालक पुनीत खुराना (40)ने मॉडल टाउन स्थित अपने घर में पंखे से लटककर जान दे दी है। 

Puneet Suicide Case:वाइफ और ससुराल वालों से परेशान रेस्टोरेंट संचालक ने किया सुसाइड
  • वाइफ की पांच शर्तें... रात में धमकी, पुनीत ने चुनी मौत
  • वाइफ से तंग आकर पुनीत ने घर पर कमरे में लगायी फांसी
  •  मामले का धमकी वाला ऑडियो भी हो रहा है वायरल 
नई दिल्ली। बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की तरह देश की राजधानी दिल्ली में  एक मामला सामने आया है। वाइ्फ और ससुराल के लोगों से परेशान रेस्टोरेंट संचालक पुनीत खुराना (40)ने मॉडल टाउन स्थित अपने घर में पंखे से लटककर जान दे दी है। 
दो साल से चल रहा था डाईवोर्स का केस
बताया जाता है कि वाइफ-हसबैंड दोनों मिलकर रेस्टोरेंट चलाते थे। पिछले कुछ वर्षों से दोनों के बीच डाईवोर्स को लेकर कोर्ट में केस चल रहा था। पुनीत के परिजनों ने वाइफ और उसके माता-पिता व बहन पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सुसाइड के लिए जिम्मेदार ठहराया है। 
सोशल मीडिया अकाउंट की पुलिस कर रही है जांच
सुसाइड से पहले वाइफ-हसबैंड के बीच हुई बातचीत की ऑडियो क्लिप परिजनों ने पुलिस को सौंपी है। इसी ऑडियो क्लिप में मृतक की ओर से सुबह सोशल मीडिया (यू-ट्यूब) चेक करने की बात कही गयी है। इसी आधार पर पुनित के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की जा रही है। पुलिस ने अभी सुसाइड नोट या वीडियो की मिलने की पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि मृतक के मोबाइल की जांच की जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कारोबार को लेकर भी विवाद चल रहा था।
अतुल सुभाष की तरह पुनित ने की सुसाइड
बंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष सुभाष मामले के बाद अब दिल्ली के मॉडल टाउन के कल्याण विहार में हुई इस घटना की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। पुलिस ने बताया कि 31 जनवरी शाम 4:18 बजे  सुसाइड के संबंध में सूचना प्राप्त हुई।पुनीत खुराना  बिस्तर पर अचेत अवस्था में पड़ा मिला, जिसके गले पर निशान पाए गए। पुलिस का कहना है कि मृतक के पिता त्रिलोक नाथ खुराना ने एक मोबाइल फोन दिखाया। मृतक के परिजनों ने मृतक की वाइफ और ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। मृतक का मोबाइल फोन और अन्य संबंधित सामान पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
पंखे से लटका मिला था पुनीत
परिजनों के अनुसार, रेस्टोरेंट के बाद पुनीत अपने दोस्तों से मिलने के बाद सोमवार रात घर लौटा। दोपहर तक जब वह अपने कमरे बाहर नहीं आया तो परिवार वालों ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो पुनीत पंखे से लटके हुए मिला। पुनीत ने कमरे में लगे पर्दे को फंदे के तौर पर इस्तेमाल किया। पुनीत की शादी डेरावल नगर (दिल्ली) में 2016 में हुई थी। दोनों के कोई संतान नहीं थी। पिछले लगभग चार साल से दोनों का डाईवोर्स केस कोर्ट में चल रहा था। 
मेंटली टॉर्चर करती थी वाइफ
पीड़ित की बहन रीना ने बताया कि अपनी वाइफ और उसके माता-पिता व बहन की ओर से किए जा रहे मेंटली टॉर्चर के कारण पुनीत ने सुसाइड की है। लगातार बोल रहे थे कि मर कर दिखा। इसी दबाव में उसने सुसाइड की। सहमति से तलाक के लिए हम सब तैयार थे। लेकिन, पुनीत की वाइफ व ससुराल वाले लगातार गुंडे भिजवाने और जेल भिजवाने की धमकी देती थी।
दो साल से अलग-अलग रहते थे वाइफ-हसबैंड
रीना ने बताया कि दोनों दो साल से अलग-अलग रह रहे थे। पुनीत के परिजनों ने बताया कि बीती रात लगभग तीन बजे उसकी वाइफ ने उसे धमकाया व गाली दी। दोनों के बीच हुई बातचीत की ऑडियो क्लिप पुलिस को भी सौंपी है। पुनीत के दोस्तों ने बताया कि कल रात पुनीत दो बजे तक उनके साथ था।  पुनीत ने उन्हें बताया कि उसकी वाइफ उसके माता-पिता को जेल भिजवाने की धमकी दे रही है। पैसे की मांग कर रही है। इसी को लेकर वह बहुत चिंतित है और दबाव में है। दोस्तों के मुताबिक, हमने पुनीत को कल ही पुलिस में कंपलेन दर्ज कराने को कहा था।
70 हजार रुपये हर माह देने की मांग
पुनीत के परिजनों का आरोप है कि दोनों के बीच पहले समझौता हुआ था, लेकिन उसकी वाइफ  ने पहले हुए समझौते को मानने से इनकार कर दिया। उसने अब लिखित में पांच नई शर्त रखी थीं। नई शर्तों के अनुसार, उसने हर महीने 70 हजार रुपये देने, उसके वकील की फीस का भुगतान करने और माफीनामा लिखने की मांग रखी थी। ये शर्तें उसने खुद वाट्सएप पर भेजी हैं।परिजनों ने यह भी बताया कि रात को पुनीत से बातचीत में उसकी वाइफ ने खूब गालियां दीं। बातचीत की यह ऑडियो रिकॉर्डिंग उसने खुद ही भेजी है।